किसी ग्रुप डायरेक्ट मैसेज को:
- स्पेस में बदले बिना ही उसे नाम दिया जा सकता है.
- स्पेस में बदला जा सकता है.
ग्रुप डायरेक्ट मैसेज को नाम देना
किसी ग्रुप डायरेक्ट मैसेज को आसानी से ढूंढने या उसे अपने हिसाब से बनाने के लिए, चैट को कोई नाम दें.
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat
पर क्लिक करें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat
- कोई ग्रुप डायरेक्ट मैसेज चुनें.
- सबसे ऊपर, चैट का नाम
इस चैट को नाम दें
पर क्लिक करें.
- चैट को कोई नाम दें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ग्रुप डायरेक्ट मैसेज को स्पेस में बदलना
आसानी से फ़ाइलें शेयर करने, टास्क असाइन करने, और अन्य लोगों से जुड़ने के लिए, किसी ग्रुप डायरेक्ट मैसेज को स्पेस में बदलें.
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat
पर क्लिक करें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat
- कोई ग्रुप डायरेक्ट मैसेज चुनें.
- सबसे ऊपर, चैट का नाम
इस चैट को स्पेस में बदलें
पर क्लिक करें.
- स्पेस का नाम डालें.
- हो गया पर क्लिक करें.