Google Chat के लिए, Bitbucket ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल शुरू करना

Chat में Bitbucket ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • Bitbucket में इवेंट होने पर मैसेज पाना.
  • पुल के अनुरोधों को देखने और उन्हें मंज़ूरी देने जैसी तेज़ कार्रवाइयां करना.
  • पुल के अनुरोधों पर की गई टिप्पणियां देखना और उनका जवाब देना.

शुरू करने से पहले जानें कि आपको क्या चाहिए

  • ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए, अपने Google Workspace एडमिन से अनुमति.
  • Chat में ऐप्लिकेशन जोड़ें. ऐप्लिकेशन ढूंढने और उन्हें Chat में जोड़ने का तरीका जानें.
  • Bitbucket Marketplace से Bitbucket वर्कस्पेस में Google Chat के लिए Bitbucket प्लगिन को इंस्टॉल करने के लिए, अपने Bitbucket एडमिन के अधिकारों का इस्तेमाल करें.
    • जब कोई एडमिन ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर लेता है, तो वर्कस्पेस का ऐक्सेस रखने वाले सभी उपयोगकर्ता, Google Chat के लिए Bitbucket जोड़ सकते हैं और उस वर्कस्पेस के साथ काम कर सकते हैं.

Chat में Bitbucket ऐप्लिकेशन सेट अप करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या अपना Gmail खाता खोलें.
  2. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • इस ऐप्लिकेशन में कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें.
    • कोई ऐसा स्पेस खोलें जिसमें यह ऐप्लिकेशन मौजूद हो.
  3. कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
    • कॉन्फ़िगरेशन की विंडो खुलती है.
  4. Bitbucket वर्कस्पेस का यूआरएल डालें.
    • उदाहरण के लिए यूआरएल: https://bitbucket.org/workspace-name/workspace/overview
  5. अगला चरण पर क्लिक करें.
    • अगर ज़रूरी प्लगिन पहले से इंस्टॉल है, तो छठे चरण पर जाएं.
    • इसके अलावा, प्लगिन को इंस्टॉल करने के लिए, पेज पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन चलाएं पर क्लिक करें.
  6. कनेक्ट करें इसके बाद ऐक्सेस कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
  7.  ऐप्लिकेशन को अपने Google और Bitbucket खातों का ऐक्सेस देने के लिए, सेटअप के दौरान दिया गया तरीका अपनाएं.
    • अगर यह अनुरोध सफल रहा, तो आपको एक मैसेज मिलेगा कि ऐप्लिकेशन अब आपके चुने गए Bitbucket खाते से कनेक्ट हो गया है.

डेटा स्टोर करने की जगह की जानकारी देने की सूचनाएं मैनेज करें

वर्कस्पेस बदलें

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या अपना Gmail खाता खोलें.
  2. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • इस ऐप्लिकेशन में कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें.
    • कोई ऐसा स्पेस खोलें जिसमें यह ऐप्लिकेशन मौजूद हो.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
    • इसके अलावा, /bitbucket_settings डालें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, बदलें पर क्लिक करें.
  5. कोई वर्कस्पेस चुनें.
  6. वर्कस्पेस बदलें पर क्लिक करें.

डेटा स्टोर करने की जगह की जानकारी के लिए सूचना जोड़ें

डेटा स्टोर करने की वे जगहें जोड़ें जिनके लिए आपको सूचनाएं चाहिए.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या अपना Gmail खाता खोलें.
  2. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • इस ऐप्लिकेशन में कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें.
    • कोई ऐसा स्पेस खोलें जिसमें यह ऐप्लिकेशन मौजूद हो.
  3. सेटिंग पर क्लिक करें.
    • इसके अलावा, /bitbucket_settings डालें.
  4. सबसे नीचे दाईं ओर, डेटा स्टोर करने की जगह जोड़ें पर क्लिक करें.
  5. सूची में से कोई डेटा स्टोर करने की जगह चुनें.
  6. चुनें पर क्लिक करें.
  7. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • वे बॉक्स चुनें जिनके लिए आपको सूचनाएं चाहिए.
    • सभी चुनें को चुनें.

ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या अपना Gmail खाता खोलें.
  2. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • इस ऐप्लिकेशन में कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें.
    • कोई ऐसा स्पेस खोलें जिसमें यह ऐप्लिकेशन मौजूद हो.
  3. /bitbucket_settings डालें.
  4. सेटिंग को अपडेट करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

Bitbucket ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करना

अहम जानकारी: अगर किसी स्पेस से ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल किया जाता है, तो उस स्पेस से Bitbucket वर्कस्पेस को हटा दिया जाता है. साथ ही, सेट अप की गई सभी सूचनाएं भी हट जाती हैं. हालांकि, आपकी लॉगिन की जानकारी बनी रहती है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या अपना Gmail खाता खोलें.
  2. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • इस ऐप्लिकेशन में कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें.
    • कोई ऐसा स्पेस खोलें जिसमें यह ऐप्लिकेशन मौजूद हो.
  3. सबसे ऊपर, डाउन ऐरो पर क्लिक करें.
  4. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • Chat के लिए: अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.
    • स्पेस के लिए: ऐप्लिकेशन और इंटिग्रेशन इसके बाद ज़्यादा इसके बाद स्पेस से हटाएं पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5936898204025827460
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false