स्टार का निशान लगाया गया मैसेज

Google Chat में अहम बातचीत को ट्रैक करने के लिए, मैसेज पर स्टार का निशान लगाया जा सकता है. स्टार के निशान वाले मैसेज ढूंढने के लिए, "स्टार के निशान वाले" शॉर्टकट पर जाएं.

मैसेज पर स्टार का निशान लगाना या स्टार का निशान हटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
  2. कोई बातचीत खोलें.
  3. जिस मैसेज पर स्टार का निशान लगाना है उस पर कर्सर घुमाएं.
  4. ज़्यादा इसके बाद स्टार का निशान लगाएं या स्टार का निशान हटाएं पर क्लिक करें.

स्टार के निशान वाले मैसेज ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
  2. बाईं ओर, “शॉर्टकट” में जाकर, स्टार के निशान वाला पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2865728714046555561
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false