Google Chat में अहम बातचीत को ट्रैक करने के लिए, मैसेज पर स्टार का निशान लगाया जा सकता है. स्टार के निशान वाले मैसेज ढूंढने के लिए, "स्टार के निशान वाले" शॉर्टकट पर जाएं.
मैसेज पर स्टार का निशान लगाना या स्टार का निशान हटाना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
- कोई बातचीत खोलें.
- जिस मैसेज पर स्टार का निशान लगाना है उस पर कर्सर घुमाएं.
- ज़्यादा
स्टार का निशान लगाएं या स्टार का निशान हटाएं पर क्लिक करें.
स्टार के निशान वाले मैसेज ढूंढना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat खोलें.
- बाईं ओर, “शॉर्टकट” में जाकर, स्टार के निशान वाला पर क्लिक करें.