Google Chat में सुझाव भेजना

Google Chat में जाकर, इन बातों के लिए सुझाव भेजे जा सकते हैं:

  • सुविधा का अनुरोध करने और सुझाव देने के लिए.
  • किसी ऐसी चीज़ की रिपोर्ट करने के लिए जो काम नहीं करती, जैसे कि गड़बड़ियां या प्रॉडक्ट से जुड़ी गड़बड़ियां.

आपकी टिप्पणियां, आपके अनुभव को बेहतर बनाने में हमारी मदद कर सकती हैं.

Google Chat में सुझाव देना

अहम जानकारी: जानकारी और स्क्रीनशॉट शेयर करें, ताकि हम आपका सुझाव समझ सकें. सुझाव, शिकायत या राय में जितनी ज़्यादा जानकारी शामिल होती है, हमारे लिए प्रॉडक्ट को बेहतर बनाना उतना आसान होता है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Google Chat ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू and then सुझाव भेजें पर टैप करें.
  3. अपनी समस्या या सुझाव के बारे में बताएं.
  4. ज़रूरी नहीं: चुनें कि आपको स्क्रीनशॉट शामिल करना है या नहीं. 
    • स्क्रीनशॉट के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने या छिपाने के लिए, स्क्रीनशॉट पर टैप करें.
    • अगर आपको स्क्रीनशॉट शामिल नहीं करना है, तो “स्क्रीनशॉट” के बगल में मौजूद सही के निशान पर टैप करें.
  5. ज़रूरी नहीं: चुनें कि आपको iOS सिस्टम लॉग शामिल करने हैं या नहीं.
  6. ज़्यादा जानकारी या अपडेट के लिए, हम आपको ईमेल भेजें, इस बात की पुष्टि करें.
  7. भेजें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
730316881576988652
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false