Google Chat में मौजूद मैसेज की शिकायत करना

Google Chat में मौजूद आपत्तिजनक मैसेज की शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा, ऐसे मैसेज की शिकायत भी की जा सकती है जो आपके संगठन के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हों. यह सुविधा सिर्फ़ इन वर्शन में उपलब्ध है:

  • Google Workspace for Education Standard
  • Google Workspace for Education Plus
  • Google Workspace Enterprise Plus

अहम जानकारी:

  • मैसेज की शिकायत तभी की जा सकती है, जब आपके एडमिन ने संगठन के लिए, चैट कॉन्टेंट की शिकायत करने की सुविधा चालू की हो.
  • आपका एडमिन यह तय करता है कि Chat में किस तरह के मैसेज की शिकायत की जा सकती है. अगर आपको किसी मैसेज की शिकायत करने का विकल्प नहीं दिखता है, तो मैसेज को एडमिन के पास समीक्षा के लिए नहीं भेजा जा सकता.
  • सिर्फ़ अपने संगठन में भेजे गए मैसेज की शिकायत की जा सकती है. बातचीत में चैट का इतिहास चालू होना चाहिए.

किसी खास मैसेज की शिकायत करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. कोई बातचीत खोलें.
  3. मैसेज पर कर्सर घुमाएं.
  4. मैसेज पर की जाने वाली कार्रवाइयों में से, ज़्यादा विकल्प इसके बाद शिकायत करें पर क्लिक करें.
  5. सुझाव, शिकायत या राय डालें.
  6. रिपोर्ट सबमिट करें पर क्लिक करें.
    • यह रिपोर्ट आपके एडमिन को समीक्षा के लिए भेजी जाती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15918240197595015175
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false
false