आपके पास Google Calendar पर मीटिंग शेड्यूल करने और मीटिंग का लिंक Google Chat में शेयर करने का विकल्प है.
जब मीटिंग शेयर की जाती है, तो मैसेज में इवेंट की जानकारी वाला एक कार्ड दिखता है. इसमें मीटिंग का टाइटल, तारीख, और समय शामिल होता है.
Calendar पर मीटिंग शेड्यूल और शेयर करना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
- Chat में, कोई मैसेज खोलें.
- जवाब देने वाले बॉक्स में, Google Workspace टूल Calendar का न्योता पर क्लिक करें.
- दाईं ओर, साइड पैनल में मीटिंग की जानकारी डालें.
- सेव करें और शेयर करें भेजें पर क्लिक करें.
ध्यान दें:
- अगर आपने मीटिंग के न्योते से किसी व्यक्ति को हटा दिया है, लेकिन वह आपके चैट में शामिल है, तो वह व्यक्ति इवेंट की जानकारी देख सकता है.
- Chat में वीडियो मीटिंग का लिंक भी शेयर किया जा सकता है. वीडियो मीटिंग बनाने का तरीका जानें.