अपने काम के घंटे और जगह की जानकारी सेट करना

अगर आप ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो काम के घंटे और उपलब्धता सेट कर सकते हैं. अगर आपको अपने काम के घंटे और जगह की जानकारी सेट करने का विकल्प नहीं दिख रहा है, तो हो सकता है कि एडमिन ने इसे आपके संगठन के लिए बंद कर दिया हो. मेरा एडमिन कौन है?

Android कंप्यूटरiPhone और iPad

काम करने की जगह की जानकारी जोड़ना

  1. Google Calendar ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. बनाएं जोड़ें इसके बाद काम करने की जगह पर टैप करें.
  3. तारीख की सीमा में बदलाव करने के लिए, उसमें मौजूद हर तारीख पर क्लिक करें.
  4. काम करने की जगह के लिए, इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • घर 
    • ऑफ़िस 
    • कोई दूसरी जगह जोड़ने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए बार में जगह का नाम टाइप करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

काम करने की जगह की जानकारी में बदलाव करना

अहम जानकारी: जब आपका कैलेंडर किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शेयर किया जाता है जिसके पास आपकी खाली/व्यस्त स्थिति देखने की अनुमति है, तो वह आपकी उपलब्धता और काम करने की जगह की जानकारी देख सकता है.

  1. Google Calendar ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. जिस जगह की जानकारी में बदलाव करना है उस पर टैप करें इसके बाद बदलाव करें Edit task पर टैप करें.
    • तारीख की सीमा में बदलाव करने के लिए, उसमें मौजूद हर तारीख पर क्लिक करें. 
  3. काम करने की मौजूदा जगह पर टैप करें और इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • घर
    • ऑफ़िस
    • कोई दूसरी जगह जोड़ने के लिए, सबसे ऊपर दिए गए बार में जगह का नाम टाइप करें. 
  4. सेव करें पर टैप करें.

दिखाएं कि आप छुट्टी पर हैं

जब आप 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' स्थिति सेट करते हैं, तो आपका कैलेंडर उस दौरान की सभी मीटिंग को अपने-आप अस्वीकार कर देता है.

  1. Google Calendar ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. सबसे नीचे दाईं ओर, बनाएं जोड़ें इसके बाद अभी मैं छुट्टी पर हूं पर टैप करें.
  3. वे तारीखें चुनें जब आप छुट्टी पर रहेंगे. इसमें समय भी चुना जा सकता है.
    •  दोहराए जाने वाले 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' इवेंट शेड्यूल करने के लिए, जो दिन और समय चुना जाता है उसके नीचे मौजूद दोहराया नहीं जाएगा विकल्प पर टैप करें इसके बाद कोई फ़्रीक्वेंसी चुनें.
  4. ज़रूरी नहीं: मीटिंग अस्वीकार किए जाने की सेटिंग और मैसेज में बदलाव करें.
  5. सेव करें पर टैप करें.

किसी दिन के कुछ समय के लिए, काम करने की जगह की जानकारी जोड़ना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Calendar ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. बनाएं जोड़ें इसके बाद काम करने की जगह पर टैप करें.
  3. पूरे दिन का विकल्प बंद करें.
  4. शुरू और खत्म होने का समय चुनने के लिए, हर तारीख पर टैप करें.
  5. ज़रूरी नहीं: अपने काम करने की जगह की जानकारी को दोहराएं.
    1. "दोहराया नहीं जाएगा" पर टैप करें.
    2. चुनें कि इवेंट को कितनी बार और कब तक दोहराना है.
  6. काम करने की जगह के लिए, इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • घर
    • ऑफ़िस
    • कोई दूसरी जगह जोड़ने के लिए, जोड़ें पर टैप करें, फिर अपनी जगह की जानकारी चुनें.
  7. सेव करें पर टैप करें.

सलाह:

  • किसी दिन के कुछ समय के लिए, काम करने की जगह की जानकारी जोड़ने के बाद, उस जानकारी को दबाकर किसी दूसरे दिन या समय के लिए सेट किया जा सकता है.
  • काम करने की जगह को, दोहराए जाने के लिए सेट किया जा सकता है. मौजूदा इवेंट को दोहराने का तरीका जानें.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
8498658351749461553
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false