Google कैलेंडर के साथ स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करना

Google Calendar के साथ स्क्रीन रीडर का इस्तेमाल करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • इवेंट बनाना और उन्हें ट्रैक करना
  • न्योते भेजना
  • न्योते स्वीकार या अस्वीकार करना

नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनें:

शुरू करने से पहले

Google Calendar को वेब ऐप्लिकेशन के तौर पर इस्तेमाल करना

हमारा सुझाव है कि आप अपने स्क्रीन रीडर को सेट अप करें, ताकि उसकी मदद से Google Calendar पर "वेबपेज" के बजाय, "वेब ऐप्लिकेशन" की तरह नेविगेट किया जा सके.

अगर Google Calendar को वेब ऐप्लिकेशन के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है, तो कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके Google Calendar पर आसानी से नेविगेट किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, इवेंट बनाने के लिए c बटन, कैलेंडर खोज को शुरू करने के लिए स्लैश बटन, और आज की तारीख पर जाने के लिए t बटन दबाया जा सकता है. नीचे, और शॉर्टकट के बारे में बताया गया है.

सुझाए गए ब्राउज़र और स्क्रीन रीडर

Google Calendar, Chrome के साथ-साथ इनका सुझाव देता है:

  • Windows पर NVDA या JAWS
  • ChromeOS पर ChromeVox
  • MacOS पर VoiceOver

शुरू करना

Google Calendar के लिए स्क्रीन रीडर सेट अप करना

Google Calendar को वेब ऐप्लिकेशन के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए, अपना स्क्रीन रीडर सेट अप करें.

  • JAWS: वर्चुअल कर्सर को बंद करने के लिए, JAWS + z दबाएं.
  • NVDA: फ़ोकस मोड पर स्विच करने के लिए, NVDA + Space दबाएं.
  • ChromeVox: पक्का करें कि स्टिकी मोड की सुविधा बंद हो. इसे बंद करने के लिए, खोज बटन को दो बार दबाएं.
  • VoiceOver: पक्का करें कि QuickNav बंद हो. इसके लिए, लेफ़्ट और राइट ऐरो को तब तक दबाकर रखें, जब तक VoiceOver यह न बोल दे कि “QuickNav बंद है”.

Google Calendar खोलना

  1. calendar.google.com पर जाएं.
  2. जब कहा जाए, तब अपने खाते को चुनें या उसमें साइन इन करें.
  3. अपना कैलेंडर खोलने के लिए, "सीधे मुख्य कॉन्टेंट पर जाएं" बटन का इस्तेमाल करें.
  4. कीबोर्ड शॉर्टकट की समीक्षा करने के लिए, "कीबोर्ड शॉर्टकट" बटन का इस्तेमाल करें.

Google Calendar के इंटरफ़ेस के बारे में जानें

Google Calendar में मुख्य तौर पर चार सेक्शन होते हैं:

  • बैनर एरिया: इसमें बटन और लिंक होते हैं. इनका इस्तेमाल करके:
    • मुख्य मेन्यू के दिखने की सेटिंग टॉगल की जा सकती है
    • इवेंट वाले सेक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है
    • खोज के लिए शब्द डाला जा सकता है
      • कीबोर्ड शॉर्टकट स्लैश का इस्तेमाल करें. बैनर एरिया पर वापस जाने के लिए, Escape दबाएं.
    • सहायता पाई जा सकती है
    • सेटिंग मेन्यू खोला जा सकता है
    • कैलेंडर का व्यू बदलने के लिए, मेन्यू खोला जा सकता है
    • दूसरे ऐप्लिकेशन खोले जा सकते हैं
    • किसी दूसरे सक्रिय खाते पर स्विच किया जा सकता है
  • इवेंट का सेक्शन: यह मुख्य सेक्शन है. यहां इवेंट को शेड्यूल, दिन, हफ़्ते, महीने या साल के व्यू में दिखाया जाता है. हमारा सुझाव है कि आप स्क्रीन रीडर के साथ शेड्यूल व्यू का इस्तेमाल करें. शेड्यूल व्यू को एजेंडा व्यू भी कहा जाता है.
    • कीबोर्ड शॉर्टकट a का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, अपने पसंदीदा व्यू के लिए, उससे जुड़े शॉर्टकट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
  • मुख्य मेन्यू एरिया: इस सेक्शन को बड़ा करने पर:
    • कोई इवेंट या टास्क बनाया जा सकता है. अभी मैं छुट्टी पर हूं स्टेटस सेट किया जा सकता है वगैरह
    • मुख्य इवेंट सेक्शन की बाईं ओर एक छोटा कैलेंडर दिखता है
    • मिलने के लिए लोगों को खोजा जा सकता है
      • कीबोर्ड शॉर्टकट Plus का इस्तेमाल किया जा सकता है.
    • मुख्य इवेंट सेक्शन में दूसरे कैलेंडर जोड़े जा सकते हैं
  • दाईं ओर मौजूद साइडबार: इस सेक्शन को बड़ा करके Keep, Tasks, और Contacts जैसे अन्य Google ऐप्लिकेशन को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. ये सब साइड पैनल में दिखते हैं.
    • Windows: Ctrl + Alt + फ़ुलस्टॉप दबाएं.
    • ChromeOS: Shift + Alt + फ़ुलस्टॉप दबाएं.
    • MacOS: ⌘ + Option + फ़ुलस्टॉप दबाएं.

Google Calendar में इस्तेमाल किए जाने वाले कीबोर्ड शॉर्टकट

कैलेंडर शॉर्टकट की मदद से, कैलेंडर में नेविगेट किया जा सकता है और टास्क पूरे किए जा सकते हैं.

कीबोर्ड शॉर्टकट की सूची दो तरीकों से देखी जा सकती है:

  • कीबोर्ड शॉर्टकट की सूची देखने के लिए:
    • Windows या ChromeOS पर, Ctrl + स्लैश दबाएं.
    • MacOS पर, ⌘ + स्लैश दबाएं.
  • Tab बटन और बटन का इस्तेमाल करें: Tab की मदद से, पेज के सबसे ऊपर "सीधे मुख्य कॉन्टेंट पर जाएं" बटन का इस्तेमाल करके "कीबोर्ड शॉर्टकट" बटन पर जाएं. इसके बाद, Enter दबाएं.

Google Calendar में आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले शॉर्टकट

कार्रवाई शॉर्टकट
नया इवेंट बनाएं c
इवेंट में बदलाव करें e
आज के व्यू पर स्विच करें t
कोई इवेंट मिटाएं

Windows और ChromeOS: Delete या Backspace

MacOS: Delete
दिन का व्यू 1 या d
सप्ताह व्यू 2 या w
महीना व्यू 3 या m
मन मुताबिक व्यू 4 या x
शेड्यूल व्यू 5 या a
साल का व्यू 6 या y
कोई इवेंट सेव करें

Windows और ChromeOS: Ctrl + s या Ctrl + Enter

MacOS: ⌘ + s या ⌘ + Enter

Google Calendar में, स्क्रीन रीडर की मदद से सामान्य टास्क पूरे करना

इवेंट वाले सेक्शन पर जाना

शेड्यूल व्यू में कैलेंडर का इस्तेमाल करना

हमारा सुझाव है कि आप शेड्यूल व्यू का इस्तेमाल करें. शेड्यूल व्यू में:

कार्रवाई शॉर्टकट
एक से दूसरे दिन पर जाने के लिए

लेफ़्ट या राइट ऐरो

एक दिन में होने वाले इवेंट की संख्या से व्यू पर असर पड़ता है. व्यू में, एक या उससे ज़्यादा दिन के इवेंट शामिल हो सकते हैं.

किसी दिन के लिए शेड्यूल किए गए एक से दूसरे इवेंट पर जाने के लिए

अप या डाउन ऐरो

एक दिन में होने वाले इवेंट की संख्या से व्यू पर असर पड़ता है. व्यू में, एक या उससे ज़्यादा दिन के इवेंट शामिल हो सकते हैं.

अगले दिन के व्यू पर स्विच करने के लिए n
पिछले दिन के व्यू पर स्विच करें p

दिन के व्यू में कैलेंडर का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: 'अन्य व्यू' में, किसी दिन पर Enter दबाकर, उस दिन के व्यू पर स्विच किया जा सकता है.

कार्रवाई शॉर्टकट
दिन के व्यू में, इवेंट को दो सेक्शन में बांटा जाता है: पूरे दिन के इवेंट और एक बार होने वाले इवेंट.

पूरे दिन के इवेंट या एक बार होने वाले इवेंट के सेक्शन में, एक से दूसरे इवेंट पर जाने के लिए, अप या डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें.

मौजूदा दिन का कोई इवेंट न होने पर, यह शॉर्टकट काम नहीं करेगा.

पूरे दिन के इवेंट या एक बार होने वाले इवेंट के सेक्शन में एक से दूसरे इवेंट पर जाने के लिए

Tab

मौजूदा दिन का कोई इवेंट न होने पर, यह शॉर्टकट काम नहीं करेगा.

अगला दिन n
पिछला दिन p

हफ़्ते के व्यू में कैलेंडर का इस्तेमाल करना

कार्रवाई शॉर्टकट
हफ़्ते के व्यू में, इवेंट को दो सेक्शन में बांटा जाता है: पूरे दिन के इवेंट और एक बार होने वाले इवेंट. पूरे दिन के इवेंट या एक बार होने वाले इवेंट के सेक्शन में, एक से दूसरे इवेंट पर जाने के लिए, अप या डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें.
एक से दूसरे दिन पर जाने के लिए लेफ़्ट या राइट ऐरो
पूरे दिन के इवेंट या एक बार होने वाले इवेंट के सेक्शन में एक से दूसरे इवेंट पर जाने के लिए Tab
अगले हफ़्ते के व्यू पर स्क्रोल करने के लिए

n

फ़ोकस को नए हफ़्ते की शुरुआत में ले जाने के लिए, w दबाएं.

पिछले हफ़्ते के व्यू पर स्क्रोल करने के लिए

p

फ़ोकस को नए हफ़्ते की शुरुआत में ले जाने के लिए, w दबाएं.

महीने के व्यू में कैलेंडर का इस्तेमाल करना

कार्रवाई शॉर्टकट
एक से दूसरे हफ़्ते पर जाने के लिए अप या डाउन ऐरो
एक से दूसरे दिन पर जाने के लिए लेफ़्ट या राइट ऐरो
महीने में एक से दूसरे इवेंट पर जाने के लिए

Tab

हो सकता है कि स्क्रीन पर, एक से ज़्यादा इवेंट न दिखें. सभी इवेंट को देखने के लिए, 'ज़्यादा' बटन पर जाएं. इसके बाद, Enter या Space दबाएं.

अगले महीने के व्यू पर स्क्रोल करने के लिए

n

फ़ोकस को नए महीने की शुरुआत में ले जाने के लिए, m दबाएं.

पिछले महीने के व्यू पर स्क्रोल करने के लिए

p

फ़ोकस को नए महीने की शुरुआत में ले जाने के लिए, m दबाएं.

साल के व्यू में कैलेंडर का इस्तेमाल करना

कार्रवाई शॉर्टकट
पिछले या अगले हफ़्ते में एक ही दिन के बीच स्विच करने के लिए अप या डाउन ऐरो
एक से दूसरे दिन पर जाने के लिए लेफ़्ट या राइट ऐरो
दिन भर के इवेंट की, टैब करने लायक सूची के साथ एक डायलॉग खोलने के लिए Enter
महीने के व्यू पर स्विच करने के लिए Space
अगले साल के व्यू पर स्क्रोल करने के लिए

n

फ़ोकस को नए साल की शुरुआत में ले जाने के लिए, y दबाएं.

पिछले साल के व्यू पर स्क्रोल करने के लिए

p

फ़ोकस को नए साल की शुरुआत में ले जाने के लिए, y दबाएं.

किसी खास दिन के इवेंट देखना

किसी खास दिन के इवेंट देखने के लिए, “तारीख पर जाएं” शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:

  1. “तारीख पर जाएं” डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए, g दबाएं.
  2. अपनी पसंद की तारीख डालें. उदाहरण के लिए, 05/06/2021.
  3. Enter दबाएं.

अहम जानकारी:

  • अगर आप आज की तारीख का इस्तेमाल करते हैं, तो “तारीख पर जाएं” के लिए g शॉर्टकट ठीक वैसे ही काम करता है जैसे “आज पर जाएं” के लिए t शॉर्टकट करता है.
  • हफ़्ते, महीने, और साल के व्यू में, समय सीमा की शुरुआत जिसमें नई तारीख शामिल होती है, व्यू में स्क्रोल हो जाती है. हालांकि, फ़ोकस नहीं बदलता. फ़ोकस को उस नई तारीख पर ले जाने के लिए, शेड्यूल व्यू के लिए a. इसके अलावा, दिन के व्यू के लिए, d दबाया जा सकता है.

कैलेंडर के छोटे व्यू का इस्तेमाल करना

मुख्य मेन्यू एरिया में एक छोटा कैलेंडर होता है. मौजूदा व्यू में तारीखें बदलने या महीने के सभी दिन देखने के लिए, इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

छोटा कैलेंडर खोजना
  • मुख्य मेन्यू एरिया में, “लोगों को खोजें” के लिए प्लस दबाएं.
  • महीने की टेबल पर फ़ोकस करने के लिए, Shift + Tab दबाएं.

अहम जानकारी: अगर आपको छोटा कैलेंडर नहीं दिख रहा है, तो हो सकता है कि मुख्य मेन्यू एरिया छोटा हो गया हो. "मुख्य मेन्यू" बटन को बड़ा करने के लिए, बैनर एरिया की शुरुआत में जाएं और Enter दबाएं.

छोटे कैलेंडर का इस्तेमाल करना
  • अपनी पसंद की तारीख चुनने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करें. अपनी पसंद की तारीख मिलने पर, Enter दबाएं. इससे कैलेंडर का मुख्य व्यू अपडेट हो जाता है और आपने जो तारीख चुनी है उसी तारीख के इवेंट दिखने लगते हैं.
  • कैलेंडर के मुख्य सेक्शन में वापस जाने के लिए, a बटन दबाएं. इससे आप एजेंडा व्यू पर वापस आ जाएंगे और नई तारीख पर फ़ोकस कर पाएंगे.

इवेंट बनाना और मैनेज करना

कोई इवेंट बनाना

  1. इवेंट बनाने के तीन तरीके हैं:
    • c बटन दबाएं. सामान्य इवेंट बनाने के लिए, एक पेज खुलेगा.
    • Shift + c दबाएं. एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा. चुनें कि किस तरह का इवेंट बनाना है. आपके पास एक सामान्य इवेंट, 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' इवेंट, कोई टास्क या रिमाइंडर बनाने का विकल्प होता है.
    • मुख्य मेन्यू एरिया में दिए गए “बनाएं” मेन्यू बटन का इस्तेमाल करें. आपके पास “इवेंट”, “फ़ोकस टाइम”, “अभी मैं छुट्टी पर हूं”, “टास्क” या “अपॉइंटमेंट का शेड्यूल” चुनने का विकल्प होता है.
  2. शुरुआती फ़ोकस, इवेंट के टाइटल वाले कॉलम पर होता है.
  3. आप जब तक "तारीख और समय के फ़ील्ड" पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, तारीख और समय की जानकारी डालें.
  4. ज़रूरी नहीं: अगर मेहमानों को इवेंट में शामिल होने का न्योता देना है, तो जब तक आप “मेहमान” फ़ील्ड पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, मेहमान का ईमेल पता डालें.
    • नाम या ईमेल पता डालने पर, आपको एक सुझाव मिलेगा. अगर उसी व्यक्ति को न्योता भेजना है, तो Enter दबाएं.
    • इस फ़ील्ड में, अन्य नामों के सुझाव भी दिए जाते हैं. नाम सुनने के लिए, डाउन ऐरो को दबाएं. जिस व्यक्ति को न्योता भेजना है उसका नाम सुनाई देने पर, Enter दबाएं.
    • अगर उस व्यक्ति के नाम का सुझाव नहीं दिया जाता, तो उसका नाम डालना जारी रखें. ऐसा करने से, सुझाव वाली सूची में उसका नाम जुड़ जाता है.
  5. ज़रूरी नहीं: इन फ़ील्ड को भी भरें:
    • कमरे या मीटिंग की जानकारी
    • सूचनाएं
    • अटैचमेंट
    • मीटिंग का ब्यौरा
  6. किसी इवेंट को सेव करने के कई तरीके हैं:
    • ChromeOS या Windows पर: Ctrl + s या Ctrl + Enter दबाएं.
    • MacOS पर: ⌘ + s या ⌘ + Enter दबाएं.
    • किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में, जब तक आप "सेव करें" बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, Enter दबाएं.
  7. इवेंट खारिज करने के लिए, Escape दबाएं.

बार-बार होने वाला इवेंट बनाना

  1. कोई इवेंट खोलें या नया इवेंट बनाएं:
    • कैलेंडर व्यू में किसी इवेंट पर जाएं. इवेंट की जानकारी देखने के लिए, e दबाएं.
    • कोई नया इवेंट बनाने के लिए, c दबाएं.
  2. जब तक आप “दोहराया नहीं जाता है” ड्रॉप-डाउन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, Enter या Space दबाएं. इसके बाद, ड्रॉप-डाउन खुल जाएगा.
  3. कोई विकल्प चुनें:
    • इवेंट कब और कितनी बार दोहराया जाए, यह चुनने के लिए, दोहराने के विकल्पों की सूची देखें. इसके लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करें. जब आपको अपने इवेंट को दोहराने के लिए सही विकल्प सुनाई दे, तो Enter या Space दबाएं.
    • इवेंट के दोहराए जाने की फ़्रीक्वेंसी सेट करने के लिए:
      1. ऐरो को 'कस्टम' विकल्प पर ले जाएं. इसके बाद, Enter या Space दबाएं. इवेंट के दोहराए जाने की संख्या डालें.
      2. “दोहराने की अवधि” बटन पर जाने के लिए, Tab दबाएं. एक से दूसरे दिन पर जाने के लिए, Tab दबाएं. किसी दिन को चुनने के लिए, Space दबाएं.
      3. ज़रूरी नहीं: इवेंट के शुरू और खत्म होने की तारीख चुनी जा सकती है. सूची देखने और उसमें से कोई विकल्प चुनने के लिए, Tab दबाएं.
      4. बार-बार होने वाले इवेंट की जानकारी सेव करने के लिए, Tab को दबाते हुए "हो गया" बटन पर जाएं. इसके बाद, Enter या Space दबाएं.

किसी इवेंट की समीक्षा करना

  1. कैलेंडर व्यू में किसी इवेंट पर जाएं.
  2. Enter दबाएं.
  3. फ़ोकस को बदले बिना किसी इवेंट फ़ील्ड की समीक्षा करने के लिए:
    • Windows: Alt + {नंबर} दबाएं
    • ChromeOS: Alt + Shift + {नंबर} दबाएं
    • MacOS: प्रेस विकल्प + {नंबर}
    • {नंबर} इवेंट फ़ील्ड चुनता है:
      • 1 टाइटल
      • 2 तारीख और समय
      • 3 मेहमान
      • 4 कमरे और जगह
      • 5 ब्यौरा
      • 6 अटैचमेंट
      • 7 सूचनाएं
  4. बदले जा सकने वाले फ़ील्ड से इंटरैक्ट करने के लिए, Tab दबाएं.
    • ध्यान दें: Tab का इस्तेमाल करके, पूरी जानकारी ऐक्सेस नहीं की जा सकती. हो सकता है कि कुछ जानकारी सुनने के लिए, आपको स्क्रीन रीडर के निर्देशों का इस्तेमाल करना पड़े. स्क्रीन रीडर के निर्देशों का इस्तेमाल करने के लिए:
      • JAWS: वर्चुअल कर्सर चालू करो.
      • NVDA: ब्राउज़ मोड चालू करें.
      • ChromeVox: स्टिकी मोड चालू करें.
      • VoiceOver: QuickNav चालू करें.
  5. इवेंट की जानकारी देखने के बाद, Escape दबाएं.

किसी इवेंट में मेहमानों को जोड़ना और हटाना

  1. कोई इवेंट खोलें या नया इवेंट बनाएं:
    • कैलेंडर व्यू में किसी इवेंट पर जाएं. इवेंट की जानकारी में बदलाव करने के लिए, e दबाएं.
    • कोई नया इवेंट बनाने के लिए, c दबाएं.
  2. अगर मेहमानों को इवेंट में शामिल होने का न्योता देना है, तो जब तक आप “मेहमान” फ़ील्ड पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, मेहमान का ईमेल पता डालें.
    • नाम या ईमेल पता डालने पर, आपको एक सुझाव मिलेगा. अगर उसी व्यक्ति को न्योता भेजना है, तो Enter दबाएं.
    • इस फ़ील्ड में, अन्य नामों के सुझाव भी दिए जाते हैं. नाम सुनने के लिए, डाउन ऐरो को दबाएं. जिस व्यक्ति को न्योता भेजना है उसका नाम सुनाई देने पर, Enter दबाएं.
    • अगर उस व्यक्ति के नाम का सुझाव नहीं दिया जाता, तो उसका नाम डालना जारी रखें. ऐसा करने से, सुझाव वाली सूची में उसका नाम जुड़ जाता है.
  3. ज़रूरी नहीं: किसी मेहमान को 'ज़रूरी नहीं' के तौर पर मार्क किया जा सकता है.
    1. किसी मेहमान को 'ज़रूरी नहीं' के तौर पर मार्क करने के लिए, जब तक आप न्योता दिए गए मेहमानों की सूची पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें.
    2. जिस मेहमान को 'ज़रूरी नहीं' के तौर पर मार्क करना है उसके नाम पर जाने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.
    3. “ज़रूरी नहीं के तौर पर मार्क करें” बटन पर जाने के लिए, Tab दबाएं. इसके बाद, Enter या Space दबाएं.
  4. ज़रूरी नहीं: आपके पास किसी मेहमान को हटाने का विकल्प भी है.
    1. किसी मेहमान को हटाने के लिए, न्योता भेजे गए मेहमानों की सूची पर जाएं. इसके लिए, Tab दबाएं.
    2. जिस मेहमान को हटाना है उसके नाम पर जाने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.
    3. जब तक आप “हटाएं” बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, Enter दबाएं.
  5. इवेंट सेव करें.

किसी इवेंट के लिए कमरे जोड़ना और हटाना

अगर ऑफ़िस या स्कूल वाले Google खाते का इस्तेमाल किया जाता है, तो इवेंट के लिए कमरे जोड़े और हटाए जा सकते हैं.

  1. कोई इवेंट खोलें या नया इवेंट बनाएं:
    • कैलेंडर व्यू में किसी इवेंट पर जाएं. इवेंट की जानकारी में बदलाव करने के लिए, e दबाएं.
    • कोई नया इवेंट बनाने के लिए, c दबाएं.
  2. जब तक आप “मेहमान” टैब पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. 'कमरे' फ़ील्ड पर जाने के लिए, राइट ऐरो का इस्तेमाल करें.
  3. जब तक आप “कमरों की सूची” पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें.
  4. सूची में एक से दूसरे कमरे पर जाने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  5. कमरा चुनने के लिए, Enter दबाएं.
  6. इवेंट सेव करें.

सुझाए गए समय का इस्तेमाल करना

मेहमानों को जोड़ने के बाद, सभी लोगों की उपलब्धता के आधार पर, Google Calendar समय का सुझाव देता है. समय के सुझाव देखने और चुनने के लिए:

  1. कोई इवेंट खोलें या नया इवेंट बनाएं:
    • कैलेंडर व्यू में किसी इवेंट पर जाएं. इवेंट की जानकारी में बदलाव करने के लिए, e दबाएं.
    • कोई नया इवेंट बनाने के लिए, c दबाएं.
  2. जब तक आप “मेहमान” फ़ील्ड पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, Enter दबाएं. इवेंट में मेहमानों को जोड़ें.
  3. जब तक आप “सुझाए गए समय” मेन्यू पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें.
  4. मेन्यू खोलने के लिए, Enter या डाउन ऐरो दबाएं.
  5. समय के विकल्प देखने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.
  6. अपनी पसंद का समय चुनने के बाद, Enter दबाएं. सुझाए गए समय में से चुने गए विकल्प को मीटिंग की तारीख और समय के तौर पर सेट कर दिया जाएगा.
  7. इवेंट सेव करें.

“उपलब्ध समय देखें” का इस्तेमाल करना

  1. कोई इवेंट खोलें या नया इवेंट बनाएं:
    • कैलेंडर व्यू में किसी इवेंट पर जाएं. इवेंट की जानकारी देखने के लिए, e दबाएं.
    • कोई नया इवेंट बनाने के लिए, c दबाएं.
  2. जब तक आप “मेहमान” फ़ील्ड पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, Enter दबाएं. इवेंट में मेहमान को जोड़ें.
  3. “इवेंट की जानकारी” टैब पर पहुंचने के लिए, Tab दबाएं. “उपलब्ध समय देखें” टैब पर जाने के लिए, राइट ऐरो का इस्तेमाल करें.
  4. कैलेंडर पैनल में जाने के लिए, Tab दबाएं.
  5. समय के विकल्प देखने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.
  6. अपनी पसंद का समय चुनने के बाद, Enter दबाएं. सुझाए गए समय में से चुने गए विकल्प को मीटिंग की तारीख और समय के तौर पर सेट कर दिया जाएगा.
  7. इवेंट सेव करें.

किसी दूसरे व्यक्ति का कैलेंडर देखना

किसी दूसरे व्यक्ति के कैलेंडर को कुछ समय के लिए, अपने कैलेंडर व्यू में जोड़ा जा सकता है.

  1. इसके लिए, Plus बटन दबाएं.
  2. उस व्यक्ति का ईमेल पता डालें.
  3. Enter दबाएं.
  4. उस व्यक्ति के कैलेंडर को आपके कैलेंडर व्यू में जोड़ दिया जाता है.

अहम जानकारी:

  • उस व्यक्ति के कैलेंडर को अपने मुख्य कैलेंडर सेक्शन से हटाने के लिए, पेज को रीफ़्रेश करें.
  • आपके इवेंट बनाने पर, Google Calendar उस व्यक्ति के कैलेंडर को आपके कैलेंडर के मुख्य सेक्शन से अपने-आप हटा देता है.

कोई इवेंट मिटाना

अहम जानकारी: किसी इवेंट को मिटाने पर, वह सभी मेहमानों के लिए रद्द हो जाता है. अगर सिर्फ़ अपने कैलेंडर से इवेंट को हटाया जाता है, तो दूसरे मेहमानों के लिए वह इवेंट रद्द नहीं होता. किसी इवेंट को मिटाने के लिए:

  1. किसी इवेंट पर जाएं.
  2. इवेंट को मिटाने के कई तरीके हैं.
    • Backspace दबाएं.
    • Delete दबाएं.
    • इवेंट वाला डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए, Enter दबाएं. “मिटाएं” बटन पर जाने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करें. इसके बाद, Enter दबाएं.
    • 'इवेंट में बदलाव करें' पेज से मिटाएं:
      1. इवेंट में बदलाव करने के लिए, e दबाएं.
      2. जब तक आप “ज़्यादा विकल्प” बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, Enter दबाएं.
      3. "Delete" बटन पर जाने के लिए, डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें. इसके बाद, Enter दबाएं.
  3. ज़रूरी नहीं: अगर कोई इवेंट बार-बार दोहराया जाता है, तो उस सीरीज़ के एक इवेंट या सभी इवेंट को हटाने का तरीका अपनाएं.

बार-बार दोहराए जाने वाले इवेंट की सीरीज़ से एक या सभी इवेंट हटाना

अगर कोई इवेंट, बार-बार दोहराए जाने वाले इवेंट की सीरीज़ का हिस्सा है, तो आपको एक डायलॉग बॉक्स दिखेगा. इसमें पूछा जाएगा कि इस सीरीज़ के सिर्फ़ एक इवेंट को हटाना है या सभी इवेंट को. सिर्फ़ एक इवेंट या बार-बार होने वाले सभी इवेंट को हटाने का विकल्प चुनने के लिए:

  1. अप या डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें और चुनें कि आपको इनमें से क्या मिटाना है:
    • यह इवेंट
    • यह और इसके बाद के इवेंट
    • सभी इवेंट
  2. ज़रूरी नहीं: अगर मीटिंग में शामिल होने का न्योता अन्य मेहमानों को भेज दिया गया है, तो उन्हें मीटिंग रद्द होने की सूचना मैसेज करके दी जा सकती है. अपना मैसेज डालने के बाद, Tab दबाएं.
  3. जब तक आप “ठीक है” बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, Enter दबाएं.

किसी इवेंट को वापस लाना

अगर किसी इवेंट को गलती से मिटा दिया गया है, तो यह 30 दिन तक ट्रैश में मौजूद रहेगा. इस दौरान, इवेंट को वापस लाया जा सकता है. इवेंट को वापस लाने के लिए:

  1. कीबोर्ड शॉर्टकट स्लैश का इस्तेमाल करके, बैनर एरिया पर जाएं.
  2. Escape दबाएं.
  3. जब तक आप "सेटिंग" मेन्यू बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दो बार दबाएं.
  4. सेटिंग मेन्यू खोलने के लिए, Enter या डाउन ऐरो दबाएं.
  5. "ट्रैश" बटन पर पहुंचने के लिए, डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें.
  6. Enter दबाएं.
  7. जब तक आप “{इवेंट का नाम} को वापस लाएं” लेबल वाले बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. ऐसा तब तक करें जब तक {इवेंट का नाम} उस इवेंट से न मिले जिसे आपको वापस लाना है.
  8. Space या Enter दबाएं.
  9. कैलेंडर पर वापस जाने के लिए, ब्राउज़र पर 'वापस जाएं' शॉर्टकट दबाएं.

कोई इवेंट खोजना

खोजने के आसान तरीके का इस्तेमाल करना

  1. स्लैश बटन दबाएं.
  2. खोज के लिए शब्द डालें.
    • अगर आपने संपर्क का नाम डाला है, तो उस संपर्क से मेल खाते संपर्क के नाम पर पहुंचने तक डाउन ऐरो दबाएं.
  3. Enter दबाएं.
    • अगर आप एक से ज़्यादा शब्दों और लोगों को खोजते हैं, तो आपको वे सभी इवेंट मिलेंगे जो खोज के लिए डाले गए शब्दों से मेल खाते हों.

अगर कोई भी इवेंट आपकी खोज से मेल खाता है, तो शेड्यूल व्यू में उस इवेंट पर फ़ोकस होता है जो 'आज की तारीख' से सबसे ज़्यादा पास हो. अगर इससे मिलते-जुलते एक से ज़्यादा नतीजे दिखते हैं, तो आप शेड्यूल व्यू की तरह नेविगेट कर सकते हैं:

  • अपनी खोज से मिलता हुआ ऐसा इवेंट देखने के लिए जो पहले हो चुका है, लेफ़्ट ऐरो दबाएं.
  • आगे होने वाले मिलते-जुलते इवेंट पर जाने के लिए, राइट ऐरो दबाएं.
  • पहले के मिलते-जुलते इवेंट पर जाने के लिए, अप ऐरो दबाएं.
  • आगे के मिलते-जुलते इवेंट पर जाने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
  • किसी इवेंट की समीक्षा करने के लिए, इवेंट पर Enter दबाएं. नतीजों वाले व्यू पर वापस जाने के लिए, Escape दबाएं.
  • पिछले कैलेंडर व्यू पर वापस जाने के लिए, Escape दबाएं.

बेहतर खोज विकल्प का इस्तेमाल करना

  1. स्लैश बटन दबाएं.
  2. "खोज के विकल्प" बटन पर टैप करें.
  3. खोज के विकल्पों वाला कोई फ़ॉर्म खोलने के लिए, Enter दबाएं.
  4. कोई विकल्प चुनने के लिए, Tab को तब तक दबाकर रखें, जब तक आपकी पसंद का विकल्प न मिल जाए:
    • किन कैलेंडर में खोजना है?
      • डिफ़ॉल्ट सेटिंग “सभी चालू है” होती है. अन्य विकल्पों के लिए, डाउन ऐरो दबाएं.
    • इवेंट में कौनसे कीवर्ड होने चाहिए?
    • मीटिंग में कौन शामिल है?
    • इवेंट कहां है?
    • इवेंट में कौनसे कीवर्ड नहीं होने चाहिए?
    • इवेंट के शुरू और खत्म होने की तारीख क्या है?
  5. खोजने के लिए, Enter दबाएं.
  6. नतीजों पर जाने के लिए, ऊपर बताए गए आसान खोज का इस्तेमाल करें वाले तीर के निशान वाले बटन का इस्तेमाल करें.

इवेंट के न्योतों का जवाब देना

इवेंट वाले व्यू में

  1. किसी इवेंट पर जाएं.
  2. संदर्भ मेन्यू खोलें.
    • ChromeOS: Shift + F10 दबाएं या ChromeVox चालू होने पर Search + m दबाएं.
    • Windows: Shift + f10 दबाएं या मेन्यू बटन दबाएं.
    • वॉइसओवर के लिए MacOS: VO + Shift + m दबाएं.
  3. जवाब देने का विकल्प चुनने के लिए, नीचे दिए गए शॉर्टकट बटन को दबाएं या अपनी पसंद के आइटम के लिए ऐरो दबाएं. इसके बाद, Enter दबाएं.
जवाब शॉर्टकट
हां y
हां, मीटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले कमरे से r
हां, वर्चुअल तौर पर v
नहीं n
शायद m

इवेंट के डायलॉग बॉक्स से

  1. पहले से मौजूद किसी इवेंट पर जाने के लिए, ऐरो बटन या Tab का इस्तेमाल करें. इवेंट पर पहुंचने के बाद, Enter दबाएं.
  2. “जा रहे हैं?” पर जाएं
  3. “हां", "नहीं" या "शायद” बटन पर जाने के लिए, Tab दबाएं. जवाब का विकल्प चुनने के लिए, Enter दबाएं.
  4. ज़रूरी नहीं: अगर इवेंट बार-बार होता है, तो इनमें से कोई विकल्प चुनें. इसके बाद, Enter दबाएं:
    • यह इवेंट
    • यह और इसके बाद के इवेंट
    • सभी इवेंट

इवेंट पेज से

  1. पहले से मौजूद किसी इवेंट पर जाने के लिए, ऐरो बटन या Tab का इस्तेमाल करें.
  2. इवेंट पर पहुंचने के बाद, e दबाएं.
  3. जब तक आप “जा रहे हैं?” मेन्यू पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. साथ ही, अप या डाउन ऐरो का इस्तेमाल करके “हां", "नहीं" या "शायद” बटन पर जाएं.
  4. जवाब का विकल्प चुनने के लिए, Enter दबाएं.
  5. इवेंट सेव करें.

ईमेल से

  1. अपने ईमेल में, न्योते का ईमेल खोलें.
  2. जब तक आप “जा रहे हैं?” मेन्यू पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. साथ ही, ऐरो बटन या Tab का इस्तेमाल करके “हां", "नहीं" या "शायद” बटन पर जाएं.
  3. जवाब का विकल्प चुनने के लिए, Enter दबाएं.

कैलेंडर इवेंट से वीडियो मीटिंग में शामिल होना

  1. किसी इवेंट पर जाएं.
  2. मीटिंग में शामिल होने के दो तरीके हैं:
    • पहला विकल्प: संदर्भ मेन्यू का इस्तेमाल करना
      1. संदर्भ मेन्यू खोलने के लिए:
        • ChromeOS: Shift + F10 दबाएं या ChromeVox चालू होने पर Search + m दबाएं.
        • Windows: Shift + f10 दबाएं या मेन्यू बटन दबाएं.
        • वॉइसओवर के लिए MacOS: VO + Shift + m दबाएं.
      2. जब तक आप "मीटिंग में शामिल हों" बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक j को दबाकर रखें या डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें. इसके बाद, Enter दबाएं.
    • दूसरा विकल्प: इवेंट डायलॉग बॉक्स का इस्तेमाल करें
      1. इवेंट डायलॉग को खोलने के लिए, Enter दबाएं
      2. जब तक आप “अभी शामिल हों” बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, Enter दबाएं.

अपनी उपलब्धता और 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' स्थिति सेट करना

जब 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' स्थिति सेट की जाती है, तो आपका कैलेंडर उस दौरान की सभी मीटिंग को अपने-आप अस्वीकार कर देता है.

  1. कोई नया 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' इवेंट बनाने के लिए, Shift + c दबाएं.
  2. जब तक आप “इवेंट” टैब पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. “अभी मैं छुट्टी पर हूं” टैब पर जाने के लिए, ऐरो बटन का इस्तेमाल करें.
  3. जब तक आप तारीख वाले पैरामीटर पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. 'अभी मैं छुट्टी पर हूं' स्थिति सेट करने के लिए, समय या तारीखें चुनें.
  4. इवेंट सेव करें.

कैलेंडर की सेटिंग खोलना

सेटिंग पर जाने के लिए, s बटन दबाएं.

आपके पास सेटिंग पर नेविगेट करने का विकल्प भी है:

  1. स्लैश बटन का इस्तेमाल करके, बैनर एरिया पर जाएं.
  2. Escape दबाएं.
  3. सेटिंग मेन्यू पर जाने के लिए, टैब को दो बार दबाएं.
  4. सेटिंग मेन्यू खोलने के लिए, Enter दबाएं
  5. सेटिंग खोलने के लिए, Enter को फिर से दबाएं.

अपना कैलेंडर शेयर करना

  1. सेटिंग खोलने के लिए, s बटन दबाएं.
  2. जब तक आप “मेरे कैलेंडर की सेटिंग” पर न पहुंच जाएं, तब तक Shift + Tab को दबाकर रखें.
  3. जिस कैलेंडर को शेयर करना है उसे ढूंढने के लिए, डाउन ऐरो दबाएं. इसके बाद, Enter दबाएं.
  4. जब तक आप “लोगों को जोड़ें” बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, Enter या Space दबाएं.
  5. किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अपना कैलेंडर शेयर करने के लिए, उसका ईमेल पता डालें.
  6. जब तक आप “भेजें” बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें. इसके बाद, Enter या Space दबाएं.

अपने अलग-अलग कैलेंडर मैनेज करना

कैलेंडर जोड़ना

  1. सेटिंग खोलने के लिए, s बटन दबाएं.
  2. जब तक आप “सामान्य” पर न पहुंच जाएं, तब तक Shift + Tab को दबाकर रखें.
  3. छोटा करने के लिए लेफ़्ट ऐरो और फिर "Calendar जोड़ें" के लिए डाउन ऐरो दबाएं. इसके बाद, Enter दबाएं.
  4. कोई विकल्प चुनें. इसके बाद, Enter दबाएं:
    • कैलेंडर की सदस्यता लें: अन्य कैलेंडर की सदस्यता ली जा सकती है और उन्हें देखा जा सकता है.
    • नया कैलेंडर बनाएं: नए कैलेंडर बनाए जा सकते हैं.
    • संसाधन ब्राउज़ करें: उन संसाधनों की सूची देखी जा सकती है जिन्हें इस्तेमाल करने का समय शेड्यूल किया जा सकता है. Tab बटन का इस्तेमाल करके, हर संसाधन को ऐक्सेस किया जा सकता है.
    • अपनी पसंद के कैलेंडर ब्राउज़ करें: इस सूची में आपकी पसंद के हिसाब से कैलेंडर दिखते हैं. जैसे- स्पोर्ट्स कैलेंडर और छुट्टियों के कैलेंडर.
    • यूआरएल से: लिंक का इस्तेमाल करके नया कैलेंडर जोड़ा जा सकता है.

व्यू में कैलेंडर को दिखाना और छिपाना

  1. Plus बटन का इस्तेमाल करके, मुख्य मेन्यू एरिया पर जाएं.
    • अगर मुख्य मेन्यू एरिया उपलब्ध नहीं है, तो बैनर एरिया की शुरुआत में जाएं और "मुख्य मेन्यू" बटन को बड़ा करने के लिए, Enter दबाएं.
  2. जब तक आप “मेरे कैलेंडर” बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें.
    • अगर "मेरे कैलेंडर" बटन छोटा है, तो Enter दबाएं.
  3. पहले कैलेंडर पर जाने के लिए, Tab दबाएं.
  4. जिस कैलेंडर को देखना है उसे ढूंढने के लिए, डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें.
  5. कैलेंडर दिखाने या छिपाने के लिए, Space दबाएं.
  6. अन्य विकल्प देखने के लिए, Tab दबाएं.

दूसरे कैलेंडर देखना

अपने कैलेंडर में दूसरे कैलेंडर जोड़े जा सकते हैं.

  1. Plus बटन का इस्तेमाल करके, मुख्य मेन्यू एरिया पर जाएं.
    • अगर मुख्य मेन्यू एरिया उपलब्ध नहीं है, तो बैनर एरिया की शुरुआत में जाएं और "मुख्य मेन्यू" बटन को बड़ा करने के लिए, Enter दबाएं.
  2. जब तक आप “दूसरे कैलेंडर” बटन पर न पहुंच जाएं, तब तक Tab को दबाकर रखें.
    • अगर "दूसरे कैलेंडर" बटन छोटा है, तो Enter दबाएं.
  3. “दूसरे कैलेंडर जोड़ें” बटन पर टैप करें और Enter दबाएं.
  4. मेन्यू का विकल्प चुनने के लिए, अप या डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें:
    • सदस्य बनें
    • ब्राउज़ करें
    • बनाएं
  5. कैलेंडर जोड़ने के लिए, Enter दबाएं.
  6. पहले कैलेंडर पर जाने के लिए, Tab दबाएं.
  7. जिस कैलेंडर को देखना है उसे ढूंढने के लिए, डाउन ऐरो का इस्तेमाल करें.
  8. कैलेंडर दिखाने या छिपाने के लिए, Space दबाएं.
  9. अन्य विकल्प देखने के लिए, Tab दबाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13456650326557083232
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false