अपने Calendar की सेटिंग बदलना

आपके पास अपना कैलेंडर व्यू, सूचना, और इवेंट की सेटिंग बदलने का विकल्प होता है.

अपना कैलेंडर सेट अप करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग  इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. बदलाव करें. सभी बदलाव अपने आप सेव कर लिए जाते हैं.

अपने कैलेंडर की स्पेस व्यवस्था और रंग सेट बदलना

आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि पेज पर, इवेंट और कैलेंडर की जानकारी के बीच कितना स्पेस हो.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग इसके बाद डेंसिटी और रंग पर क्लिक करें.
  3. रिस्पॉन्सिव (स्क्रीन साइज़ के हिसाब से) या कॉम्पैक्ट (संक्षिप्त) चुनें. कॉम्पैक्ट मोड चुनने पर, बॉर्डर पतले कर दिए जाते हैं और इवेंट की जानकारी के बीच के स्पेस को कम कर दिया जाता है. वहीं, रिस्पॉन्सिव मोड चुनने पर Calendar, स्क्रीन साइज़ के हिसाब से इवेंट की जानकारी के बीच की डेंसिटी तय करता है.
  4. रंग का सेट बदलने के लिए, मॉर्डन या क्लासिक चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15549069278818388544
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false