किसी व्यक्ति का Google Calendar ऐक्सेस करना

अगर किसी दूसरे व्यक्ति ने आपके साथ अपना कैलेंडर शेयर किया है तो आप उसे देख सकते हैं. अगर उस व्यक्ति ने अभी तक आपके साथ अपना कैलेंडर शेयर नहीं किया, तो उससे ऐक्सेस का अनुरोध किया जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • अगर आपने 400 से ज़्यादा कैलेंडर की सदस्यता ली है, तो कैलेंडर की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.
  • आपको जिस कैलेंडर को देखना है उसे सिर्फ़ तभी खोजा जा सकता है, जब Google Calendar का इस्तेमाल कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र पर किया जा रहा हो.

वह कैलेंडर जोड़ना जिसे किसी व्यक्ति ने आपके साथ शेयर किया हो

जब कोई व्यक्ति अपना कैलेंडर आपके ईमेल पते पर शेयर करता है, तो उसे जोड़ने के लिए, आपको ईमेल में एक लिंक मिलता है. कैलेंडर शेयर करने का तरीका जानें.

  1. ईमेल में, यह कैलेंडर जोड़ें वाले लिंक पर टैप करें.
  2. आपका Google Calendar ऐप्लिकेशन खुल जाएगा.
  3. इसके बाद जो पॉप-अप विंडो खुलेगी उसमें जोड़ें पर टैप करें.
  4. वह कैलेंडर, बाईं ओर "मेरे कैलेंडर" सेक्शन में दिखने लगेगा.

आप जिस कैलेंडर से जुड़े हैं उसे दिखाना या छिपाना

अहम जानकारी: आप calendar.google.com का इस्तेमाल करके ही, किसी कैलेंडर से जुड़ सकते हैं.

आप पहले से ही जिन कैलेंडर से जुड़े हैं उन्हें Google Calendar ऐप्लिकेशन में दिखा या छिपा सकते हैं. हालांकि, आप यहां से किसी कैलेंडर से जुड़ नहीं सकते.

  1. Google Calendar ऐप्लिकेशन Calendar खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू पर टैप करें.
  3. अपने पसंदीदा कैलेंडर पर सही का निशान लगाएं या हटाएं.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3905635424263048152
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false