किसी व्यक्ति का Google Calendar ऐक्सेस करना

अगर किसी दूसरे व्यक्ति ने आपके साथ अपना कैलेंडर शेयर किया है तो आप उसे देख सकते हैं. अगर उस व्यक्ति ने अभी तक आपके साथ अपना कैलेंडर शेयर नहीं किया, तो उससे ऐक्सेस का अनुरोध किया जा सकता है.

अहम जानकारी:

  • अगर आपने 400 से ज़्यादा कैलेंडर की सदस्यता ली है, तो कैलेंडर की परफ़ॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है.
  • आपको जिस कैलेंडर को देखना है उसे सिर्फ़ तभी खोजा जा सकता है, जब Google Calendar का इस्तेमाल कंप्यूटर या मोबाइल ब्राउज़र पर किया जा रहा हो.

ईमेल पते का इस्तेमाल करके, किसी व्यक्ति का कैलेंडर देखना

पहला चरण: किसी कैलेंडर की सदस्यता लेने का अनुरोध करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. बाईं ओर, “दूसरे कैलेंडर” सेक्शन के बगल में, जोड़ें दूसरे कैलेंडर जोड़ें इसके बाद दूसरे कैलेंडर देखें पर क्लिक करें. अगर कोई व्यक्ति आपके साथ अपना कैलेंडर शेयर करेगा, तो आपको एक ईमेल मिलेगा.
  3. आप जिस व्यक्ति का कैलेंडर देखना चाहते हैं, “कैलेंडर जोड़ें” बॉक्स में उसका ईमेल पता डालें या सुझाई गई सूची में से कोई ईमेल पता चुनें.
  4. Enter दबाएं.
  5. उस व्यक्ति ने आपके साथ कैलेंडर शेयर किया है या नहीं, इसके आधार पर इनमें से कोई एक कार्रवाई की जाएगी:
    • अगर कैलेंडर आपके साथ शेयर नहीं किया गया है, तो हम आपको इसके ऐक्सेस का अनुरोध करने के लिए कहेंगे.
    • अगर कैलेंडर पहले से ही आपके साथ शेयर है, तो उस व्यक्ति का कैलेंडर, बाईं ओर "दूसरे कैलेंडर" सेक्शन में जोड़ दिया जाएगा.
    • अगर उस व्यक्ति के पास Google Calendar नहीं है, तो हम आपको, उस व्यक्ति को Google Calendar इस्तेमाल करने का न्योता देने के लिए कहेंगे.
आप जिस कैलेंडर के मालिक नहीं हैं उसे देखने का तरीका

दूसरा चरण: (ज़रूरी नहीं) दूसरे व्यक्ति से कैलेंडर के ऐक्सेस का अनुरोध करना

आपने जिस कैलेंडर को देखने का अनुरोध किया है, अगर वह आपके साथ पहले से शेयर नहीं है, तो कैलेंडर के मालिक को आपके अनुरोध से जुड़ा एक ईमेल मिलेगा.

आपका अनुरोध स्वीकार करने के लिए, दूसरे व्यक्ति को:

  1. कंप्यूटर पर, कैलेंडर के ऐक्सेस के अनुरोध वाला ईमेल खोलना होगा.
  2. ईमेल में मौजूद लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. इसके बाद खुलने वाले सेटिंग पेज में, पक्का करना होगा कि उस व्यक्ति का ईमेल पता चुना जाए जिसने कैलेंडर देखने के लिए अनुरोध किया है. इसके बाद, अनुमति सेटिंग चुननी होगी.
  4. भेजें पर क्लिक करना होगा.

सलाह: जब कोई व्यक्ति आपका अनुरोध स्वीकार करता है, तो आपको एक ईमेल मिलता है. इस ईमेल में “इस कैलेंडर को जोड़ें” वाला लिंक होता है. कैलेंडर जोड़ने के बाद, वह “दूसरे कैलेंडर” सेक्शन में दिखने लगता है. अगर इस सेक्शन में कैलेंडर न दिखे, तो पेज को रीफ़्रेश करें.

सार्वजनिक कैलेंडर जोड़ने के लिए, लिंक का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी: लिंक का इस्तेमाल करके, किसी व्यक्ति का कैलेंडर सिर्फ़ तब जोड़ा जा सकता है, जब उस व्यक्ति का कैलेंडर सार्वजनिक हो. सार्वजनिक कैलेंडर के बारे में ज़्यादा जानें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. बाईं ओर, "दूसरे कैलेंडर" सेक्शन के बगल में, जोड़ें दूसरे कैलेंडर जोड़ें इसके बाद यूआरएल से पर क्लिक करें.
  3. कैलेंडर का यूआरएल डालें.
  4. कैलेंडर जोड़ें पर क्लिक करें. बाईं ओर, "दूसरे कैलेंडर" सेक्शन में वह कैलेंडर दिखने लगेगा.

ध्यान दें: आपके Google Calendar में किए गए बदलावों को दिखने में 24 घंटे लग सकते हैं.

किसी दूसरे व्यक्ति का कैलेंडर छिपाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. बाईं ओर, "दूसरे कैलेंडर" सेक्शन में, उस कैलेंडर से सही का निशान हटाएं जिसे आप छिपाना चाहते हैं.

सलाह: अगर आप किसी कैलेंडर को अपनी सूची से हमेशा के लिए नहीं हटाना चाहते, तो आप उसे छोड़ सकते हैं. किसी कैलेंडर का ऐक्सेस वापस पाने के लिए, फिर से उसकी सदस्यता लें.

मिलते-जुलते संसाधन

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11780906882315087453
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false