सार्वजनिक 'Google कैलेंडर' बनाना और उसे मैनेज करना

आप अपना कैलेंडर सार्वजनिक रूप से शेयर कर सकते हैं ताकि उसे कोई भी देख सके.

सार्वजनिक कैलेंडर कैसे काम करते हैं

जब किसी कैलेंडर को सार्वजनिक बनाया जाता है, तब दूसरे लोग:

  • किसी वेबसाइट पर आपका सार्वजनिक कैलेंडर देख सकते हैं. अगर यह वेबसाइट खोजी जा सकती है, तो लोगों को खोज के नतीजों में आपका कैलेंडर दिखेगा.
  • कैलेंडर को अन्य ऐप्लिकेशन के साथ सिंक किया जा सकता है.
  • आपके सार्वजनिक कैलेंडर की सदस्यता ली जा सकती है और उसे Google Calendar में देखा जा सकता है.

किसी कैलेंडर को सार्वजनिक रूप से शेयर करते समय यह चुना जा सकता है कि दूसरे लोगों को इवेंट का पूरा ब्यौरा दिखे या सिर्फ़ आपके खाली या व्यस्त होने की जानकारी.

अपने कैलेंडर को सार्वजनिक बनाएं

एक से ज़्यादा कैलेंडर बनाया जा सकता है, उन्हें अलग-अलग लोगों के साथ शेयर किया जा सकता है. जैसेः सार्वजनिक और निजी, दोनों तरह के कैलेंडर बनाए जा सकते हैं. सार्वजनिक कैलेंडर को सभी के साथ शेयर किया जाता है और निजी कैलेंडर का ऐक्सेस सिर्फ़ आपके पास होता है.
अहम जानकारी: सिर्फ़ कंप्यूटर से Google Calendar शेयर करने की सेटिंग बदली जा सकती है. मोबाइल ऐप्लिकेशन से इस सेटिंग में बदलाव नहीं किया जा सकता.
अपने कैलेंडर को सार्वजनिक के रूप में मार्क करें
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर "मेरे कैलेंडर की सेटिंग" में जाकर, उस कैलेंडर के नाम पर क्लिक करें जिसे शेयर करना है.
  4. "इवेंट के ऐक्सेस से जुड़ी अनुमतियां" में जाकर, "सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराएं" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  5. ठीक है पर क्लिक करें.

सलाह: अगर दूसरे लोगों को इवेंट की जानकारी नहीं दिखानी है, तो सिर्फ़ खाली/व्यस्त दिखाएं (ब्यौरा छिपाएं) चुनें.

Google Workspace के उपयोगकर्ता: आपके डोमेन का एडमिन कैलेंडर शेयर करने की सेटिंग प्रतिबंधित कर सकता है. अगर आपको कैलेंडर शेयर करने की कुछ सेटिंग नहीं दिख रही हैं, तो अपने डोमेन एडमिन से संपर्क करें.

अपने कैलेंडर को सार्वजनिक रूप से शेयर करना बंद करें
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. बाईं ओर “मेरे कैलेंडर” सेक्शन में जाकर, उस कैलेंडर पर माउस ले जाएं जिसे अब सार्वजनिक तौर पर शेयर नहीं करना है.
  3. विकल्पों और उसके बाद सेटिंग और शेयर करना पर क्लिक करें.
  4. "इवेंट के ऐक्सेस से जुड़ी अनुमतियां" में जाकर, "सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराएं" के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
ध्यान दें: आम तौर पर, यह बदलाव कुछ मिनट में हो जाता है, लेकिन इसको लागू होने में चार घंटे तक भी लग सकते हैं.

अपना सार्वजनिक कैलेंडर शेयर करें

यहां अपना सार्वजनिक कैलेंडर शेयर करने के कुछ तरीके दिए गए हैं:
अपने कैलेंडर को किसी वेबसाइट में एम्बेड करें

कैलेंडर को किसी वेबसाइट में जोड़ा जा सकता है. Google Calendar को वेबसाइट में जोड़ने का तरीका जानें.

उसे किसी खास व्यक्ति के साथ शेयर करें
किसी खास व्यक्ति के साथ अपना कैलेंडर शेयर किया जा सकता है. किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अपना सार्वजनिक कैलेंडर शेयर करने का तरीका जानें.
लिंक शेयर करना

कैलेंडर को लिंक के तौर पर भी शेयर किया जा सकता है. ऐसा करने पर, दूसरे लोग किसी भी वेब ब्राउज़र, Google Calendar या अन्य ऐप्लिकेशन में आपका कैलेंडर ऐक्सेस कर सकेंगे.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग उसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर "मेरे कैलेंडर की सेटिंग" में जाकर, उस कैलेंडर के नाम पर क्लिक करें जिसे शेयर करना है.
    • दूसरे लोगों को अपने कैलेंडर की सदस्यता लेने की अनुमति देना: "इवेंट के ऐक्सेस से जुड़ी अनुमतियां" में जाकर, शेयर किए जा सकने वाले लिंक पाएं उसके बाद लिंक कॉपी करें चुनें.
    • ऐसा लिंक पाना जिसके लिए दूसरे लोगों को साइन इन करने या कैलेंडर की सदस्यता लेने की ज़रूरत न हो: कैलेंडर शामिल करें पर क्लिक करें उसके बाद "इस कैलेंडर का सार्वजनिक यूआरएल" फ़ील्ड में मौजूद लिंक कॉपी करें और शेयर करें.
    • ऐसा कैलेंडर शेयर करना जिसे iOS में ऐक्सेस किया जा सके: कैलेंडर शामिल करें पर क्लिक करें उसके बाद "iCal फ़ॉर्मैट में सार्वजनिक पता" फ़ील्ड में मौजूद लिंक कॉपी करें. iCal फ़ॉर्मैट वाले लिंक से सिर्फ़ सार्वजनिक कैलेंडर को ऐक्सेस किया जा सकता है.

किसी सार्वजनिक कैलेंडर में इवेंट जोड़ें

अगर आपने दूसरे लोगों के साथ एक से ज़्यादा कैलेंडर शेयर किया है, तो नया इवेंट बनाते समय सही कैलेंडर चुनें.

  • जब तक सेटिंग नहीं बदली जाती, तब तक नए इवेंट पर कैलेंडर की डिफ़ॉल्ट सेटिंग ही लागू होती हैं. उदाहरण के लिए, अगर डिफ़ॉल्ट सेटिंग "सार्वजनिक" पर सेट है, तो कोई भी व्यक्ति आपका नया इवेंट देख सकता है.
  • अगर इवेंट पर कैलेंडर की डिफ़ॉल्ट सेटिंग लागू नहीं करनी हैं, तो इवेंट की निजता सेटिंग बदलें.

मिलते-जुलते लेख

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4714240915458563706
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false