Google Calendar को होम स्क्रीन पर जोड़ना

Google Calendar ऐप्लिकेशन में होम स्क्रीन के बिना, अपने आने वाले इवेंट और मीटिंग देखने के लिए, विजेट जोड़ें.

होम स्क्रीन पर Calendar विजेट जोड़ना

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, आपके Android फ़ोन या टैबलेट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, होम स्क्रीन को दबाकर रखें.
  2. विजेट इसके बाद Calendar पर टैप करें.
  3. इनमें से किसी एक विजेट को दबाकर रखें:
    • कैलेंडर का शेड्यूल: अपने टास्क और आने वाले इवेंट देखें.
    • महीने के हिसाब से कैलेंडर व्यू: एक बार में एक महीने का कैलेंडर शेड्यूल दिखाता है.
  4. विजेट को होम स्क्रीन पर किसी खाली जगह पर खींचकर छोड़ें.

कैलेंडर विजेट का साइज़ बदलना

अहम जानकारी: Android विजेट में, 'बनाएं' जोड़ें बटन का साइज़ नहीं बदला जा सकता.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट की होम स्क्रीन पर विजेट को दबाकर रखें और फिर उसे छोड़ दें.
    • विजेट के किनारों पर बिंदुओं वाली एक आउटलाइन दिखती है.
  2. विजेट का आकार बदलने के लिए बिंदुओं को खींचें और छोड़ें.
  3. साइज़ बदल जाने के बाद, विजेट के बाहर टैप करें.

कैलेंडर विजेट को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, विजेट को दबाकर रखें.
  2. विजेट को होम स्क्रीन पर किसी खाली जगह पर खींचकर छोड़ें.

Calendar विजेट हटाना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, विजेट को दबाकर रखें.
  2. विजेट को खींचकर “हटाएं” तक ले जाएं. इसके बाद, उसे छोड़ दें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1635628120022473688
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false