Business Profile में कॉल इतिहास की सुविधा

कॉल इतिहास की सुविधा का इस्तेमाल करके, Google Search और Maps पर ग्राहकों की ओर से आने वाले फ़ोन कॉल पर नज़र रखी जा सकती है. ग्राहकों के मिस्ड कॉल का जवाब देने और उनसे जुड़े रहने में आपकी मदद करने के लिए, कॉल इतिहास की सुविधा के ज़रिए सभी कॉल की जानकारी एक जगह पर सेव की जाती है. कॉल इतिहास की सुविधा की मदद से, ऐसे ग्राहकों के साथ आसानी से जुड़ा जा सकता है जो Google के ज़रिए आपके कारोबार से संपर्क करते हैं. Business Profile से आने वाले कॉल की शुरुआत में एक छोटा सा मैसेज होता है. इससे आपको यह पता चल जाता है कि ये कॉल Google के ज़रिए किए गए हैं.

मंज़ूरी की शर्तें

फ़िलहाल, Google My Business (GMB) में कॉल इतिहास की सुविधा, प्रयोग के तौर पर शुरू की गई है. यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में कारोबार करने वाले चुनिंदा ग्रुप के लिए उपलब्ध है.

कॉल इतिहास की सुविधा कैसे काम करती है

जब कोई ग्राहक, Business Profile पर दिए गए “कॉल करें” बटन का इस्तेमाल करता है, तो उसके काॅल की जानकारी प्रोफ़ाइल पर मौजूद "कॉल" टैब में सेव हो जाती है. इस टैब में आपको हाल के कॉल, मिस्ड कॉल वगैरह की जानकारी दिखती है.

कॉल इतिहास की सुविधा चालू करने पर, ग्राहक आपसे कारोबार की प्रोफ़ाइल पर मौजूद नंबर के बजाय उस नंबर (फ़ॉरवर्डिंग) की मदद से जुड़ते हैं जो Google की तरफ़ से दिया जाता है और आपके विज्ञापन के साथ दिखता है. फ़ॉरवर्डिंग नंबर के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: अगर आपने Google Business Profile को Google Ads खाते से लिंक किया है और अपनी प्रोफ़ाइल में कॉल इतिहास की सुविधा चालू की है, तो तय समय से ज़्यादा देर चलने वाले कॉल की जानकारी को लिंक किए गए Google Ads खाते में, "विज्ञापन से आने वाले कॉल" कन्वर्ज़न के तौर पर सेव कर दिया जाता है. इसमें, विज्ञापन पर आने वाले क्लिक की जानकारी भी सेव की जाती है. अगर आपने स्मार्ट तरीके से बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल किया है और उससे आपको कॉल कन्वर्ज़न मिले हैं, तो आपके विज्ञापन पर होने वाले खर्च में बदलाव हो सकता है. स्मार्ट तरीके से बोली लगाने के बारे में ज़्यादा जानें.

कॉल इतिहास की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. अपना कॉल इतिहास मैनेज करने के लिए:
    • Google Search पर, कॉल पर क्लिक करें.
    • Google Maps पर, अपनी Business Profile मैनेज करें इसके बाद कॉल पर क्लिक करें.
  3. मेन्यू और इसके बाद कॉल की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. कॉल इतिहास की सुविधा चालू या बंद करें.

Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर के बारे में जानकारी

आपके Business Profile पर, ग्राहकों को कारोबार का नंबर दिख सकता है. जब ग्राहक आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल पर दिए गए “कॉल करें” बटन का इस्तेमाल करते हैं, तो उनके कॉल, प्रोफ़ाइल पर मौजूद नंबर के बजाय एक यूनीक फ़ॉरवर्डिंग नंबर पर भेजे जाते हैं, ताकि ग्राहक आपसे संपर्क कर सकें. यह नंबर कारोबार की प्रोफ़ाइल पर मौजूद नंबर से अलग होता है.

Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर को जिस इलाके से डायल किया गया है उस इलाके के हिसाब से यह अलग-अलग होता है. इसमें एरिया कोड या प्रीफ़िक्स नंबर शामिल होता है. अगर शेयर किया जाना मुमकिन हो, तो Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग नंबर को उसी इलाके के कोड या प्रीफ़िक्स नंबर के साथ दिखाया जाता है जहां कारोबार मौजूद हो. ऐसा नहीं होने पर, आपके भौगोलिक क्षेत्र के स्थानीय नंबर का इस्तेमाल किया जाता है. अगर ये नंबर उपलब्ध नहीं हैं, तो Google कॉल फ़ॉरवर्डिंग का टोल-फ़्री नंबर इस्तेमाल किया जाता है.

अहम जानकारी: ग्राहकों को टोल-फ़्री नंबर की ज़रूरत कभी-कभी होती है.

अतिरिक्त जानकारी

  • ग्राहकों से मिलने वाले कॉल की जानकारी, "कॉल" टैब में 45 दिनों तक सेव रहती है. 
  • अगर आपका कारोबार अपनी प्रोफ़ाइल पर कॉल इतिहास की सुविधा का इस्तेमाल करता है, तो ग्राहकों से संपर्क करने के लिए, कारोबार के नंबर की जगह एक यूनिक फ़ॉरवर्डिंग नंबर का इस्तेमाल किया जाता है. यह नंबर Google से मिलता है.
  • कॉल इतिहास में दिखने वाले फ़ोन नंबर ग्राहक के होते हैं.
  • ग्राहक के कॉल की शुरुआत में, Google के अपने-आप सुनाई देने वाले मैसेज की सुविधा बंद नहीं की जा सकती. इस सुविधा को बंद करने के लिए, आपको कॉल इतिहास की सुविधा बंद करनी होगी.
  • कॉल इतिहास की मदद से, ग्राहकों के मैसेज पर नज़र नहीं रखी जा सकती. कॉल इतिहास की मदद से, सिर्फ़ फ़ोन कॉल ट्रैक किए जाते हैं. अगर ग्राहकों को मैसेज भेजना है, तो Google Maps ऐप्लिकेशन में मौजूद मैसेज सेवा की सुविधा का इस्तेमाल करें.
  • अगर कोई ग्राहक आपके सेव किए गए वॉइसमेल को सुन लेता है, तो उस ग्राहक के कॉल की जानकारी, कॉल टैब की "जवाब दिए गए कॉल" कैटगरी में सेव हो जाती है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8416831067649723292
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false