सेवाएं जोड़ना या उनमें बदलाव करना

कारोबार, Google पर कारोबार की प्रोफ़ाइल में अपनी सेवाओं की सूची जोड़ सकते हैं.

यह सुविधा, सेवा देने वाले हर कारोबार के लिए उपलब्ध है.

'सेवाओं की जानकारी में बदलाव करने वाला टूल' किस तरह काम करता है

आपका कारोबार जो सेवाएं देता है उन्हें जोड़ने की सुविधा Business Profile में मिल सकती है. साथ ही, उनकी जानकारी और कीमत भी जोड़ी जा सकती है. अगर आपके कारोबार की कई कैटगरी और सेवाएं हैं, तो उन्हें सही कैटगरी में रखें. इससे कारोबार को व्यवस्थित रखा जा सकता है.

स्थानीय ग्राहक Google पर वही सेवा खोजते हैं जिसे आपका कारोबार देता है, तो वह सेवा आपकी प्रोफ़ाइल पर हाइलाइट हो सकती है. ग्राहक आपकी सेवाओं को मोबाइल डिवाइस पर "सेवाएं" विकल्प में भी देख सकते हैं.

Business Profile में सेवाएं जोड़ना या उनमें बदलाव करना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. अपनी सेवाएं ढूंढने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और सेवाओं में बदलाव करें को चुनें.
    • Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें इसके बाद सेवाएं को चुनें.
  3. वह सेवा चुनें जिसमें बदलाव करना है.
    • किसी भी नई सेवा को जोड़ने के लिए, ज़्यादा सेवाएं जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. सेव करें को चुनें.

सेवा देने वाले कारोबार, सुझाई गई सेवाओं में से अपने लिए सही विकल्प चुन सकते हैं. उदाहरण के लिए, प्लंबर "नल लगाने" या "टॉयलेट ठीक करने" जैसे काम को सेवाओं के तौर पर जोड़ सकते हैं. आपका कारोबार जो सेवा देता है, अगर वह सूची में नहीं है, तो आपके पास मनमुताबिक सेवाएं जोड़ने का विकल्प होता है.

ध्यान दें: कुछ खास तरह की सेवाओं को जोड़ने पर प्रतिबंध हैं. ऐसी सेवाएं जोड़ने पर, हमारा मध्यस्थता सिस्टम इन्हें अपने-आप अस्वीकार कर देगा. इनमें अश्लील कॉन्टेंट, बेमतलब के शब्द, व्यक्तिगत पहचान से जुड़ी जानकारी (पीआईआई), यूआरएल, और फ़ोन नंबर शामिल हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6023854544977242371
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false