कारोबार के छोटे नाम और यूआरएल मैनेज करना

अहम जानकारी: अब कारोबार के छोटे नाम नहीं बनाए जा सकते या न ही उनमें कोई बदलाव किया जा सकता है. कारोबार के लिए पहले से बनाए गए छोटे नाम और यूआरएल अब भी काम करेंगे.

जब आप अपने कारोबार का छोटा नाम शेयर करते हैं, तो ग्राहक सीधे आपकी कारोबारी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए, ब्राउज़र के पता बार में कारोबार के नाम का यूआरएल डाल सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, ग्राहक आपका कारोबार ढूंढने के लिए, पता बार में g.page/[yourcustomname]डाल सकते हैं.

Google पर अपने कारोबार का छोटा नाम मिटाना

अहम जानकारी: कारोबार का नया छोटा नाम नहीं दिया जा सकता. कारोबार का मौजूदा छोटा नाम मिटाने के बाद, फिर से नया छोटा नाम नहीं दिया जा सकता.

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. अपने कारोबार का छोटा नाम मिटाने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें को चुनें.
    • Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें और फिर कारोबार की जानकारी को चुनें.
  3. “छोटा नाम” के बगल में मौजूद, पेंसिल वाला आइकॉन बदलाव करें चुनें.
  4. मिटाएं और फिर मिटाएं चुनें.

छोटे नाम की समीक्षा के लिए रिपोर्ट करें

उपयोगकर्ता और कारोबार के मालिक, इन समस्याओं के लिए किसी नाम की शिकायत कर सकते हैं: 1. किसी दूसरे के नाम पर काम करना 2. आपत्तिजनक भाषा 3. फ़र्ज़ी कारोबार 4. स्पैम 5. गलत कॉन्टेंट.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google app  खोलें या अपने ब्राउज़र में google.com पर जाएं.
  2. आप जिस कारोबारी प्रोफ़ाइल की शिकायत करना चाहते हैं उस पर जाएं.
  3. जानकारी पर टैप करें.
  4. दाईं ओर, "शेयर करें" के अंदर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद शिकायत करें पर टैप करें.
  5. सूची से, शिकायत करने की वजह चुनें.

सलाह: यह सुविधा Google Maps में उपलब्ध नहीं है. 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18102534744772286081
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false