कारोबार के छोटे नाम और यूआरएल मैनेज करना

अहम जानकारी: अब कारोबार के छोटे नाम नहीं बनाए जा सकते या न ही उनमें कोई बदलाव किया जा सकता है. कारोबार के लिए पहले से बनाए गए छोटे नाम और यूआरएल अब भी काम करेंगे.

जब आप अपने कारोबार का छोटा नाम शेयर करते हैं, तो ग्राहक सीधे आपकी कारोबारी प्रोफ़ाइल पर जाने के लिए, ब्राउज़र के पता बार में कारोबार के नाम का यूआरएल डाल सकते हैं. उदाहरण के तौर पर, ग्राहक आपका कारोबार ढूंढने के लिए, पता बार में g.page/[yourcustomname]डाल सकते हैं.

Google पर अपने कारोबार का छोटा नाम मिटाना

अहम जानकारी: कारोबार का नया छोटा नाम नहीं दिया जा सकता. कारोबार का मौजूदा छोटा नाम मिटाने के बाद, फिर से नया छोटा नाम नहीं दिया जा सकता.

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. अपने कारोबार का छोटा नाम मिटाने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें को चुनें.
    • Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें और फिर कारोबार की जानकारी को चुनें.
  3. “छोटा नाम” के बगल में मौजूद, पेंसिल वाला आइकॉन बदलाव करें चुनें.
  4. मिटाएं और फिर मिटाएं चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3668035023592827098
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false