होटल की Business Profile बनाना

होटल की Business Profile बनाना

आम समस्याएं: आप स्प्रेडशीट अपलोड करके, अपने होटल की विशेषताएं अपडेट नहीं कर सकते. होटल की विशेषताएं अपडेट करने के लिए, एपीआई और डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें. Business Profile API के बारे में ज़्यादा जानें.
होटल की Business Profile सेटअप करने की दिशा में यह पहला कदम है.

अपने होटल को Google Search और Maps पर दिखाने के लिए, आपको Google पर Business Profile रजिस्टर करनी होगी.

कई प्रोफ़ाइलें रजिस्टर करना
  1. Business Profile मैनेज करने का डैशबोर्ड खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, अभी मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. Google खाते में साइन इन करें.
  4. होटल का नाम डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: अगर आपके होटल की जानकारी Maps पर दिखती है, तो साइन अप करने के दौरान ड्रॉप-डाउन में उसका नाम दिखेगा. होटल के नाम के शुरुआती अक्षर टाइप करते ही आपको सुझाव दिखने लगेंगे. इन सुझावों में से अपना होटल चुनें. अगर पूरी जानकारी मैच करती है, सिर्फ़ तभी किसी सुझाव को चुनें.
  5. अपने होटल का पता डालें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें. अगर आपके दिए पते के मुताबिक मैप पर होटल नहीं दिखता है, तो आपको मैप में अपने होटल की जगह पर मार्कर रखने के लिए भी कहा जा सकता है.
  6. "कारोबार किस तरह का है" में जाकर कारोबार का टाइप चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: अगर ज़रूरी हो, तो कारोबार की खास कैटगरी भी बनाई जा सकती है (जैसे, हॉस्टल या मोटल).
  7. होटल का फ़ोन नंबर या वेबसाइट का यूआरएल डालें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: अगर होटल की कोई वेबसाइट नहीं है, तो खाता सेट अप करने के बाद, Business Profile से वेबसाइट बनाई जा सकती है.
  8. होटल से जुड़े होने की पुष्टि करने के लिए, जारी रखें पर क्लिक करें.
  9. पुष्टि करने का विकल्प चुनें.
कोई एक प्रोफ़ाइल रजिस्टर करना

अगर आपको एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो Google Search पर अपनी प्रोफ़ाइल देखें. इसके बाद, ज़्यादा और इसके बाद नई Business Profile जोड़ें पर क्लिक करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps में साइन इन करें.
  2. होटल की जानकारी तीन तरीकों से जोड़ी जा सकती है:
  • खोज बार में अपने होटल का पता डालें. बाईं तरफ़, Business Profile में कारोबार जोड़ें चुनें.
  • मैप पर कहीं भी दायां क्लिक करें. इसके बाद, कारोबार जोड़ें चुनें.
  • सबसे ऊपर बाईं तरफ़, मेन्यू मेन्यूइसके बाद कारोबार जोड़ें पर क्लिक करें.
  1. अपने होटल का नाम डालें.
    • ध्यान दें: अगर आपके होटल की जानकारी Maps पर दिखती है, तो साइन अप करने के दौरान ड्रॉप-डाउन में उसका नाम दिखेगा. होटल के नाम के शुरुआती अक्षर टाइप करते ही आपको सुझाव दिखने लगेंगे. इन सुझावों में से अपना होटल चुनें. अगर पूरी जानकारी मैच करती है, सिर्फ़ तभी किसी सुझाव को चुनें.
  2. कारोबार की कैटगरी चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
    • ध्यान दें: अगर ज़रूरी हो, तो कारोबार की खास कैटगरी भी बनाई जा सकती है (जैसे, हॉस्टल या मोटल).
  3. अपनी Business Profile में साइन अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  4. पुष्टि करने का विकल्प चुनें.
ध्यान दें: आपने जिस होटल का नाम डाला है उसकी Business Profile मैनेज करने की अनुमति आपके पास होनी चाहिए. अगर आपके पास अनुमति नहीं है, तो अपने संगठन में किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क करें जिसके पास अनुमति हो और जो पुष्टि करने की प्रक्रिया को पूरा कर पाए. अगर तुरंत पुष्टि नहीं करनी है, तो "कोई दूसरा तरीका आज़माएं" विकल्प चुनें और बाद में पुष्टि करें पर क्लिक करें.

कारोबार की पुष्टि करना और उस पर दावा करना

होटल की जानकारी मैनेज करने के लिए, आपको होटल की Business Profile की पुष्टि करनी होगी. Google पर अपनी Business Profile की पुष्टि करने का तरीका जानें.

Maps पर पहले से मौजूद किसी प्रोफ़ाइल पर दावा करने का तरीका

Maps पर पहले से मौजूद किसी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने के लिए, आपको मालिकाना हक पाने का अनुरोध करना होगा.

होटल को रीब्रैंड करने का तरीका

कारोबार को दिखाने से जुड़े दिशा-निर्देशों के मुताबिक होने पर ही, होटल को रीब्रैंड किया जा सकता है. अगर होटल हाल ही में रीब्रैंड किया गया है, तो कारोबार की जानकारी में बदलाव करके उसका नाम अपडेट किया जा सकता है.

आपका कारोबार रीब्रैंड किया जा सकता है, अगर:

  • आपने होटल के नाम में मामूली बदलाव किया हो.
  • आपके पास कई Business Profile हों और आपने कारोबार का नाम बदला हो.

अगर आपके होटल का नाम बदला गया है, लेकिन जगह की जानकारी को रीब्रैंड नहीं किया गया है या रीब्रैंड की ज़रूरी शर्तें पूरी नहीं की गई हैं, तो आपके पास पुरानी Business Profile हटाने का विकल्प होता है. इसके बाद, होटल के नए नाम के साथ उसकी नई प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15188727690828384741
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false