होटल की Business Profile बनाना

Google Business Profile की खास जानकारी

आम समस्याएं: आप स्प्रेडशीट अपलोड करके, अपने होटल की विशेषताएं अपडेट नहीं कर सकते. होटल की विशेषताएं अपडेट करने के लिए, एपीआई और डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें. Business Profile API के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Business Profile का इस्तेमाल करके, होटल के मालिक अपने कारोबार की जानकारी को Search और Maps जैसे Google के प्रॉडक्ट पर मैनेज कर सकते हैं.

पुष्टि किए जा चुके Business Profile खाते से होटल के मालिक, ट्रैफ़िक मेट्रिक की समीक्षा कर सकते हैं, ग्राहक की अहम जानकारी पा सकते हैं, और उपयोगकर्ताओं को होटल के बारे में अप-टू-डेट जानकारी दे सकते हैं. साथ ही, Google समीक्षाओं को देख सकते हैं और उनका जवाब भी दे सकते हैं.

फ़ायदे

Business Profile की मदद से, आपकी ओर से यह तय किया जा सकता है कि संभावित ग्राहकों को आपके कारोबार की कौनसी जानकारी दिखे. नीचे दी गई कारोबार से जुड़ी किसी भी जानकारी को मैनेज किया जा सकता हैः

  • कारोबार का फ़ोन नंबर, वेबसाइट, और उसकी ओर से दी जाने वाली सुविधाओं जैसी जानकारी मैनेज की जा सकती है 
  • ग्राहक की समीक्षाओं का जवाब दिया जा सकता है
  • अच्छी क्वॉलिटी वाली फ़ोटो पोस्ट की जा सकती है
  • इंटरनेट पर कारोबार की मौजूदगी को बेहतर बनाने के लिए विज्ञापन बनाए जा सकते हैं
    • जब लोग आपके कारोबार से मिलते-जुलते प्रॉडक्ट और सेवाएं खोजते हैं, तो Google पर खोज नतीजों के बगल में Google खोज विज्ञापन दिखते हैं. इन्हें आपकी Business Profile से बनाया जा सकता है.
    • Google Hotel Ads की मदद से, यात्रियों को होटल के कमरे बुक करने में आसानी होती है. Google, होटल के विज्ञापन दिखाता है. इसकी मदद से, यात्रियों को होटल के कमरों का किराया, उनकी उपलब्धता, और बुकिंग से जुड़े विकल्प वगैरह के बारे में जानने में मदद मिलती है. Google Hotel Ads के बारे में ज़्यादा जानें.

उपयोगकर्ता आपके कारोबार के बारे में दी गई जानकारी कैसे देखते हैं

जब ग्राहक Google पर किसी कारोबार को खोजते हैं, तो कारोबार की जानकारी नॉलेज पैनल में खोज के नतीजों के पास दिखती है. नॉलेज पैनल की मदद से ग्राहकों को आपके होटल के बारे में जानने में मदद मिलती है.

नॉलेज पैनल में आपके होटल के बारे में जानकारी दिखती है. इनमें ये शामिल हैंः

  • वेबसाइट
  • दिशा-निर्देश
  • फ़ोन नंबर
  • ग्राहकों की समीक्षाएं
  • फ़ोटो
  • पोस्ट
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14320485471567250065
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false