होटल की Business Profile बनाना

ग्राहकों से जुड़ना

आम समस्याएं: आप स्प्रेडशीट अपलोड करके, अपने होटल की विशेषताएं अपडेट नहीं कर सकते. होटल की विशेषताएं अपडेट करने के लिए, एपीआई और डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें. Business Profile API के बारे में ज़्यादा जानें.
 होटल के लिए, Google Business Profile सेट अप करने का यह दूसरा चरण है.

ग्राहकों का भरोसा जीतने और ब्रैंड के तौर पर पहचान बनाने के लिए अपने ग्राहकों से जुड़ें. अपने ग्राहकों के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिए, ये तरीके अपनाएं:

ग्राहकों से जुड़ने के लिए दिशा-निर्देश

ग्राहकों के साथ संबंध बनाने के लिए ज़रूरी है कि नीचे लिखे दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखा जाए. साथ ही, यह पक्का करें कि आपका और ग्राहकों का अनुभव बढ़िया हो.

गलत समीक्षाओं की शिकायत करना

प्रतिबंधित और पाबंदी वाले कॉन्टेंट के लिए, नीति के दिशा-निर्देशों की समीक्षा करें. जिस समीक्षा की बात की जा रही है, अगर वह नीति के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर रही है, तो उसे फ़्लैग करके हटाने के लिए ये तरीके अपनाएं.

पुरानी फ़ोटो हटाना

अगर दूसरे लोगों की पोस्ट में, आपको अपने होटल की पुरानी, आपत्तिजनक या कोई ऐसी फ़ोटो दिखती है जो आपके होटल की नहीं हैं, तो उन्हें हटाने के लिए फ़्लैग करें.

पोस्ट के लिए दिशा-निर्देश

ग्राहकों के लिए किस तरह की पोस्ट बनानी चाहिए, इस बारे में जानने के लिए, Business Profile की पोस्ट से जुड़ी कॉन्टेंट की नीति पढ़ें. 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16403727470004118924
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false