Google पर डीलरशिप की प्रोफ़ाइल मैनेज करना

डीलरशिप की प्रोफ़ाइल मैनेज करने के लिए, आपको सबसे पहले Google Business Profile में साइन अप करके, अपनी प्रोफ़ाइल की पुष्टि करनी होगी.

खाते का ऐक्सेस मैनेज करना

प्रोफ़ाइल में सदस्यों को जोड़ने से, आपको Google पर डीलरशिप की प्रोफ़ाइल मैनेज करने में मदद मिल सकती है. हर रोल के लिए अलग-अलग अधिकार होते हैं. डीलरशिप की प्रोफ़ाइल में सदस्यों को जोड़ने या हटाने के लिए, आपके पास उनके नाम या ईमेल पते होने चाहिए.

प्रोफ़ाइल के उपयोगकर्ता दो तरह के होते हैं: मालिक और मैनेजर. जब मालिक, उपयोगकर्ताओं को जोड़ते हैं, तो वे कई लोगों के साथ कारोबारी प्रोफ़ाइल का मैनेजमेंट शेयर करते हैं. हालांकि, ऐसा करने के लिए उन्हें पासवर्ड शेयर करने की ज़रूरत नहीं होती. Google Groups को कारोबार की प्रोफ़ाइलों के मैनेजर या मालिक के तौर पर नहीं जोड़ा जा सकता.

मालिक: हर प्रोफ़ाइल के कई मालिक हो सकते हैं, लेकिन मुख्य मालिक सिर्फ़ एक ही होता है. मालिक और मुख्य मालिक के अधिकार एक जैसे होते हैं, लेकिन मुख्य मालिक खुद को प्रोफ़ाइल से तब तक नहीं हटा सकता, जब तक वह किसी और उपयोगकर्ता को प्रोफ़ाइल का मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र नहीं कर देता. हालांकि, सभी मालिक प्रोफ़ाइल को मैनेज करने के लिए, दूसरे उपयोगकर्ताओं को जोड़ सकते हैं. इसके लिए, उन्हें पासवर्ड शेयर करने की ज़रूरत नहीं होती.

मैनेजर: मालिक जो काम कर सकते हैं उनमें से ज़्यादातर काम मैनेजर भी कर सकते हैं. हालांकि, प्रोफ़ाइल को हटाने या उपयोगकर्ताओं को मैनेज करने जैसे कुछ खास कामों के अधिकार मैनेजर के पास नहीं होते हैं.

अलग-अलग रोल वाले उपयोगकर्ता कौन-कौनसे काम कर सकते हैं, इसकी खास जानकारी पाने के लिए यह चार्ट देखें.

अधिकार मालिक मैनेजर
उपयोगकर्ताओं को जोड़ना और हटाना सही का निशान लगाएं  
कारोबार की प्रोफ़ाइल हटाना सही का निशान लगाएं  
सभी यूआरएल में बदलाव करना  सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
सभी Google अपडेट स्वीकार करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
बुकिंग में ऑप्ट-इन या आउट करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
किसी खास जगह की सेटिंग को अपडेट करना
  • किसी कारोबार की जगह के नाम, श्रेणी या
    वेबसाइट में बदलाव करना
  • जगह को बंद करना
  • स्थान समूह बनाना
सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
Search और Maps पर कारोबार की प्रोफ़ाइल मैनेज करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
Google Ads खाते के लिंक मैनेज करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
मैसेज सेवा का इस्तेमाल करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
कस्टम लेबल जोड़ना, ताकि कारोबार की जगहों
के खास ग्रुप आसानी से ढूंढे जा सकें
सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
विशेषताओं में बदलाव करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
खाने की डिलीवरी करने वाले लिंक में बदलाव करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं

कारोबार की किसी अहम जानकारी में बदलाव करना, जैसे कि कामकाज के घंटे और 
पता)

सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
फ़ोन नंबर में बदलाव करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
सेवाओं में बदलाव करें सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
पोस्ट बनाना, मैनेज करना, और पब्लिश करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
कवर फ़ोटो और दूसरी फ़ोटो जोड़ना, मिटाना, और उनमें बदलाव करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
लोगो जोड़ना, मिटाना, और उनमें बदलाव करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
प्रॉडक्ट जोड़ना, हटाना और उसमें बदलाव करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
समीक्षाओं का जवाब देना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
अहम जानकारी डाउनलोड करना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं
सवालों और जवाबों पर अपनी प्रतिक्रिया देना सही का निशान लगाएं सही का निशान लगाएं

प्रोफ़ाइल का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना

अगर अब आपके पास डीलरशिप की प्रोफ़ाइल का मालिकाना हक नहीं है, लेकिन उसका मुख्य मालिकाना हक है, तो आपको डीलरशिप की प्रोफ़ाइल के नए मालिक को मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना होगा.

अगर आपको सवाल पूछने हैं, टिप्पणियां करनी हैं या कोई समस्या है, तो यह फ़ॉर्म भरें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5158040449481505998
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false