Business Profile से जुड़ी खास जानकारी

Business Profile की मदद से कार डीलर, Search और Maps जैसी Google प्रॉपर्टीज़ में स्थानीय डीलरशिप की जानकारी देख सकते हैं. साथ ही, उसे मैनेज भी कर सकते हैं.

पुष्टि की जा चुकी Business Profile की मदद से कोई डीलर, ट्रैफ़िक मेट्रिक की समीक्षा कर सकता है, ग्राहक की अहम जानकारी पा सकता है, ग्राहकों को जोड़ सकता है, और अपने कारोबार के बारे में मौजूदा जानकारी दे सकता है.

फ़ायदे

ग्राहकों के लिए Google पर अपने डीलरशिप और इसकी सेवाओं का पता लगाना ज़रूरी है. अहम जानकारियां पाने के लिए दिए गए टूल का इस्तेमाल करें, ताकि आप जान सकें कि ग्राहक आपकी डीलरशिप को कैसे देखते हैं और वे इसके साथ कैसे इंटरैक्ट करते हैं. Business Profile में मौजूद जानकारी का इस्तेमाल, Google Ads में जगह के हिसाब से विज्ञापनों को दिखाने के लिए भी किया जा सकता है.

कार डीलर के लिए, Business Profile कई तरह से फ़ायदेमंद होती है. इनमें, नीचे दिए गए तरीकों के अलावा और भी तरीके शामिल हो सकते हैं:

  • डीलरशिप की जानकारी मैनेज करना. दुकानदारों की मौजूदा जानकारी पाएं, जैसे कि स्टोर के खुले रहने का समय और फ़ोन नंबर.
  • ग्राहकों से जुड़ना. सीधे तौर पर बातचीत करके ग्राहक का जवाब आसानी से पाएं.
  • ग्राहक की अहम जानकारी देखना. हमारे टूल का उपयोग करें और जानें कि दुकानदार वेब पर आपकी झलक के बारे में किस तरह की बातचीत करते हैं.
  • विज्ञापन इंटरैक्शन को मापना. स्टोर विज़िट की रिपोर्ट के जरिए आंकें कि दुकानदारों के लिए कितने फ़ुट ट्रैफ़िक हैं.
  • डील और प्रमोशन के बारे में बताना. दुकानदार हर बार आपके डीलरशिप की खोज करते हैं. अपनी घोषणाओं के बारे में सीधे तौर पर अपने ग्राहकों को बताएं.

dealership listing on mobile

खरीदार आपके कारोबार के बारे में दी गई जानकारी कैसे देखते हैं

जब ग्राहक, Google पर किसी कारोबार को खोजते हैं, तो हो सकता है कि आपके कारोबार की जानकारी उनके खोज नतीजों के पास नॉलेज पैनल में दिखे. नॉलेज पैनल के जरिए ग्राहकों को उनकी डीलरशिप के बारे में पता लगाने और जानने में मदद मिलती है. खोज प्रासंगिकता, दुकानदार दूरी और आपकी डीलरशिप प्रमुखता जैसे कारक यह तय करते हैं कि आपके डीलरशिप की जानकारी नॉलेज पैनल में दिखाई देती है या नहीं.

आपके डीलरशिप के लिए नॉलेज पैनल में दिखने वाली जानकारी में नीचे दी गई चीज़ें शामिल हो सकती हैं:

  • वेबसाइट
  • दिशा-निर्देश
  • फ़ोन नंबर
  • स्टोर के खुले रहने का समय
  • ग्राहक समीक्षाएं
  • फ़ोटो
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1551944436704049943
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false