अपनी Business Profile में मौजूद एट्रिब्यूट में बदलाव करने का तरीका

प्रोफ़ाइल पर अलग-अलग विशेषताएं चुनकर, ग्राहकों को कारोबार की जानकारी दी जा सकती है. ग्राहकों को यह बताया जा सकता है कि आपका करोबार, बाहर बैठने और वाई-फ़ाई जैसी सुविधाएं देता है या नहीं. अपनी Business Profile में कारोबार से जुड़े सटीक एट्रिब्यूट चुनें, ताकि ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म पर आपका कारोबार अन्य कारोबारों से अलग दिखे.

ये एट्रिब्यूट, Google Search, Google Maps, Google Pay, और Google के अन्य प्रॉडक्ट और सेवाओं पर आपकी Business Profile में दिखते हैं. अपनी प्रोफ़ाइल में एट्रिब्यूट जोड़ने के कई फ़ायदे हैं. ऐसा करने पर, लोग जब Google Search, Google Maps, Google Pay, और Google के अन्य प्रॉडक्ट और सेवाओं पर उन एट्रिब्यूट वाली जगहें खोजेंगे, तब खोज के नतीजों में उन्हें आपका कारोबार दिख सकता है.

यह सुविधा कैसे काम करती है

आप अपने कारोबार के बारे में जानकारी देने वाली कुछ विशेषताओं में सीधे तौर पर बदलाव कर सकते हैं. हालांकि, कई विशेषताएं आपके कारोबार पर आने वाले ग्राहकों की राय पर आधारित होती हैं.

अहम जानकारी:

  • कुछ विशेषताएं सिर्फ़ चुनिंदा देशों या इलाकों में या कारोबारों की चुनिंदा कैटगरी के लिए उपलब्ध हैं. जैसे: कारोबार के टाइप के आधार पर, आपको विशेषताएं जोड़ने के विकल्प दिख सकते हैं. इनमें पैसे चुकाने के मान्य तरीके या सुलभता से जुड़े विकल्प शामिल होते हैं. साथ ही, अगर कारोबार को महिला चलाती है, तो उसे भी कारोबार की विशेषता के तौर पर जोड़ा जा सकता है.
  • समय के साथ विशेषताओं के नाम बदले जा सकते हैं, ताकि कारोबारों को खोजने के लिए आम तौर इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों से ये विशेषताएं आसानी से मेल खा सकें.

कारोबार की सुविधाओं से जुड़ी जानकारी में बदलाव करना 

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.

  2. कारोबार की जानकारी में बदलाव करने के लिए:
    • Google Search में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें को चुनें.
    • Google Maps में अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और प्रोफ़ाइल में बदलाव करें और फिरकारोबार की जानकारी को चुनें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा टैब को चुनें.
  4. वह कैटगरी चुनें जिसे बदलना है.
  5. एट्रिब्यूट के बगल में मौजूद, हां या नहीं विकल्प को चुनें.
  6. कारोबार के एट्रिब्यूट अपडेट करने के बाद, सेव करें को चुनें.

ये एट्रिब्यूट, Google के अन्य प्रॉडक्ट और सेवाओं पर आपकी प्रोफ़ाइल में दिख सकते हैं. जैसे- Google Search, Google Maps, Google Pay, और Google के दूसरे प्रॉडक्ट और सेवाएं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11035852082405323007
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false