आपके संगठन को किसी खास Business Profile या किसी दूसरे व्यक्ति के मालिकाना हक वाले कारोबार की जगहों के ग्रुप को मैनेज करने का न्योता मिल सकता है.
-
आपके पास सीधे Search और Maps से अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का विकल्प है. एक ही बार में कई प्रोफ़ाइलें मैनेज करने के लिए, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको Google Search पर एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो तीन बिंदु वाला मेन्यू अपनी नई Business Profile जोड़ें चुनें.
- किसी एक Business Profile के लिए: प्रोफ़ाइल का मालिक, कारोबार के ग्रुप आईडी का इस्तेमाल करके, आपके संगठन के कारोबार की जगहों के ग्रुप को न्योता दे सकता है. इसके अलावा, संगठन भी प्रोफ़ाइल मैनेज करने का अनुरोध कर सकता है. साथ ही, यह भी बताया जा सकता है कि प्रोफ़ाइल को कारोबार की जगहों के किस ग्रुप में जोड़ना है.
- कारोबार की जगहों के ग्रुप के लिए: कारोबार की जगहों के ग्रुप का मालिक, आपके संगठन आईडी का इस्तेमाल करके, आपके संगठन को न्योता दे सकता है.
न्योता देखना और स्वीकार करना
किसी दूसरे व्यक्ति की Business Profile को मैनेज करने का न्योता देखने और उसे स्वीकार करने के लिए:
- Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
- न्योता मैनेज करें पर क्लिक करें.
- अगर आप एक से ज़्यादा संगठनों का हिस्सा हैं, तो सबसे पहले पक्का करें कि आपने सही संगठन चुना हो.
- न्योता खोजें. इसके बाद, स्वीकार करें या अस्वीकार करें पर क्लिक करें.
किसी Business Profile के ऐक्सेस का अनुरोध करना
अगर आपका संगठन किसी दूसरे व्यक्ति के मालिकाना हक वाली Business Profile को मैनेज का अनुरोध करना चाहता है, तो:
- Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
- न्योता मैनेज करें पर क्लिक करें.
- अगर आप एक से ज़्यादा संगठनों का हिस्सा हैं, तो सबसे पहले पक्का करें कि आपने सही संगठन चुना हो.
- ऐक्सेस का अनुरोध करें बटन पर क्लिक करें.
- कारोबार के नाम से खोजें और सही प्रोफ़ाइल चुनें.
- वे कारोबार की जगहों के ग्रुप चुनें जिनमें प्रोफ़ाइल को जोड़ना है.
- जारी रखें पर क्लिक करें. इसके बाद, ऐक्सेस का अनुरोध करने के लिए निर्देशों का पालन करें.
ऐक्सेस के अनुरोध देखना
आपके संगठन ने किसी दूसरे व्यक्ति की Business Profile को मैनेज करने के जो अनुरोध भेजे हैं उन्हें देखने के लिए:
- Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
- न्योता मैनेज करें पर क्लिक करें.
- अगर आप एक से ज़्यादा संगठनों का हिस्सा हैं, तो सबसे पहले पक्का करें कि आपने सही संगठन चुना हो.
- हर अनुरोध की स्थिति देखने के लिए, भेजे गए अनुरोध टैब पर क्लिक करें.