एजेंसी के उपयोगकर्ता ग्रुप को मैनेज करना

उपयोगकर्ता ग्रुप का इस्तेमाल करके, जगहों या जगहों के ग्रुप (लोकेशन ग्रुप) को मैनेज करने के लिए लोगों की टीमें बनाई जा सकती हैं. उपयोगकर्ता ग्रुप बनाकर, ऐसे लोगों को एक साथ रखा जा सकता है जिन्हें कुछ जगहों को मैनेज करने के लिए एक जैसा ऐक्सेस देना है. 

आपके संगठन का कोई भी व्यक्ति, उपयोगकर्ता ग्रुप बना सकता है. आपके पास लोगों को उपयोगकर्ता ग्रुप में, मालिक या सदस्य के तौर पर जोड़ने का ऐक्सेस है. अलग-अलग रोल वाले उपयोगकर्ता कौन-कौनसे काम कर सकते हैं, इसकी खास जानकारी नीचे दी गई है:

अधिकार संगठन का मालिक संगठन का सदस्य उपयोगकर्ता ग्रुप का मालिक उपयोगकर्ता ग्रुप का सदस्य
उपयोगकर्ता ग्रुप के सभी सदस्यों को देखना
उपयोगकर्ता ग्रुप बनाना    
उपयोगकर्ता ग्रुप के नाम में बदलाव करना
उपयोगकर्ता ग्रुप में लोगों को जोड़ना और हटाना  
उपयोगकर्ता का रोल बदलना  
उपयोगकर्ता ग्रुप मिटाना  

उपयोगकर्ता ग्रुप बनाना

कोई नया उपयोगकर्ता ग्रुप बनाने के लिए:

  1. Business Profile मैनेज करने के लिए साइन इन करें.
  2. उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें पर क्लिक करें. अगर आप एक से ज़्यादा संगठनों का हिस्सा हैं, तो सबसे पहले वह संगठन चुनें जिसके लिए आपको उपयोगकर्ता ग्रुप बनाना है.
  3. उपयोगकर्ता ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
  4. अपने ग्रुप का नाम डालें.
  5. ग्रुप बनाएं पर क्लिक करें.
  6. मालिकों और सदस्यों को जोड़ना शुरू करें.

मालिकों और सदस्यों को जोड़ना

किसी व्यक्ति को उपयोगकर्ता ग्रुप में तभी जोड़ा जा सकता है, जब उसके पास सीधे तौर पर जगहों या जगहों के ग्रुप (लोकेशन ग्रुप) का मालिकाना हक या उन्हें मैनेज करने का ऐक्सेस न हो. उपयोगकर्ता ग्रुप के सदस्य, सिर्फ़ ऐसी जगहें मैनेज कर सकते हैं जो किसी संगठन से जुड़ी हों.

उपयोगकर्ता ग्रुप में किसी मालिक या सदस्य को जोड़ने के लिए:

  1. Business Profile मैनेज करने के लिए साइन इन करें.
  2. उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें पर क्लिक करें. अगर आप एक से ज़्यादा संगठनों का हिस्सा हैं, तो सबसे पहले वह संगठन चुनें जिसके उपयोगकर्ता ग्रुप में आपको मालिक या सदस्य को जोड़ना है.
  3. उपयोगकर्ता ग्रुप के लिए, मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करें और मैनेज करें चुनें.
  4. जिस उपयोगकर्ता को न्योता देना है उसका ईमेल पता जोड़ें. उसे, उपयोगकर्ता ग्रुप का मालिक या सदस्य बनने का न्योता भेजा जा सकता है.

मालिकों और सदस्यों को हटाना

किसी उपयोगकर्ता ग्रुप से मालिक या सदस्य को हटाने के लिए:

  1. Business Profile मैनेज करने के लिए साइन इन करें.
  2. उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें पर क्लिक करें. अगर आप एक से ज़्यादा संगठनों का हिस्सा हैं, तो सबसे पहले वह संगठन चुनें जिसके उपयोगकर्ता ग्रुप से आपको मालिक या सदस्य को हटाना है.
  3. उपयोगकर्ता ग्रुप के लिए, मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करें और मैनेज करें चुनें.
  4. जिस व्यक्ति को हटाना है उसके नाम के बगल में, हटाएं हटाएं पर क्लिक करें.
  5. हटाएं पर क्लिक करें.

उपयोगकर्ता ग्रुप का मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना

किसी उपयोगकर्ता ग्रुप का मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने के लिए:

  1. Business Profile मैनेज करने के लिए साइन इन करें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से संगठन को चुनें.
  3. उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें पर क्लिक करें.
  4. "उपयोगकर्ता ग्रुप" में जाकर, उपयोगकर्ता ग्रुप को खोजें और मैनेज करें पर क्लिक करें.
  5. जिस उपयोगकर्ता को मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना है उसे ढूंढें.
  6. उपयोगकर्ता के नाम के बगल में दिए गए डाउन ऐरो Down arrow पर क्लिक करें. इसके बाद, मुख्य मालिक चुनें. अगर आप मुख्य मालिक हैं, तो ही आपको यह विकल्प दिखेगा.
  7. चुने गए व्यक्ति को मुख्य मालिक बनाने की पुष्टि करने के लिए, ट्रांसफ़र करें पर क्लिक करें.
  8. हो गया पर क्लिक करें.

किसी उपयोगकर्ता ग्रुप को मिटाना

किसी उपयोगकर्ता ग्रुप को मिटाने से पहले, आपको उसमें शामिल सभी उपोगकर्ताओं को हटाना या किसी दूसरे ग्रुप में ट्रांसफ़र करना होगा. किसी उपयोगकर्ता ग्रुप को मिटाने पर, वह हमेशा के लिए मिट जाता है.

किसी उपयोगकर्ता ग्रुप को मिटाने के लिए:

  1. Business Profile मैनेज करने के लिए साइन इन करें.
  2. उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें पर क्लिक करें. अगर आप एक से ज़्यादा संगठनों का हिस्सा हैं, तो सबसे पहले वह संगठन चुनें जिसके लिए आपको उपयोगकर्ता ग्रुप मिटाना है.
  3. उपयोगकर्ता ग्रुप के लिए, मेन्यू मेन्यू पर क्लिक करें और मिटाएं चुनें.
  4. मिटाएं पर क्लिक करें.

 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12921104831337098848
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false