Google Business Profile की मदद से बनाई गई वेबसाइटें बंद हो गई हैं

Google Business Profile की मदद से बनाई गई वेबसाइटें 5 मार्च, 2024 से उपलब्ध नहीं होंगी. साथ ही, आपकी साइट पर आने वाले ग्राहकों को आपकी Business Profile पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.

आपके ग्राहकों को 10 जून, 2024 तक ही आपकी Business Profile पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. इस तारीख के बाद, वेबसाइट पर आने वाले ग्राहकों को “पेज नहीं मिला” गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा. अगर आपको अपने कारोबार के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल जारी रखना है, तो दूसरे टूल का इस्तेमाल करके नई वेबसाइट बनाएं. इसके बाद, अपने Business Profile में वेबसाइट का नया पता डालकर उसे अपडेट करें.

ध्यान दें:

  • business.site और negocio.site पर खत्म होने वाले डोमेन, आपकी Business Profile पर मौजूद वेबसाइट फ़ील्ड से हटा दिए गए हैं. हमारा सुझाव है कि आप अपनी Google Business Profile पर नई वेबसाइट का पता डालकर इसे अपडेट करें.
  • इसके अलावा, आपकी Business Profile पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 
  • अगर आपने Google Business Profile की मदद से कोई वेबसाइट नहीं बनाई है, तो इस लेख में बताए गए बदलावों का कोई असर आपकी वेबसाइट पर नहीं पड़ेगा.

आपको याद दिला दें कि Business Profile पर ये काम किए जा सकते हैं:

  • कारोबार को बेहतर तरीके से दिखाना
  • अहम जानकारी, अपडेट, और दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म के लिंक शेयर करना
  • ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए फ़ोटो का इस्तेमाल करना
  • अपने कारोबार का फ़ोन नंबर जोड़ना, ताकि मैसेज या कॉल करके ग्राहक आपसे संपर्क कर सकें

दूसरे टूल का इस्तेमाल करके नई वेबसाइट बनाना

अगर अपने कारोबार के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल जारी रखना है, तो साइट बिल्डर का इस्तेमाल किया जा सकता है. जैसे:

सलाह: अपनी Business Profile पर नई वेबसाइट का पता डालकर इसे अपडेट करें. Google पर अपनी Business Profile में बदलाव करने का तरीका जानें.

अपनी वेबसाइट से जुड़े विज्ञापन कैंपेन को मैनेज करना

Google Business Profile की मदद से बनाई गई किसी वेबसाइट से लिंक किए गए विज्ञापनों को 5 मार्च, 2024 से अस्वीकार किया जा सकता है. साथ ही, उन्हें दिखाना बंद किया जा सकता है. इसकी वजह यह है कि विज्ञापनों में शामिल यूआरएल में मौजूद डोमेन, फ़ाइनल यूआरएल से मेल नहीं खाएगा. विज्ञापनों के डेस्टिनेशन की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें. विज्ञापन दिखाना जारी रखने के लिए, विज्ञापनों के लिए वेबसाइट या लैंडिंग पेज बनाने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

आपके पास अपने कैंपेन को रोकने का विकल्प भी होता है.

तीसरे पक्ष के अपने डोमेन मैनेज करना

अगर Google Business Profile की मदद से बनाई गई वेबसाइट पर ट्रैफ़िक भेजने के लिए, कस्टम डोमेन नेम का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो इस डोमेन पर आने वाले ग्राहकों को आपकी Business Profile पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. रीडायरेक्ट करने की यह प्रोसेस सिर्फ़ 10 जून, 2024 तक चलेगी. इस तारीख़ से पहले, तीसरे पक्ष के डोमेन को किसी दूसरी वेबसाइट पर फ़ॉरवर्ड करने के लिए, होस्ट करने वाली कंपनी के खाते में साइन इन करके “रीडायरेक्ट करें” या ऐसा ही कोई अन्य विकल्प चुनें.

ज़्यादा मदद पाएं

Google Business Profile की मदद से बनाई गई वेबसाइटों को बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा मदद चाहिए, तो हमसे संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10140582754538209098
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false