एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने वाली स्प्रेडशीट में, पते के सामान्य फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल होता है, ताकि आप कई देशों/इलाकों में मौजूद कारोबार की जगहों की पुष्टि कर सकें.
कारोबार की सभी जगहों की जानकारी डालें. इसके लिए, उन जगहों के इलाके के लिए बने डाक पते के आधिकारिक फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें. इलाके के अनुसार, पते के फ़ॉर्मैट अलग-अलग हो सकते हैं. कुछ फ़ील्ड भरने ज़रूरी होंगे, कुछ ज़रूरी नहीं होंगे या कुछ फ़ील्ड इस्तेमाल नहीं होंगे. उदाहरण के लिए, ऑस्ट्रेलिया के पते के फ़ॉर्मैट में राज्य फ़ील्ड को भरना ज़रूरी है, पुर्तगाल में ज़रूरी नहीं है, और फ़्रांस के पते के फ़ॉर्मैट में इसका इस्तेमाल नहीं होता. पता पंक्ति 1 और देश/इलाके के फ़ील्ड को भरना हमेशा ज़रूरी होता है.
अगर किसी फ़ील्ड में ज़रूरी जानकारी नहीं डाली गई है या उसमें जगह के इलाके की जानकारी गलत है, तो उसे ठीक करने के लिए सूचना भेजी जाएगी.
आपके पास सीधे Search और Maps से अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का विकल्प है. एक ही बार में कई प्रोफ़ाइलें मैनेज करने के लिए, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको Google Search पर एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो तीन बिंदु वाला मेन्यू अपनी नई Business Profile जोड़ें चुनें.
नीचे दिए गए दिशा-निर्देश पढ़ें और जानें कि आपको स्प्रेडशीट के हर फ़ील्ड में क्या डालना चाहिए:
सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें