एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने के लिए पते का फ़ॉर्मैट

आम समस्याएं: आप स्प्रेडशीट अपलोड करके, अपने होटल की विशेषताएं अपडेट नहीं कर सकते. होटल की विशेषताएं अपडेट करने के लिए, एपीआई और डैशबोर्ड का इस्तेमाल करें. Business Profile API के बारे में ज़्यादा जानें.

एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने वाली स्प्रेडशीट में, पते के सामान्य फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल होता है, ताकि आप कई देशों/इलाकों में मौजूद कारोबार की जगहों की पुष्टि कर सकें.

कारोबार की सभी जगहों की जानकारी डालें. इसके लिए, उन जगहों के इलाके के लिए बने डाक पते के आधिकारिक फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें. इलाके के अनुसार, पते के फ़ॉर्मैट अलग-अलग हो सकते हैं. कुछ फ़ील्ड भरने ज़रूरी होंगे, कुछ ज़रूरी नहीं होंगे या कुछ फ़ील्ड इस्तेमाल नहीं होंगे. उदाहरण के लिए, ऑस्ट्रेलिया के पते के फ़ॉर्मैट में राज्य फ़ील्ड को भरना ज़रूरी है, पुर्तगाल में ज़रूरी नहीं है, और फ़्रांस के पते के फ़ॉर्मैट में इसका इस्तेमाल नहीं होता. पता पंक्ति 1 और देश/इलाके के फ़ील्ड को भरना हमेशा ज़रूरी होता है. 

अगर किसी फ़ील्ड में ज़रूरी जानकारी नहीं डाली गई है या उसमें जगह के इलाके की जानकारी गलत है, तो उसे ठीक करने के लिए सूचना भेजी जाएगी.

आपके पास सीधे Search और Maps से अपनी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का विकल्प है. एक ही बार में कई प्रोफ़ाइलें मैनेज करने के लिए, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपको Google Search पर एक और प्रोफ़ाइल जोड़नी है, तो तीन बिंदु वाला मेन्यू इसके बाद अपनी नई Business Profile जोड़ें चुनें. 

उदाहरण के लिए पते
पता पंक्ति 1: 1599 Amphitheatre Parkway
शहर: Mountain View
राज्य: CA
देश/इलाका: US
पिन कोड: 94043

 

पता पंक्ति 1: Avenida Paulista, 358
मोहल्ला: Bela Vista
शहर: São Paulo
राज्य: SP
देश/इलाका: BR
पिन कोड: 01310-000

 

पता पंक्ति 1: 札幌市中央区北4条西4−2
राज्य: 北海道
देश/इलाका: JP
पिन कोड: 060-0004
 

अंतरराष्ट्रीय पतों के और ज़्यादा उदाहरण देखने के लिए:

  1. Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें और वह खाता चुनें जिसे मैनेज करना है.
  2. अपनी स्क्रीन के नीचे दाएं कोने में मौजूद, बनाएं आइकॉन FAB Add Button पर क्लिक करें.
  3. Import locations फ़ाइल से जगहों की जानकारी इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  4. Spreadsheet स्प्रेडशीट का नमूना डाउनलोड करें पर क्लिक करें.

नीचे दिए गए दिशा-निर्देश पढ़ें और जानें कि आपको स्प्रेडशीट के हर फ़ील्ड में क्या डालना चाहिए:

सभी को बड़ा करें सभी को छोटा करें पते की पंक्तियां
हर जगह के लिए, पते की ज़्यादा से ज़्यादा पांच पंक्तियां इस्तेमाल की जा सकती हैं, लेकिन सिर्फ़ पहली पंक्ति को भरना ज़रूरी है. 

पते से जुड़ी ऐसी सभी अहम जानकारी नीचे दी गई है जिसे दूसरे फ़ील्ड में शामिल नहीं किया जा सकता. ज़्यादातर देशों/इलाकों के लिए, पहली पंक्ति में स्ट्रीट नंबर और सड़क का नाम शामिल करना होता है. सुइट की संख्या, फ़्लोर, बिल्डिंग नंबर वगैरह भी डाले जा सकते हैं.

नोट: जापान के पतों में पता पंक्ति के फ़ील्ड में प्रशासनिक क्षेत्र और पिन कोड को छोड़कर सभी जानकारी शामिल होनी चाहिए.

जहां मोहल्ले के पते से कारोबार की जगह की सही जानकारी नहीं मिलती, सिर्फ़ वहीं चौराहे, तिराहे या आस-पास के लैंडमार्क जैसी जानकारी डालें.

हर जगह के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा पांच पता पंक्तियां इस्तेमाल की जा सकती हैं. साथ ही, हर पंक्ति में ज़्यादा से ज़्यादा 80 वर्ण जोड़े जा सकते हैं. पता दिए जाने के दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानें.

उदाहरण:

  • 678, सरोजनी नगर
    सेक्टर 18
  • हल्दी राम मॉल रोड.
    एसबीआई एटीएम के पास, बिल्डिंग नंबर 106
  • नई दिल्ली - 110003
मोहल्ला
मोहल्ले का नाम डालना ज़रूरी नहीं है. जापान की तरह, ज़्यादातर देशों/इलाकों की जगहों के पते में मोहल्ले का नाम नहीं डाला जाता.

जिस जगह पर कारोबार मौजूद है उसके आस-पड़ोस का इलाका. आस-पड़ोस का इलाका, मोहल्ले (शहर) से छोटा होता है. (ज़्यादा से ज़्यादा 80 वर्ण)

नीचे दी गई टेबल में अलग-अलग देशों/ इलाकों के मोहल्लों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खास शब्द देखें.

शब्द देश/इलाका
ज़िला दक्षिण कोरिया
स्थानीय सरकारी इलाका नाइजीरिया
आस-पड़ोस ब्राज़ील
मेक्सिको
उपनगरीय इलाका न्यूज़ीलैंड
फ़िलिपींस
दक्षिण अफ़्रीका
टंबन/ख्वाएंग थाईलैंड
टाउनलैंड आयरलैंड
गांव/टाउनशिप मलेशिया

उदाहरण:
  • एसा नॉर्टे (ब्राज़ील)
  • बन्डैंग-गू (दक्षिण कोरिया)
  • सेंट्रो (मेक्सिको)
शहर
ज़्यादातर देशों/इलाकों के लिए शहर का नाम डालना ज़रूरी है. कुछ देशों/इलाकों के लिए शहर का नाम डालना ज़रूरी नहीं हैं. जापान जैसे अन्य देशों के पतों के फ़ॉर्मैट में शहर का नाम होता ही नहीं है. 

वह शहर या नगर, जहां कारोबार मौजूद है. हालांकि, ऐसा बहुत कम मामलों में होता है, लेकिन अगर स्थानीय डाक फ़ॉर्मैट में इस तरह के विकल्प का इस्तेमाल किया जाता है, तो शहर का नाम लिखा नहीं जाता. उदाहरण के लिए, अगर आपके कारोबार की जगह ब्रुकलिन में है, तो "न्यूयॉर्क शहर" के बजाय शहर का नाम "ब्रुकलिन" लिखा जाएगा. (ज़्यादा से ज़्यादा 80 वर्ण) 

नीचे दी गई टेबल में अलग-अलग देशों/ इलाकों के शहरों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खास शब्दों को देखें.

शब्द देश/इलाका
एंफो/खेत थाईलैंड
शहर अलग-अलग देश/इलाका
ज़िला हॉन्ग कॉन्ग
तुर्की
पोस्ट टाउन नॉर्वे
स्वीडन
यूनाइटेड किंगडम
उपनगरीय इलाका ऑस्ट्रेलिया

उदाहरण:
  • शिकागो (अमेरिका)
  • मुंबई (भारत)
  • लंदन (यूनाइटेड किंगडम)
राज्य
देश/इलाके के अनुसार राज्य का नाम डालने की ज़रूरत अलग-अलग हो सकती हैं. साथ ही, राज्य का नाम डालना ज़रूरी या वैकल्पिक हो सकता है. यह भी हो सकता है कि पते में राज्य का नाम न डाला जाए. 

वह राज्य या इलाका जहां कारोबार मौजूद है. पूरा नाम (उदाहरण, "कैलिफ़ोर्निया"), सामान्य डाक का छोटा नाम (उदाहरण, "CA") या सबडिवीज़न (ISO 3166-2) कोड (उदाहरण, "US-CA") डालें. (ज़्यादा से ज़्यादा 80 वर्ण)

भाषा और देश/इलाके के अनुसार इस फ़ील्ड की ज़रूरत अलग-अलग हो सकती है, इसलिए उन्हें मंज़ूरी मिलने से पहले आपको अपने राज्य के लिए अलग-अलग तरीके से जानकारी डालनी पड़ सकती है. अगर जानकारी डालते समय किसी तरह की गड़बड़ी होती है, तो अपना राज्य डालने के लिए यहां दी गई जानकारी का इस्तेमाल करें:

  • ऊपर दिया गया कोई दूसरा विकल्प. उदाहरण के लिए, अगर पूरे नाम को मंज़ूरी नहीं मिलती है, तो सामान्य डाक का छोटा नाम या ISO 3166-2 कोड डालकर देखें. 
  • पूरे नाम की कोई दूसरी वर्तनी (स्पेलिंग). 
  • कोई दूसरी स्थानीय भाषा.
  • लैटिन स्क्रिप्ट. उदाहरण के लिए, अगर आपकी स्थानीय भाषा सिरिलिक या कांजी जैसी किसी स्क्रिप्ट में लिखी जाती है, तो लैटिन स्क्रिप्ट में राज्य का नाम डालकर देखें.

नीचे दी गई टेबल में अलग-अलग देशों/ इलाकों के राज्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खास शब्द देखें.

शब्द देश/इलाका
इलाका हॉन्ग कॉन्ग
काउंटी आयरलैंड
ताइवान
डिपार्टमेंट कोलंबिया
निकारागुआ
ज़िला नौरू
डो/सी दक्षिण कोरिया
अमीरात संयुक्त अरब अमीरात
द्वीप अलग-अलग देश/इलाका
ऑब्लास्ट रूस
यूक्रेन
पैरिश बारबाडोस
जमैका
प्रीफ़ेक्चर (प्रांत) जापान
प्रांत अलग-अलग देश/इलाका
राज्य अलग-अलग देश/इलाका

उदाहरण:
  • कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका)
  • ओंटेरियो (कनाडा)
  • उत्तर प्रदेश (भारत)
पिन कोड
देश/इलाके के अनुसार पिन कोड डालने की ज़रूरत अलग-अलग हो सकती हैं. साथ ही, पिन कोड डालना ज़रूरी या वैकल्पिक हो सकता है. यह भी हो सकता है कि पिन कोड का इस्तेमाल ही न किया जाए. 

कारोबार का पिन कोड. अगर पिन कोड शून्य से शुरू होता है, तो पक्का करें कि आपकी स्प्रेडशीट फ़ॉर्मैटिंग, शून्य को पहले अंक के तौर पर अपने-आप हटा न दे.

नीचे दी गई टेबल में अलग-अलग देशों/ इलाकों के पिन कोड के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खास शब्द देखें.

शब्द देश/इलाका
एयरकोड आयरलैंड
पिनकोड भारत
पिन कोड अलग-अलग देश/इलाका
पिन कोड अमेरिका
देश/इलाका
सभी जगहों के पते में देश/इलाके का नाम डालना ज़रूरी है.

वह देश या इलाका जहां कारोबार मौजूद है. पूरा नाम डालें या दो-अक्षर का कोड (ISO 3166-1) का इस्तेमाल करें. उन सभी देशों/इलाकों की सूची देखें जहां Business Profile बनाई जा सकती है

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16081098750957331363
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false