ग्राहक ने जो फ़ोटो अपलोड की हैं उन्हें हटाने का अनुरोध करना

अगर आपको लगता है कि किसी ग्राहक ने कोई ऐसी फ़ोटो अपलोड की है जो Google Maps की फ़ोटो से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करती है, तो आप उस फ़ोटो को हटाने का अनुरोध कर सकते हैं. इसके बाद, उस फ़ोटो की समीक्षा की जाती है. समीक्षा के बाद, हो सकता है कि उस फ़ोटो को आपके कारोबार की प्रोफ़ाइल से हटा दिया जाए. फ़ोटो की समीक्षा में कुछ दिन लग सकते हैं.

सलाह:  अगर आपको Google पर कोई ऐसा कॉन्टेंट दिखता है जो कानून के मुताबिक सही नहीं है, तो आप हमें बता सकते हैं. कॉन्टेंट की समीक्षा करने के बाद, हम तय करते हैं कि उस पर क्या कार्रवाई करनी है. इसे ब्लॉक किया जा सकता है, हटाया जा सकता है या सार्वजनिक तौर पर इसकी पहुंच को सीमित किया जा सकता है. 

ग्राहक ने Google Search में जो फ़ोटो अपलोड की हैं उन्हें हटाने का अनुरोध करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Search पर जाएं.
  2. खोज बार में अपने कारोबार का नाम डालें.
  3. फ़ोटो देखें पर क्लिक करें. और फिर उस फ़ोटो को ढूंढें जिसे आप हटाना चाहते हैं.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, समस्या की शिकायत करें समस्या की रिपोर्ट करें पर क्लिक करें. 
  5. आप जिस तरह के उल्लंघन की शिकायत करना चाहते हैं उसे चुनें और फिरशिकायत करें पर क्लिक करें.

Google Maps में ग्राहक की फ़ोटो हटाने का अनुरोध करें

  1. Google Maps खोलें. 
  2. खोज बार में अपने कारोबार का नाम डालें.
  3. अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल में, उस फ़ोटो पर क्लिक करें जिसकी आप शिकायत करना चाहते हैं.
  4. सबसे ऊपर बाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादाऔर फिर समस्या की शिकायत करें पर क्लिक करें. 
    • अगर विकल्प दिख रहा हो, तो सबसे ऊपर दाईं ओर, शिकायत करें  समस्या की रिपोर्ट करें पर भी क्लिक किया जा सकता है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2912010308700903501
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false