व्यवसाय-विशिष्ट फ़ोटो

श्रेणी-विशिष्ट फ़ोटो जोड़ने पर आपका व्यवसाय Google पर सर्वश्रेष्ठ रूप से दिखाई देगा. ये फ़ोटो आपके व्यवसाय की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हैं, जिनकी मदद से आपके ग्राहक खरीदारी का निर्णय करते हैं. जोड़े गए फ़ोटो की मदद से आप Google पर अपने व्यवसाय को दूसरों से अलग भी दिखा सकते हैं.

Google पर अपने स्थानीय व्यवसाय में फ़ोटो जोड़ने के बारे में अधिक जानें.

व्यवसाय-विशिष्ट फ़ोटो के प्रकार

  वर्णन जोड़ी जाने वाली न्यूनतम संख्या युक्तियां
बाहरी संरचना के फ़ोटो बाहर के फ़ोटो लगाने से ग्राहकों को अलग-अलग दिशाओं से आते समय आपके व्यवसाय की पहचान करने में सहायता मिलती हैं. बाहरी भाग के कम से कम तीन बेहतरीन फ़ोटो अवश्य जोड़ें, ताकि ग्राहक आपके व्यवसाय को पहचान सकें. 1. हर उस दिशा से एक फ़ोटो खीचें, जहां से ग्राहक आपके व्यवसाय तक पहुंच सकते हैं.

2. आपके व्यवसाय को दिन के अलग-अलग समय में दिखाने वाली फ़ोटो अपलोड करें.
आंतरिक संरचना के फ़ोटो अंदर के फ़ोटो, आपके ग्राहकों को आपके व्यवसाय के माहौल और सजावट का एहसास दिलाने में सहायता करते हैं. आंतरिक भाग के कम से कम तीन बेहतरीन फ़ोटो अवश्य जोड़ें, ताकि ग्राहक यह जान सकें कि अंदर से आपका व्यवसाय कैसा है. 1. ऐसे फ़ोटो खींचे, जो सच्चाई से यह दिखाते हों कि आपके व्यवसाय के अंदर ग्राहक के रूप में खड़े होने पर कैसा लगता है.

2. अपने फ़ोटो में अपने व्यवसाय का वातावरण दर्शाएं. 
उत्पाद के फ़ोटो प्रतिनिधि या लोकप्रिय उत्पादों के शानदार फ़ोटो, आपके द्वारा ऑफ़र की जाने वाली चीज़ों के प्रकार की ग्राहकों को बेहतर समझ प्रदान करते हैं. अपने द्वारा बेचे जाने वाले उत्पाद के कम से कम तीन फ़ोटो अवश्य जोड़ें. 1. अपने व्यवसाय के सर्वाधिक लोकप्रिय आइटम प्रदर्शित करें.

2. अपने उत्पादों की स्पष्ट रोशनी वाले फ़ोटो खींचे.
काम करते समय की फ़ोटो ग्राहक फ़ोटो की सहायता से आपके कार्य की प्रकृति को आसानी से समझ सकते हैं. कम से कम तीन ऐसे फ़ोटो अवश्य जोड़ें, जो आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को दर्शाते हों. 1. ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सेवा प्रदान करते हुए अपनी टीम की फ़ोटो खींचे.

2. आपके द्वारा प्रदान की जाने वाली विशिष्ट सेवा की फ़ोटो खीचें.
खानपान संबंधी फ़ोटो खानपान संबंधी फ़ोटो आपके मेनू में जीवंतता और विवरण जोड़ती हैं और ग्राहकों को भोजन कहां करना है इसका फैसला करने में मदद करती हैं. आपके द्वारा परोसे जाने वाले खाद्य या पेय पदार्थों के कम से कम तीन फ़ोटो अवश्य जोड़ें. 1. अपने व्यवसाय के सर्वाधिक लोकप्रिय खाद्य पदार्थ प्रदर्शित करें.

2. अपने खाद्य पदार्थों की स्पष्ट रोशनी वाले फ़ोटो खींचे.
सार्वजनिक क्षेत्र आपके सार्वजनिक क्षेत्रों के फ़ोटो, व्यवसाय या अवकाश यात्रा की योजना बनाने वाले ग्राहकों को आकर्षित करने में सहायता करते हैं. अपने प्रत्येक सार्वजनिक क्षेत्र का कम से कम एक फ़ोटो अवश्य जोड़ें. 1. प्रत्येक सार्वजनिक क्षेत्र का कम से कम एक फ़ोटो जोड़ें (उदाहरण के लिए, स्पा, जिम या ब्रेकफ़ास्ट रूम).

2. अपने फ़ोटो में सार्वजनिक क्षेत्र के परिवेश के फ़ोटो खीचें.
कमरे व्यवसाय या अवकाश के लिए अपने लिए अगला होटल बुक करने का निर्णय लेते समय ग्राहक, अतिथि कक्ष के फ़ोटो पर काफ़ी भरोसा करते हैं. अपने सर्वाधिक लोकप्रिय अतिथि कक्षों के कम से कम तीन फ़ोटो अवश्य जोड़ें. 1. उन सभी विभिन्न प्रकार के कमरों को प्रदर्शित करें, जो आप अतिथियों को ऑफ़र करते हैं.

2. ऐसी फ़ोटो खीचें, जो सच्चाई से यह दिखाती हों कि जब आप अतिथि के रूप में कमरे में ठहरते हैं, तो कैसा लगता है.
टीम की फ़ोटो टीम की फ़ोटो, आपके प्रतिष्ठान का अधिक व्यक्तिगत पक्ष प्रस्तुत करने के लिए महत्वपूर्ण हैं. अपनी प्रबंधन टीम और अपने कर्मचारियों को दर्शाने वाले कम से कम तीन फ़ोटो अवश्य जोड़ें. 1. अपने व्यवसाय का मानवीय पक्ष सामने लाने के लिए कुछ ऐसा दिखाएं जो थोड़ा कम औपचारिक हो.

2. अपने व्यवसाय के प्रमुख व्यक्तियों को हाइलाइट करने के लिए स्वयं तथा किसी भी कर्मचारी को दर्शाएं तथा संभावित क्लाइंट को अपनी खासियत का अनुभव करवाएं.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11916841093414021413
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false