बल्क अपलोड के समय कारोबारों की डुप्लीकेट जानकारी हटाना या उनकी शिकायत करना

अपने खाते से, जगहों की डुप्लीकेट जानकारी हटाना

अगर किसी ऐसी जगह की जानकारी जोड़ी जा रही है जिसकी पुष्टि आपकी Business Profile पर पहले ही हो चुकी है, तो Google उसे आपके खाते में "जगह की डुप्लीकेट जानकारी" के तौर पर दिखाएगा. जगह की डुप्लीकेट जानकारी को Google Maps पर नहीं दिखाया जाता. 

अगर आपको किसी जगह पर "ऐक्सेस ज़रूरी है" लिखा दिखे, तो इसका मतलब है कि किसी उपयोगकर्ता ने पहले ही उस जगह की जानकारी की पुष्टि कर दी है. अगर आपके पास कारोबारी प्रोफ़ाइल को मैनेज करने का अधिकार है, तो उस प्रोफ़ाइल के मालिकाना हक का अनुरोध करें. 

अहम जानकारी: हटाए जाने के बाद, किसी जगह की जानकारी को वापस नहीं लाया जा सकता. आप जिस जगह की जानकारी सेव करना चाहते हैं उसे अपडेट करें. इसमें आप उस जगह से जुड़ी कोई अहम जानकारी डाल सकते हैं जिसे आप हटाना चाहते हैं. आपने जिस जगह की जानकारी को सेव किया है, अगर उसकी पुष्टि नहीं हुई है, तो आपको पुष्टि करनी होगी. भले ही, आपने पुष्टि की जा चुकी डुप्लीकेट जगह की जानकारी को हटा दिया हो. 

एक से ज़्यादा डुप्लीकेट जगहों की जानकारी हटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में साइन इन करें.
  2. जगहों की जानकारी मैनेज करें पर जाएं.
  3. उन जगहों को चुनें जिनकी जानकारी आप हटाना चाहते हैं.
  4. "कार्रवाइयां" जगह की जानकारी हटाएं पर क्लिक करें.

Google Maps पर, डुप्लीकेट जगहों की जानकारी की शिकायत करना

Google Maps पर किसी डुप्लीकेट जगह की शिकायत करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Maps खोलें.
  2. वह जगह चुनें जिसकी जानकारी की शिकायत आप डुप्लीकेट के तौर पर करना चाहते हैं.
  3. बदलाव का सुझाव दें पर क्लिक करें.
  4. बंद करें या हटाएं पर क्लिक करें.
  5. किसी अन्य जगह का डुप्लीकेट पर क्लिक करें.
  6. अगर उपलब्ध हो, तो सूची में से जगह की सही जानकारी चुनें.
  7. सबमिट करें पर क्लिक करें.

अपने कारोबार का पता अपडेट करना

अहम जानकारी: अगर आपके कारोबार की जगह की जानकारी में बदलाव हुआ है, तो कारोबार की नई प्रोफ़ाइल न बनाएं.

कारोबार के पते में बदलाव होने पर, इसे Business Profile में भी अपडेट करें. पता अपडेट करने के बाद, आपसे उसकी पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है.

पता अपडेट करने के बाद, आप अपने कारोबार के खुलने की तारीख डाल सकते हैं. साथ ही, आप नई जगह की जानकारी का इस्तेमाल करके, पोस्ट भी कर सकते हैं.

अगर आप कारोबारी प्रोफ़ाइल के मालिक नहीं हैं और कारोबार का पता अपडेट करना चाहते हैं, तो आप प्रोफ़ाइल के मौजूदा मालिक से ऐक्सेस पाने का अनुरोध कर सकते हैं. 

आप Google Maps पर, गलत पतों की शिकायत भी कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16140556598627205512
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false