अगर आपको अपनी Business Profile मैनेज नहीं करनी है, तो आपके पास प्रोफ़ाइल के मैनेजर और कॉन्टेंट को हटाने का विकल्प है. Google खाते से Business Profile हटाने के बाद, Search और Maps पर प्रोफ़ाइल को मैनेज नहीं किया जा सकता.
ध्यान दें: अगर आपको Search और Maps से कोई Business Profile हटानी है, तो Business Profile हटाने का अनुरोध करने का तरीका जानें.
Business Profile हटाने के लिए, मालिकाना हक से जुड़ी अनुमतियों के बारे में जानकारी
- प्रोफ़ाइल के मुख्य मालिक ही उसके कॉन्टेंट और मैनेजर को हटा सकते हैं. प्रोफ़ाइल के मालिक और मैनेजर के रोल के बारे में ज़्यादा जानें.
- नए मालिक और मैनेजर, सात दिन बाद ही प्रोफ़ाइल के मैनेजर या कॉन्टेंट को हटा सकते हैं. नए मालिक और मैनेजर की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें.
अपने Google खाते से किसी Business Profile को हटाना
अहम जानकारी: Business Profile से मालिकाना हक और कॉन्टेंट हटाने पर, यह गारंटी नहीं मिलती कि कारोबार अब Maps और Search पर नहीं दिखेगा.
- अपनी Business Profile पर जाएं.
- आपको अपनी Business Profile से जुड़े Google खाते में साइन इन करना होगा.
- ज़्यादा
Business Profile की सेटिंग को चुनें.
- Business Profile हटाएं
प्रोफ़ाइल का कॉन्टेंट और मैनेजर हटाएं को चुनें.
- अगर आपको यह दिखाना है कि आपका कारोबार बंद हो चुका है, तो अपने कारोबार को 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर मार्क करें सेटिंग को चालू करें.
- अगर आपने कारोबार को 'बंद हो चुका है' के तौर पर मार्क किया है, तो वह Maps से तुरंत गायब नहीं होगा. यह खोज के नतीजों से धीरे-धीरे गायब होगा और आखिर में पूरी तरह से हट जाएगा.
- अगर आपको यह दिखाना है कि आपका कारोबार बंद हो चुका है, तो अपने कारोबार को 'हमेशा के लिए बंद हो गया है' के तौर पर मार्क करें सेटिंग को चालू करें.
- जारी रखें
हटाएं
हो गया को चुनें.
एक से ज़्यादा कारोबारी प्रोफ़ाइल हटाना
- Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड पर जाएं.
- आपको अपनी सभी Business Profile से जुड़े Google खाते में साइन इन करना होगा.
- Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड में, वे प्रोफ़ाइलें चुनें जिन्हें हटाना है.
- अगर आपको यह दिखाना है कि आपके कारोबार बंद हो चुके हैं, तो अपने कारोबारों को 'हमेशा के लिए बंद हो गए हैं' के तौर पर मार्क करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, कार्रवाइयां
कारोबारों को हटाएं
हटाएं को चुनें.
एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइल हटाते समय कोई गड़बड़ी होने पर, आपको हर प्रोफ़ाइल के लिए मैनेजर और कॉन्टेंट को हटाना होगा.
जानें कि अपनी Business Profile हटाने पर क्या होता है
- प्रोफ़ाइल को हटाने के बाद भी, Search और Maps पर आपका कारोबार दिख सकता है. ऐसा तब तक होगा, जब तक उसे ज़रूरी शर्तें पूरी न करने वाला कारोबार न माना जाए. कारोबार के लिए ज़रूरी शर्तें और मालिकाना हक से जुड़े दिशा-निर्देशों के बारे में जानें.
- किसी Business Profile के मैनेजर और कॉन्टेंट को हटाने पर, उन्हें हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा. इसका असर प्रोफ़ाइल के सभी मालिकों और मैनेजर पर पड़ेगा.
- प्रोफ़ाइल के मालिकों और मैनेजर की ओर से अपलोड की गई पोस्ट, फ़ोटो, वीडियो, और समीक्षाओं के जवाबों को हमेशा के लिए हटा दिया जाता है.
- हालांकि, यूज़र जनरेटेड कॉन्टेंट और समीक्षाएं दिखती रहेंगी.
- कॉन्टेंट को हटाने के बाद, उसे वापस नहीं पाया जा सकता और न ही मैनेज किया जा सकता है. अपने कारोबार को फिर से मैनेज करने के लिए, आपको अपनी Business Profile की फिर से पुष्टि करनी होगी.
Business Profile का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना
अन्य मालिकों और मैनेजर को हटाए बिना, Business Profile से अपना खाता हटाया जा सकता है. इससे आपकी प्रोफ़ाइल के मौजूदा कॉन्टेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
- अगर आप मुख्य मालिक हैं और अब आपको प्रोफ़ाइल मैनेज नहीं करनी है, तो Business Profile का मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.
- अगर आप मालिक या मैनेजर हैं और अब आपको प्रोफ़ाइल मैनेज नहीं करनी है, तो खुद को प्रोफ़ाइल से हटाने का तरीका जानें
-
इसी विषय से जुड़े लिंक
- Business Profile की तीसरे पक्ष की नीति के उल्लंघन की शिकायत करना
- अपने कारोबार को 'बंद है' के तौर पर मार्क करना
- Google Search और Maps से Business Profile को हटाने का अनुरोध करना