अपने कारोबार की जानकारी को Google पर लाइव देखना

Google पर दिखने वाली कारोबार की जानकारी, अलग-अलग सोर्स से ली जाती है. यह सिस्टम, आपके ग्राहकों को पूरी और अप-टू-डेट जानकारी देने की कोशिश करता है. जानें कि Google, कारोबार की जानकारी का इस्तेमाल किस तरह करता है.

अपने कारोबार की जानकारी को Google Maps पर दिखाने के लिए, उसकी पुष्टि करें. Google पर कारोबार की जानकारी को लाइव देखने के लिए:

  1. अगर आपकी प्रोफ़ाइल, ग्राहकों को दिख रही है, तो यहां अपने कारोबार की जानकारी देखी जा सकती है:
    • Google Search में, "मेरा कारोबार" खोजें.
    • Google Search या Maps पर, अपने कारोबार का नाम और शहर खोजें.
    • Google Maps ऐप्लिकेशन में, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर और फिर Business Profile पर टैप करें.
  2. अगर आपकी प्रोफ़ाइल ग्राहकों को नहीं दिख रही है, तो पहले आपको अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल की पुष्टि करनी चाहिए. Google पर अपने कारोबार की पुष्टि करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: हो सकता है कि कभी-कभी, कारोबार की जानकारी को Google Search पर लाइव दिखाने वाला लिंक मौजूद न हो.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7376325459948209384
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false