मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना
- अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
- तीन बिंदु वाला मेन्यू Business Profile की सेटिंग लोग और ऐक्सेस को चुनें.
- जिस उपयोगकर्ता के रोल में बदलाव करना है उसका नाम चुनें.
- उपयोगकर्ता का रोल मुख्य मालिक चुनें.
- इसके बाद, सेव करें चुनें.
Business Profile से जुड़े रोल के बारे में जानकारी
मालिक
हर Business Profile के कई मालिक हो सकते हैं, लेकिन मुख्य मालिक सिर्फ़ एक होता है.
मुख्य मालिक और मालिक:
- दूसरे उपयोगकर्ताओं को प्रोफ़ाइल मैनेज करने का ऐक्सेस दिया जा सकता है
- इन कामों के अलावा, वे सभी काम कर सकते हैं:
- अपना मुख्य मालिकाना हक किसी और को ट्रांसफ़र करने से पहले, मुख्य मालिक खुद को Business Profile से नहीं हटा सकता.
मैनेजर
- मालिक जो काम कर सकते हैं उनमें से ज़्यादातर काम मैनेजर भी कर सकते हैं. हालांकि, मैनेजर कुछ संवेदनशील काम नहीं कर सकते
- Business Profile को नहीं हटा सकते
- उपयोगकर्ताओं को मैनेज नहीं कर सकते
अलग-अलग रोल वाले उपयोगकर्ता कौन-कौनसे काम कर सकते हैं, इसकी खास जानकारी पाने के लिए यह चार्ट देखें.
अधिकार | मालिक | मैनेजर |
---|---|---|
उपयोगकर्ताओं को जोड़ना और हटाना | ||
कारोबार की प्रोफ़ाइल हटाना | ||
सभी यूआरएल में बदलाव करना | ||
सभी Google अपडेट स्वीकार करना | ||
बुकिंग में ऑप्ट-इन या आउट करना | ||
किसी खास जगह की सेटिंग को अपडेट करना
|
||
Search और Maps पर कारोबार की प्रोफ़ाइल मैनेज करना | ||
Google Ads खाते के लिंक मैनेज करना | ||
मैसेज सेवा का इस्तेमाल करना | ||
कस्टम लेबल जोड़ना, ताकि कारोबार की जगहों के खास ग्रुप आसानी से ढूंढे जा सकें |
||
विशेषताओं में बदलाव करना | ||
खाने की डिलीवरी करने वाले लिंक में बदलाव करना | ||
कारोबार की किसी अहम जानकारी में बदलाव करना, जैसे कि कामकाज के घंटे और |
||
फ़ोन नंबर में बदलाव करना | ||
सेवाओं में बदलाव करें | ||
पोस्ट बनाना, मैनेज करना, और पब्लिश करना | ||
कवर फ़ोटो और दूसरी फ़ोटो जोड़ना, मिटाना, और उनमें बदलाव करना | ||
लोगो जोड़ना, मिटाना, और उनमें बदलाव करना | ||
प्रॉडक्ट जोड़ना, हटाना और उसमें बदलाव करना | ||
समीक्षाओं का जवाब देना | ||
अहम जानकारी डाउनलोड करना | ||
सवालों और जवाबों पर अपनी प्रतिक्रिया देना |
अहम जानकारी: अब नए साइट मैनेजर नहीं जोड़े जा सकते. हमने पिछले सभी साइट मैनेजर को मैनेजर के तौर पर अपग्रेड कर दिया है. प्रोफ़ाइल में अन्य मालिकों या मैनेजरों को जोड़ने का तरीका जानें.
नए मालिक और मैनेजर की क्या सीमाएं हैं
- किसी प्रोफ़ाइल को मिटाना या मिटाई गई प्रोफ़ाइल वापस लाना.
- प्रोफ़ाइल से अन्य मालिकों या मैनेजर को हटाना.
- खुद को या किसी अन्य उपयोगकर्ता को मुख्य मालिक बनाना.
अगर नया मालिक या मैनेजर पहले सात दिनों के अंदर अपना खाता मिटा देता है, तो उसके खाते को प्रोफ़ाइल से हटा दिया जाता है. अगर वह अपना इरादा बदल लेता है, तो उसके खाते को फिर से जोड़ना होगा.
ध्यान दें: अगर प्रोफ़ाइल का मौजूदा मालिक या मैनेजर, नए मालिक या मैनेजर के चुने जाने के सात दिनों के अंदर उसे मुख्य मालिक बनाने की कोशिश करता है, तो गड़बड़ी का मैसेज मिलता है.