Business Profile में मालिक और मैनेजर को जोड़ने और हटाने का तरीका

पुष्टि कराएं

Business Profiles के मालिक, उपयोगकर्ताओं को मालिक और मैनेजर बनने के लिए न्योता दे सकते हैं. प्रोफ़ाइल ऐक्सेस करने के लिए, हर व्यक्ति के पास अलग क्रेडेंशियल हो सकता है. कोई भी व्यक्ति साइन इन करने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करता. मालिक और मैनेजर के पास प्रोफ़ाइल में अलग-अलग लेवल का ऐक्सेस होता है.

  • सिर्फ़ मालिक ही उपयोगकर्ताओं को जोड़ या हटा सकते हैं.
  • मैनेजर सिर्फ़ खुद को प्रोफ़ाइल से हटा सकते हैं.
  • Google Groups को मैनेजर या मालिकों के तौर पर जोड़ा नहीं जा सकता.
  • सिर्फ़ मुख्य मालिक ही मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र कर सकता है.

मालिक और मैनेजर के तौर पर जोड़ना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद Business Profile की सेटिंग इसके बाद लोग और ऐक्सेस पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, जोड़ें Invite new users पर क्लिक करें.
  4. नाम या ईमेल पता डालें.
  5. "ऐक्सेस" में जाकर, मालिक या मैनेजर को चुनें.
  6. न्योता दें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

  • न्योता पाने वाले व्यक्ति के पास न्योता मंज़ूर करके तुरंत उपयोगकर्ता बनने का विकल्प होगा. जब वे आपका न्योता स्वीकार करेंगे, तो आपको ईमेल से सूचना मिलेगी. खाते के उपयोगकर्ता, प्रोफ़ाइल के मालिकों और मैनेजर के नाम और ईमेल पते देख सकते हैं.
  • सभी सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ उन लोगों को भी देखा जा सकता है जिन्हें उपयोगकर्ता बनने का न्योता मिला है. जिन न्योतों का जवाब नहीं मिला है उन्हें रद्द करने के लिए, पंक्ति में हटाएं पर क्लिक करें.
  • अगर आपको अपनी प्रोफ़ाइल का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना है, तो प्रोफ़ाइल का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.

नए मालिक और मैनेजर की क्या सीमाएं हैं

Business Profile का नया मालिक या मैनेजर, सात दिनों के बाद ही प्रोफ़ाइल की सभी सुविधाओं को मैनेज कर सकता है. इन सात दिनों के दौरान, इनमें से कोई भी काम करने पर गड़बड़ी का मैसेज मिलता है:
  • किसी प्रोफ़ाइल को मिटाना या मिटाई गई प्रोफ़ाइल वापस लाना.
  • प्रोफ़ाइल से अन्य मालिकों या मैनेजर को हटाना.
  • खुद को या किसी अन्य उपयोगकर्ता को मुख्य मालिक बनाना.

अगर नया मालिक या मैनेजर पहले सात दिनों के अंदर अपना खाता मिटा देता है, तो उसके खाते को प्रोफ़ाइल से हटा दिया जाता है. अगर वह अपना इरादा बदल लेता है, तो उसके खाते को फिर से जोड़ना होगा.

ध्यान दें: अगर प्रोफ़ाइल का मौजूदा मालिक या मैनेजर, नए मालिक या मैनेजर के चुने जाने के सात दिनों के अंदर उसे मुख्य मालिक बनाने की कोशिश करता है, तो गड़बड़ी का मैसेज मिलता है.

मालिक और मैनेजर को हटाना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद Business Profile की सेटिंग इसके बाद मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. जिस व्यक्ति को हटाना है उसके नाम पर क्लिक करें इसके बाद व्यक्ति हटाएं पर क्लिक करें.

अगर, हटाएं हटाएं पर क्लिक नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब है कि:

  • प्रोफ़ाइल से मुख्य मालिक को हटाने की कोशिश की जा रही है. किसी दूसरे व्यक्ति को मुख्य मालिक के मालिकाना हक ट्रांसफ़र करें. फिर, उस उपयोगकर्ता को प्रोफ़ाइल से हटाएं. मुख्य मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने का तरीका जानें.
  • आपने मैनेजर के तौर पर साइन इन किया है. सिर्फ़ मालिक ही दूसरे मालिकों और मैनेजर को हटा सकते हैं.

अगर किसी उपयोगकर्ता को हटाया जाता है, तो उसे ईमेल से इसकी सूचना मिलती है. हटाए गए उपयोगकर्ता, न तो कारोबार की जानकारी में बदलाव कर सकते हैं और न ही एडमिन के तौर पर कोई काम कर सकते हैं. हालांकि, उन्होंने पहले जो समीक्षाएं, पोस्ट, टिप्पणियां, और अन्य कार्रवाइयां की हैं वे नहीं हटेंगी.

मालिक और मैनेजर का ऐक्सेस लेवल बदलना

  1. अपनी Business Profile पर जाएं. अपनी प्रोफ़ाइल खोजने का तरीका जानें.
  2. मेन्यू मेन्यू इसके बाद Business Profile की सेटिंग इसके बाद मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. आपको जिस उपयोगकर्ता के रोल में बदलाव करना है उसके नाम पर क्लिक करें.
  4. रोल चुनें: मुख्य मालिक, मालिक या मैनेजर.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.  
    • अहम जानकारी: अगर आप मुख्य मालिक हैं, तो आपके पास मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने का विकल्प होता है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6042874951313239314
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false