Google पर कारोबारी प्रोफ़ाइल ढूंढने का तरीका

Google Maps, Search या Google की अन्य प्रॉपर्टीज़ पर Business Profile नहीं दिखती है, तो इस समस्या को सुलझाने के लिए कुछ तरीके अपनाए जा सकते हैं. यहां, इस समस्या को हल करने के कुछ तरीके बताए गए हैं.

अपनी प्रोफ़ाइल ढूंढना

अहम जानकारी: अपने कारोबार की प्रोफ़ाइल देखने के लिए, उससे जुड़े Google खाते में साइन इन करें.

अपनी प्रोफ़ाइल देखने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं.

  • Google Search पर, मेरा कारोबार खोजें.
  • Google Search या Maps पर, अपने कारोबार का नाम और शहर खोजें.
  • Google Maps ऐप्लिकेशन Maps में सबसे नीचे दाईं ओर, कारोबार पर टैप करें.
    • ध्यान दें: अगर आपके पास कारोबार की कई प्रोफ़ाइलें हैं, तो सबसे ऊपर डाउन ऐरो पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको जो प्रोफ़ाइल चाहिए उस पर क्लिक करें.

Google पर कारोबार का न दिखना

आपके कारोबार की पुष्टि नहीं हुई है.

आपने कारोबार की जो जानकारी दी है वह Google पर तब तक नहीं दिखती, जब तक आपके Business Profile की पुष्टि नहीं हो जाती.

आपका कारोबार Google Maps पर दिखता है, लेकिन खोज के नतीजों में हर बार नहीं दिखता.

खोज के नतीजों में, आपके कारोबार की जानकारी अलग-अलग जगहों पर दिखती है. बेहतर रैंकिंग पाने के लिए, पक्का करें कि आपके कारोबार की जानकारी सही, पूरी, और अप-टू-डेट हो.

रैंकिंग और खोज के नतीजों के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, यह भी जानें कि Google, कारोबार की जानकारी का इस्तेमाल कैसे करता है.

आपने हाल ही में अपने कारोबार की जानकारी जोड़ी है या उसमें बदलाव किया है.

खोज के नतीजे ऐसे एल्गोरिदम पर आधारित होते हैं जो कई तरह की चीज़ों को ध्यान में रखकर काम करते हैं. कारोबार की जानकारी में बदलाव करने का असर, खोज के नतीजों पर भी पड़ सकता है. साथ ही, बदलावों को दिखने में तीन दिन लग सकते हैं.

हालांकि, कारोबार का नाम डालकर खोजने पर, वह Google Maps पर अब भी मिल सकता है.

आपके कारोबार की जानकारी हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं है.

आप इन दिशा-निर्देशों का पालन करके सामान्य समस्याओं से बच सकते हैं, जैसे: 

  • आपके कारोबार की जानकारी में अचानक होने वाले बदलाव
  • Google से आपके कारोबार की जानकारी का हटाया जाना

दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर, आपको उस Google खाते में एक मैसेज दिखेगा जिससे आपकी Business Profile को मैनेज किया जाता है. इससे आपको पता चलेगा कि Google पर आपकी कारोबारी प्रोफ़ाइल दिखनी बंद हो गई है या निलंबित कर दी गई है. जब आप यह पक्का कर लें कि आपका कारोबार हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करता है, तब अपने कारोबार की जानकारी को फिर से पब्लिश करने के लिए हमसे संपर्क करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13239981492532412877
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99729
false
false
false