अब सीधे Google Search और Maps से, अलग-अलग Business Profile को मैनेज किया जा सकता है. कारोबार की जानकारी सटीक और अप-टू-डेट रखने के लिए, प्रोफ़ाइल देखें और उसे अपडेट करें. सीधे Google पर प्रोफ़ाइल मैनेज करने का तरीका जानें.
सलाह: Business Profile खोजने के लिए, Google पर “मेरा कारोबार” खोजें.
कई प्रोफ़ाइलें मैनेज करना
Business Profile मैनेज करने का डैशबोर्ड, अलग-अलग प्रोफ़ाइल मैनेज करने के लिए आपको Google Search पर रीडायरेक्ट करता है. अगर आपके पास कई प्रोफ़ाइलें हैं, तो Business Profile मैनेज करने के डैशबोर्ड का इस्तेमाल करके, उन्हें मैनेज किया जा सकता है. बल्क में काम करने की सुविधाएं अब भी मिलती रहेंगी. जैसे- अहम जानकारी वाली रिपोर्ट बल्क में डाउनलोड करने और स्प्रेडशीट की मदद से कारोबार की जानकारी अपलोड और डाउनलोड करने की सुविधा. एक साथ कई प्रोफ़ाइलें मैनेज करने का तरीका जानें.