आपकी Business Profile के लिए, कई बेहतर सेटिंग सीधे Google Search से अपडेट की जा सकती हैं. बेहतर सेटिंग में जाकर, Google Assistant को इन कामों के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है:
- बुकिंग स्वीकार करने के लिए
- लेबल और स्टोर कोड की मदद से, स्प्रेडशीट व्यवस्थित करने के लिए
बेहतर सेटिंग अपडेट करना
- पक्का करें कि आपने उसी खाते से साइन इन किया हो जिसका इस्तेमाल, अपनी Business Profile को मैनेज करने के लिए किया जाता है.
- अपनी Business Profile देखने के लिए, Google Search पर अपने कारोबार का सही नाम डालकर खोजें.
- अगर ज़रूरत हो, तो अपनी Business Profile को मैनेज करने के लिए, प्रोफ़ाइल देखें को चुनें.
- मेन्यू Business Profile की सेटिंग को चुनें.
उपलब्ध सेटिंग
- Business Profile का आईडी: इस आईडी को Google की सहायता टीम के साथ फ़ोन, चैट, ईमेल या अन्य चैनल से शेयर किया जा सकता है.
- Google Assistant कॉल: Google से अपने-आप आने वाले कॉल की सुविधा को चालू या बंद करें. इन कॉल की मदद से बुकिंग स्वीकार की जा सकती हैं या कारोबार की जानकारी अप-टू-डेट रखी जा सकती है. Google Assistant से आने वाले फ़ोन कॉल के बारे में ज़्यादा जानें.
- लेबल: एक साथ कई प्रोफ़ाइलें अपलोड करने वाली अपनी स्प्रेडशीट में, एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइलों का ग्रुप बनाने के लिए लेबल जोड़ें. एक साथ कई प्रोफ़ाइलें अपलोड करने के लिए, लेबल जोड़ने के बारे में ज़्यादा जानें.
- स्टोर कोड: अगर आपके पास एक से ज़्यादा कारोबार हैं, तो स्टोर कोड इस्तेमाल करें. स्टोर कोड देखने के लिए, business.google.com/locations पर जाएं. एक साथ कई फ़ाइलें अपलोड करने वाली स्प्रेडशीट में, स्टोर कोड इस्तेमाल किए जा सकते हैं. स्टोर कोड के बिना, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन सुविधा इस्तेमाल नहीं की जा सकती. स्टोर कोड के बारे में ज़्यादा जानें.
- Google Ads खाते के लिए फ़ोन नंबर: इस सेटिंग की मदद से, अपनी Business Profile पर दिखने वाले फ़ोन नंबर के अलावा, लोकेशन एक्सटेंशन पर कोई अन्य फ़ोन नंबर भी दिखाया जा सकता है. Google Ads को Business Profile से लिंक करने के बाद, Google Ads की लोकेशन ऐसेट का इस्तेमाल करने पर, Google Ads खाते का फ़ोन नंबर इस्तेमाल किया जाता है. लोकेशन ऐसेट के बारे में ज़्यादा जानें.