प्रमोशन वाली कीमत के लिए कैंपेन बनाना और मैनेज करना

आप ये कर सकते हैं:

  • Partner Center में, Google Play पर अपनी किताबों पर सीमित समय के लिए छूट दें.
  • प्रचार सेट अप करें, ताकि आप बताई गई तारीख की सीमा में अपनी किताब की कीमत बदल सकें.
    • इस दौरान, किताब को 'Google Play स्टोर' पर या Google Play मार्केटिंग के ईमेल में खास तौर पर दिखाया जा सकता है. इसके बाद, किताब की असल कीमत फिर से दिखने लगेगी.

सलाह: किसी किताब का प्रचार करने के लिए, वह पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध होनी चाहिए.

प्रचार बनाना

नया प्रचार शेड्यूल करने के लिए, यह चुनें कि प्रचार किस तरह का हैइसके बाद प्रचार वाली कीमत पर क्लिक करें.

आपको नीचे दी गई जानकारी उपलब्ध करानी होगी:

  • प्रचार का नाम.
  • शुरू होने की तारीख: आप जिस दिन को प्रचार करने के लिए चुनेंगे प्रचार उस दिन 00:00 बजे शुरू हो जाएगा. यह समय उन देशों के समय क्षेत्र के हिसाब से होता है जहां किताब खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है.
  • खत्म होने की तारीख: प्रचार, इस दिन 23:59 बजे खत्म हो जाएगा. यह समय उन देशों के समय क्षेत्र के हिसाब से होता है जहां किताब खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है.
    • एक दिन का प्रचार शेड्यूल करने के लिए, उसके शुरू और खत्म होने की तारीख एक ही रखें.
  • आप किन किताबों का प्रचार करना चाहते हैं.

किताबें चुनें

  1. “पहचानकर्ता” सेक्शन में ड्रॉप-डाउन सूची से, प्रचार में शामिल करने के लिए किताबें चुनें.
  2. हर किताब के लिए, प्रचार की शर्तें चुनें:
    • देश
    • मुद्रा
    • प्रचार की कीमत
    • प्रचार की अन्य कीमतें या मुद्राएं जोड़ने के लिए: जोड़ें पर क्लिक करें.

सलाह: इसके अलावा, एक साथ कई प्रचार वाली कीमतें जोड़ने के लिए, इसके बजाय CSV फ़ाइल का इस्तेमाल करें का विकल्प चुनें.

जानकारी देखें

ज़रूरी जानकारी: प्रचार चालू होने के दौरान प्रचार वाली कीमतें, किताबों की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर कीमत वाली टैब में नहीं दिखतीं.

"प्रचार वाली कीमत सेट करें" टैब में जाकर, आप अपने प्रचार की सूची और उनसे जुड़ी जानकारी देख सकते हैं:

  • शामिल किए गए शीर्षकों की संख्या
  • शुरू और खत्म होने की तारीख
  • प्रचार की स्थिति

आप प्रचार की रिपोर्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं.

सलाह: ज़्यादा जानकारी के लिए, प्रचार के नाम पर क्लिक करें. आपको प्रचार में शामिल किताबों की सूची और उनकी प्रचार वाली कीमत की जानकारी मिलेगी.

प्रचार में बदलाव करना

आप किसी मौजूदा प्रचार की जानकारी में बदलाव नहीं कर सकते. प्रचार को रोकने, हटाने, खत्म करने या डुप्लीकेट बनाने के लिए, प्रचार में बदलाव करें पर क्लिक करें.

ज़रूरी जानकारी: आप किसी पुराने प्रचार के नाम को बदलकर नया प्रचार नहीं बना सकते. अगर आप किसी पुराने प्रचार को बदलकर नया प्रचार बनाना चाहते है, तो ऐसा करने से पहले आपको पुराने प्रचार को मिटाना होगा.

प्रचार हटाएं

शेड्यूल किए गए प्रचार को शुरू करने से पहले, उसे मिटाने के लिए:

  1. प्रचार के आगे, प्रचार में बदलाव करें इसके बाद हटाएं पर क्लिक करें.
  2. लिस्टिंग को पेज से हटा दिया जाता है.

किसी ऐसे प्रचार को हटाने के लिए जो इस समय चल रहा है:

  1. प्रचार के आगे, प्रचार में बदलाव करें इसके बाद खत्म करें पर क्लिक करें.
  2. प्रचार की स्थिति "खत्म हो चुका" में बदल जाती है और उसके खत्म होने की तारीख अपडेट हो जाती है.
    • आपकी किताबों पर प्रचार वाली कीमतें, 24 घंटों के अंदर लागू नहीं होंगी.

प्रचार वाली कीमत सेट करने के लिए, CSV फ़ाइल का इस्तेमाल करें

एक साथ प्रचार वाली कई कीमतें लागू करने के लिए, आप CSV फ़ाइल अपलोड कर सकते हैं.

  1. "किताब चुनें" सेक्शन में जाकर, किताबें खोजें या CSV फ़ाइल में अपलोड करें चुनें.
  2. टेंप्लेट का इस्तेमाल करके CSV फ़ाइल अपलोड करेंचुनें.
  3. स्प्रेडशीट प्रोग्राम वाला टेंप्लेट खोलें.

नोट: कॉलम हेडर, किताब के कैटलॉग से डाउनलोड की गई .csv फ़ाइल में मिलने वाले कॉलम हेडर से अलग होते हैं.

ज़रूरी कॉलम हेडर

ज़रूरी जानकारी: सिर्फ़ नीचे दिए गए कॉलम हेडर ही स्वीकार किए जाएंगे:

  • पहचानकर्ता ISBN
    • इस कॉलम में ISBN डालें.
  • शीर्षक
    • यह कॉलम खाली छोड़ा जा सकता है.
  • मुद्रा
    • इस कॉलम का इस्तेमाल, मुद्रा में बदलाव किए बिना प्रचार वाली कीमत सेट करने के लिए करें. उदाहरण के लिए, आप प्रॉडक्ट की कीमत अमेरिका के लिए 1.99 डॉलर और यूनाइटेड किंगडम के लिए 1.99 पाउंड तय कर सकते हैं.
  • राशि
    • प्रचार वाली कीमत डालें.
    • मुद्रा का चिह्न शामिल न करें.
  • देश
    • वे देश जहां प्रचार वाली कीमत लागू होनी चाहिए.

    • जिन देशों में कोई दूसरी मुद्रा चलती है वहां प्रचार वाली कीमतें उस देश की मुद्रा में दिखाने के लिए, यह ज़रूरी है कि मुद्रा बदलने की सुविधा चालू की गई हो.

फ़ॉर्मैट और कोड में बदलने का तरीका

अपनी प्रचार वाली किताबों की सूची को टैब के तौर पर अलग की गई और यूनिकोड में बदली गई (UTF-16LE) .csv फ़ाइल फ़ॉर्मैट में सेव करें.

गड़बड़ियां

अगर .csv फ़ाइल प्रोसेस करते समय आपको कुछ समस्याएं आती हैं, तो प्रचार की स्थिति "इसमें गड़बड़ियां हैं" दिखेगी. गड़बड़ियों की सूची वाली दूसरी .csv फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए, 'स्थिति' पर क्लिक करें.

उदाहरण

यहां उदाहरण के तौर पर एक स्प्रेडशीट दी गई है. इसके हिसाब से, किताब पर अमेरिका में 1.99 डॉलर की और यूनाइटेड किंगडम में 0.99 पाउंड की छूट दी जाएगी. सभी देशों या इलाकों में बिक्री के लिए मौजूद किसी अन्य किताब पर 3.00 डॉलर या स्थानीय मुद्रा के हिसाब से इतनी ही छूट दी जाएगी.

पहचानकर्ता शीर्षक मुद्रा राशि देश
ISBN:1234567890123 वैकल्पिक शीर्षक USD 1.99 US
ISBN:1234567890123 वैकल्पिक शीर्षक GBP 0.99 GB
ISBN:9780123456789 वैकल्पिक शीर्षक 2 USD 3.00 WORLD

एक प्रचार अवधि के दौरान किसी किताब पर एक से ज़्यादा प्रचार वाली कीमतें लागू करने के लिए, हर कीमत को पंक्ति में रखें.

सलाह: अगर मुद्रा में बदलाव की सुविधा चालू है, तो आप अपने हर बिक्री के इलाके पर प्रचार वाली कीमत लागू करने के लिए, कीवर्ड के तौर पर WORLD का इस्तेमाल कर सकते हैं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5598775117309908036
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false