Google Play पर की गई बिक्री की रिपोर्ट

अहम जानकारी:

  • Google Play के पार्टनर कुछ देशों/इलाकों में ई-बुक और ऑडियो बुक बेच सकते हैं. यहां बताई गई सुविधाएं हर देश/इलाके में उपलब्ध नहीं हैं.
  • पहले से ऑर्डर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, खरीदार आपकी किताब को ऑर्डर तो कर सकते हैं, लेकिन उसे रिलीज़ की तारीख से पहले पढ़ नहीं सकते. आपकी किताब पहले से ऑर्डर करने वाले खरीदारों से, रिलीज़ की तारीख के दिन पैसे ले लिए जाते हैं और फिर वे उसे पढ़ सकते हैं.
  • कानूनी शर्तों की वजह से Google, भारत में पहले से ऑर्डर करने की सुविधा नहीं दे सकता. आपकी किताब, भारत में Google Play Store में बिक्री के दिन उपलब्ध होगी.
  • किसी भी फ़ाइल को अपलोड करने से पहले, पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट Google के दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. अगर आपको Google Play पर अपनी किताबें बेचनी हैं, तो Google Play पर किताबों के पब्लिशर के लिए बनी हमारी कॉन्टेंट नीतियां देखें.
  • यह ज़रूरी नहीं है कि महीने के हिसाब से उपलब्ध बिक्री की रिपोर्ट में ऐसी जानकारी उपलब्ध हो जो हर महीने मिलने वाले पेमेंट की जानकारी से मेल खाए. पेमेंट से मेल खाने वाली वित्तीय रिपोर्ट के लिए, Google Play पर आय की रिपोर्ट पर जाएं.

बिक्री रिपोर्ट की मदद से, Google Play पर आपकी किताबों की बिक्री से जुड़ी जानकारी देखी जा सकती है. इन रिपोर्ट में, Google Books से जुड़ी जानकारी शामिल नहीं होती.

सलाह: बिक्री के जो पैसे आपको पहले ही चुका दिए गए हैं उनकी जानकारी पाने के लिए, अपनी आय की रिपोर्ट देखें.

बिक्री रिपोर्ट की समीक्षा करना

अपनी बिक्री की रिपोर्ट ऐक्सेस करने के लिए:

  1. play.google.com/books/publish/ पर जाकर, Partner Center में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर, रिपोर्ट पर क्लिक करें.
  3. स्क्रोल करके “कस्टम रिपोर्ट” पर जाएं.
  4. “रिपोर्ट टाइप” के बगल में, इनमें से कोई एक चुनें:
  5. "तारीख" फ़ील्ड में, तारीख की सीमा सेट करें. DD-MM-YYYY फ़ॉर्मैट में तारीख डालें. खत्म होने की तारीख, रिपोर्ट में शामिल नहीं है.
    • खास देशों या किताबों के हिसाब से, डेटा को फ़िल्टर किया जा सकता है.
  6. रिपोर्ट के किसी टैब को .csv फ़ाइल के रूप में डाउनलोड करने के लिए, रिपोर्ट को एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें. ज़्यादातर स्प्रेडशीट प्रोग्राम में, रिपोर्ट खोली जा सकती है.

खास जानकारी वाली रिपोर्ट

अहम जानकारी: आपकी रिपोर्ट में, सिर्फ़ काम से जुड़ी डेटा कैटगरी शामिल होती हैं.

आपको अपनी रिपोर्ट में, नीचे दी गई जानकारी मिलती है:

शीर्षक किताब का शीर्षक.
लेखक किताब का लेखक.
प्राइमरी ISBN किताब का प्राइमरी ISBN या अन्य आइडेंटिफ़ायर.
बिक्री का देश वह देश जहां से खरीदार ने किताब खरीदी.
खरीदी गई किताबें इस अवधि में खरीदी गई कुल किताबें.
रिफ़ंड की गई किताबें इस अवधि में रिफ़ंड की गई किताबों की कुल संख्या.
बिक्री की गई कुल किताबें इस अवधि में बेची गई कुल किताबें.
प्रकाशक की कुल आय ग्राहक की स्थानीय मुद्रा में, इस अवधि में बेची गई सभी किताबों से हुई कुल आय. ज़्यादा जानकारी के लिए, बिक्री से जुड़े लेन-देन की रिपोर्ट या आय की रिपोर्ट देखें.

लेन-देन की रिपोर्ट

लेन-देन की तारीख

लेन-देन की तारीख.

आईडी

इस लेन-देन के लिए यूनीक आइडेंटिफ़ायर.

प्रॉडक्ट

लेन-देन खरीदारी के रूप में था या किराये के तौर पर था:

  • एक बार की गई खरीदारी: सामान्य बिक्री
  • किराये के तौर पर की गई खरीदारी: एक सीमित अवधि के लिए कॉन्टेंट किराये पर लेना. इसमें किराये की समयावधि शामिल है.

टाइप

लेन-देन का टाइप:

  • बिक्री: किताब बेची गई थी.
  • रिफ़ंड: किताब लौटा दी गई थी और उसका रिफ़ंड किया जा चुका है.
  • प्रोमो कोड: उपयोगकर्ता ने प्रोमो कोड को रिडीम करके किताब ली है.

अहम जानकारी: अगर प्रमोशन की अवधि के दौरान किताब की कीमत शून्य है, तो टाइप कॉलम में "बिक्री" लिखा हुआ दिखेगा.

रिलीज़ से पहले किया जाने वाला ऑर्डर

क्या यह लेन-देन, रिलीज़ से पहले किए गए ऑर्डर से जुड़ा है:

  • वे ऑर्डर जिन्हें अनुमति मिल चुकी है: खरीदार ने रिलीज़ से पहले किताब ऑर्डर की थी और वह अभी तक डिलीवर नहीं हुई. यह कैटगरी, सिर्फ़ किताब की बिक्री शुरू होने की तारीख से पहले जनरेट की गई रिपोर्ट में दिखती है.
  • रद्द किया गया ऑर्डर: रिलीज़ से पहले किए गए ऑर्डर को, डिलीवरी से पहले ही रद्द कर दिया गया था.
  • पूरा किया गया ऑर्डर: रिलीज़ से पहले किताब को ऑर्डर किया गया था और उसे डिलीवर कर दिया गया है.
  • कुछ नहीं: लेन-देन में रिलीज़ से पहले दिया गया ऑर्डर शामिल नहीं था.

संख्या

लेन-देन में शामिल किताबों की संख्या. अगर यह संख्या नेगेटिव है, तो इसका मतलब है कि लेन-देन का रिफ़ंड कर दिया गया था.

प्राइमरी ISBN

किताब के प्राइमरी ISBN या अन्य आइडेंटिफ़ायर कोड से पहले, सिंगल कोटेशन का निशान लगाया जाता है, ताकि स्प्रेडशीट प्रोग्राम में पूरा ISBN दिख सके.

इंप्रिंट का नाम

बिक्री के समय, किताब के लिए इस्तेमाल किया गया टेंप्लेट.

शीर्षक

किताब का शीर्षक.

लेखक

किताब का लेखक.

कीमत की मुद्रा

किताब की कीमत की मुद्रा. अगर मुद्रा कन्वर्ज़न की सुविधा चालू की गई थी, तो यह खरीदार के लिए उपलब्ध खरीदारी की मुद्रा है.

कीमत

किताब का कीमत.

बिक्री का देश

वह देश जहां से खरीदार ने किताब खरीदी.

पब्लिशर की आय %

किताब की कीमत में से पब्लिशर का प्रतिशत.

पब्लिशर की आय

पब्लिशर को मिली आय. अगर यह संख्या नेगेटिव है, तो इसका मतलब है कि लेन-देन का रिफ़ंड कर दिया गया था.

पेमेंट की मुद्रा

पब्लिशर की आय की मुद्रा.

पेमेंट की रकम

इस लेन-देन के लिए, पब्लिशर को मिली आय. अगर यह संख्या नेगेटिव है, तो इसका मतलब है कि लेन-देन का रिफ़ंड कर दिया गया था.

मुद्रा बदलने की दर

अगर कीमत और पेमेंट की रकम अलग-अलग है, तो यह एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा में बदलने की दर है.

दक्षिण कोरिया में बिक्रीके लिए: दक्षिण कोरिया के कुछ खरीदारों को किताबें खरीदने के लिए डॉलर में पेमेंट करना होगा. भले ही, इन लेन-देन के लिए रिपोर्ट में दिखने वाली कीमत साउथ कोरियन वॉन में होती है, लेकिन वहां दिखने वाली मुद्रा बदलने की दर, डॉलर को पार्टनर के पेमेंट की मुद्रा में बदलने की दर होती है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1872157908723158458
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false