सूचना

यह लेख 'पार्टनर केंद्र' के नए वर्शन के लिए है. अगर आपको ऊपरी दाएं कोने में "नया यूआई" दिखता है, तो आप 'पार्टनर केंद्र' का पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं. नई किताब जोड़ने के बारे में गाइड पढ़ें.

कोई एक किताब जोड़ना

Play Books Partner Center की मदद से, किसी एक किताब को अपलोड और प्रकाशित किया जा सकता है. अगर आपको बहुत सारी किताबें सबमिट करनी हैं, तो एक से ज़्यादा किताबें जोड़ने का तरीका जानें.

किताब के लिए सेटिंग में बदलाव करना

  1. Partner Center में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए, किताब के कैटलॉग इसके बाद किताब जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. डिफ़ॉल्ट सेटिंग वाला वह टेंप्लेट चुनें जिसे आपको अपनी किताब पर लागू करना है.
  4. बेचने का तरीका चुनें.
  5. बुक आईडी का टाइप चुनें.
    • अगर आपके पास किताब के लिए कोई ISBN नहीं है, तो Google किताब आईडी (GGKEY) पाएं चुनें. 
    • अगर आपके पास ISBN है, तो 10 या 13 अंकों वाला ISBN डाला जा सकता है.
  6. सेव करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. किताब के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दें. अलग-अलग टैब पर जाने के लिए, हर टैब के नाम पर क्लिक करें.
    • किताब की जानकारी: संदर्भ सूची की बुनियादी जानकारी डालें, जैसे कि किताब का फ़ॉर्मैट, किताब का नाम, और लेखक का नाम. आपको जिस तरह के मेटाडेटा डालने चाहिए उन्हें ढूंढने के लिए, पेज पर सबसे ऊपर अलग से दिए गए टैब इस्तेमाल करें.
    • कॉन्टेंट: अपनी किताब की फ़ाइलें अपलोड करें.
    • कीमत तय करना: किताब की कीमत और उसे बेचे जाने की जगह बताएं.  
  8. इस किताब की फ़ाइलें सबमिट करने के लिए, कॉन्टेंट टैब पर जाएं.
  9. कॉन्टेंट और कवर को अपलोड करने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं.

किताब का कॉन्टेंट और कवर फ़ाइलें अपलोड करना

  1. आपने जिस किताब को अपलोड करना है उसके कॉन्टेंट टैब पर जाएं.
  2. फ़ाइल अपलोड करें पर क्लिक करें.​
  3. अपने कंप्यूटर से इस किताब की फ़ाइलें चुनने के लिए, फ़ाइलें चुनें पर क्लिक करें. 
    • एक बार में कई फ़ाइलें अपलोड करने के लिए, पक्का करें कि हर फ़ाइल का साइज़ 2 जीबी से कम हो. 
    • आपको हमारे फ़ाइल नाम से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. 
    • अपलोड हो चुकी फ़ाइलें, कॉन्टेंट टैब में दिखती हैं.

कॉन्टेंट टैब के बारे में ज़्यादा जानें.

किताब प्रकाशित करें

  1. आपको जिस किताब को प्रकाशित करना है उसके लिए समीक्षा करें टैब पर जाएं. 
  2. प्रकाशित करें पर क्लिक करें.
  3. किताब आपके 'किताब का कैटलॉग' टैब में दिखने लगती है और 24 घंटे के अंदर प्रकाशित हो जाती है.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3424567755440786654
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false