Partner Center की खास जानकारी

Google Play Books Partner Center पर जाकर, लेखक और पब्लिशर अपनी किताबें Google पर सबमिट कर सकते हैं.

उपयोगकर्ता, Google Books पर इन किताबों को खोजने और उनकी झलक देखने के साथ-साथ Google Play पर ई-बुक भी खरीद सकते हैं. ये किताबें कई देशों में उपलब्ध हैं.

Partner Center कई सुविधाएं देता है:

सलाह: कुछ सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो Google Play पर किताबें बेचते हैं. जिन देशों में Google Play पर किताबें बेचने की अनुमति है उनके बारे में ज़्यादा जानें.

Partner Center को ऐक्सेस करना

Partner Center पर जाने के लिए:

  1. play.google.com/books/publish/ पर जाएं.
  2. मौजूदा Google खाते से साइन इन करें या नया खाता बनाएं.

अगर आपको अन्य लोगों को Partner Center के अपने खाते का ऐक्सेस देना है, तो अन्य उपयोगकर्ताओं को जोड़ा जा सकता है.

लॉगिन ईमेल और पासवर्ड

अहम जानकारी: अगर आप अपना लॉगिन ईमेल पता या पासवर्ड भूल गए हैं, तो आपके पास Google खाता वापस पाने का टूल इस्तेमाल करने का विकल्प है.

अपना लॉगिन ईमेल पता या पासवर्ड बदलने के लिए, Google खाते की सेटिंग पर जाएं. इन बदलावों का असर, इस खाते से जुड़ी Google की अन्य सेवाओं पर पड़ेगा. 

अगर यह Gmail पता है, तो आपके पास अपना लॉगिन ईमेल पता बदलने का विकल्प नहीं होगा.

सुझाए गए ब्राउज़र

Partner Center को ऐक्सेस करने के लिए, नीचे दिया गया कोई ब्राउज़र इस्तेमाल करें:

बेहतर अनुभव पाने के लिए, आपको अपने ब्राउज़र को नए वर्शन में अपडेट करना पड़ सकता है.

सलाह: Opera या अन्य ब्राउज़र पर Partner Center की जांच नहीं की गई है. इसलिए, हो सकता है कि कुछ सुविधाएं ठीक से काम न करें.

Partner Center में मौजूद सेक्शन

Partner Center में कई सेक्शन मौजूद हैं:

ये सेक्शन आपके ऐक्सेस टाइप के हिसाब से दिखते हैं. ऐसा हो सकता है कि खाते में साइन इन करने पर, आपको ये सभी सेक्शन न दिखें.

  • होम: देखें कि आपके पास कितनी किताबें हैं और क्या आपको कोई कार्रवाई करने की ज़रूरत है.
  • किताब की सूची: अपनी किताबें जोड़ें, अपलोड करें, और मैनेज करें.
  • आंकड़े: अहम जानकारी पाने के लिए, बिक्री के चार्ट देखें.
  • रिपोर्ट: बिक्री, आय, और लेन-देन से जुड़ा अपना डेटा डाउनलोड करें.
  • प्रमोशन: कीमत में किए जाने वाले बदलावों को शेड्यूल करें.
  • पेमेंट सेंटर: अपने बैंक खाते का ब्यौरा दें, मुद्रा के कन्वर्ज़न को मैनेज करें, और आय की रिपोर्ट देखें. जिन देशों में Google Play पर किताबें बेचने की अनुमति है वहां यह सेक्शन उपलब्ध है.
  • खाता सेटिंग: अन्य उपयोगकर्ताओं को जोड़ें या हटाएं. इसके अलावा, अपनी संपर्क जानकारी को अपडेट करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
266463593449004406
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false