किताब की कीमतें

अहम जानकारी: इस पेज पर बताई गई कुछ सुविधाएं, कुछ खास देशों या इलाकों में उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए, हो सकता है कि इस पेज पर बताई गई कुछ सुविधाएं उपलब्ध न हों.

Google Play पर किताब बेचने के लिए. 

  • आपको हर किताब की कीमत बतानी होगी 
  • आपको अपने खाते से जुड़ी पेमेंट सेटिंग का सेट अप भी पूरा करना होगा. यह सेट अप सिर्फ़ एक बार करना होता है. कई किताबों की कीमतों में बदलाव करने के लिए, स्प्रेडशीट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
ONIX का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर:
  • Partner Center में कोई भी बदलाव करने पर, आपको उसे ONIX फ़ीड में भी अपडेट करना होगा. 
  • अगली बार ONIX फ़ीड भेजने पर आपकी दी गई जानकारी, मौजूदा सेटिंग पर ओवरराइट कर दी जाएगी.

ध्यान दें:अगर कई किताबों की कीमतों में बदलाव करना है, तो स्प्रेडशीट की मदद से कीमतों में बदलाव करने का तरीका जानें.

अपनी किताब के लिए कीमत जोड़ना

नई कीमत जोड़ने के लिए, नीचे दिया गया तरीका अपनाएं. 

  1. Partner Center में साइन इन करें.
  2. कीमत जोड़ें चुनें.
  3. मुद्रा चुनें.
  4. कीमत दर्ज करें.
  5. उन देशों या इलाकों की सूची चुनें जहां यह कीमत लागू होगी.
    • किसी देश या इलाके को खोजने के लिए, उसके नाम को खोज फ़ील्ड में डालें.
    • देशों या इलाकों को जोड़ा या हटाया जा सकता है.

अगर मुद्रा में बदलाव करने की सुविधा चालू है, तो उन देशों या इलाकों की सूची बनाई जा सकती है जो आपकी तय की हुई मुद्रा के बजाय, दूसरी मुद्रा का इस्तेमाल करते हैं.

  • बदली गई कीमतें, तय की हुई कीमत के हिसाब से तय होती हैं.

 डिफ़ॉल्ट कीमत के तौर पर WORLD चुनने पर, यह कीमत सभी संभावित देशों या इलाकों में लागू हो जाएगी. नए Partner Center के "लागू होने वाली कीमत" सेक्शन में, आपको नीचे दी गई जानकारी मिलेगी:

  • देश
  • कीमत
  • मूल कीमत
  • आपकी आय
  • लागू होने की तारीखें

ध्यान दें:

  • जुलाई 2014 के बाद बनाए गए खातों में, मुद्रा बदलने की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू होती है.
  • मुद्रा बदलने वाले टूल का इस्तेमाल न करने पर, आपको हर उस देश या इलाके की स्थानीय मुद्रा में अलग-अलग कीमतें उपलब्ध करानी होंगी जहां आपको अपनी किताब बेचनी है.

अगर कीमत डालने के बावजूद, आपको खाते में किसी गड़बड़ी का मैसेज दिखता है, तो अपने खाते के Partner Center में जाकर, सेटिंग की जांच करें.

Partner Center में जाकर, सेटिंग से जुड़ी समस्या हल करें.

कीमत से जुड़ी अन्य सेटिंग में बदलाव करना

अन्य सेटिंग खोजने के लिए, ज़्यादा जानकारी/अन्य सेटिंग दिखाएं पर क्लिक करें. 

सेटिंग

ब्यौरा

क्या टैक्स शामिल है?

इस सेटिंग से यह तय होता है कि Google को किसी किताब के लिए, टैक्स का हिसाब लगाना चाहिए या नहीं. 

  • अगर कीमत में टैक्स शामिल हैं, तो हां का विकल्प चुनें. 
  • अगर कीमत में टैक्स शामिल नहीं हैं, तो फ़ील्ड को खाली छोड़ दें. 

क्या फ़िक्स्ड प्राइस के कानून लागू होते हैं?

यह सेटिंग तब लागू होती है, जब फ़िक्स्ड प्राइस के कानून आपके बिक्री वाले किसी इलाके पर लागू होता है.

  • अगर देश या इलाका, फ़िक्स्ड प्राइस के कानूनों के तहत आता है, तो 
    1. हां का विकल्प चुनें.
    2. इन बिक्री वाले इलाकों के लिए, अलग-अलग कीमत उपलब्ध कराएं.
  • अगर देश या इलाका, फ़िक्स्ड प्राइस के कानूनों के तहत नहीं आता है, तो फ़ील्ड को खाली छोड़ें. 

लागू होने की तारीखें

यह सेटिंग तब लागू होती है, जब कोई मौजूदा कीमत होने के बावजूद कोई नई कीमत जोड़ी जाती है. कीमत लागू होने की तारीख से कम से कम एक दिन पहले, ऐसा किया जा सकता है.

  • आने वाले समय में किताब की कीमत में बदलाव करने के लिए, जिस अवधि के दौरान नई कीमतें लागू होनी चाहिए उसके शुरू और खत्म होने की तारीख डालें. 
    • YYYY-MM-DD फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करें. 
    • खरीदार के समय क्षेत्र के मुताबिक, यह कीमत शुरू होने की तारीख को मध्यरात्रि से लागू होगी और खत्म होने की तारीख को 23:59 बजे खत्म हो जाएगी.
  • सिर्फ़ एक दिन के लिए कीमत लागू करने के लिए, शुरू और खत्म होने की तारीख एक ही रखें.
  • नई कीमत को स्थायी कीमत बनाने के लिए, खत्म होने की तारीख वाले फ़ील्ड को खाली छोड़ दें.
  • खत्म होने की तारीख डालने और उस तारीख के बाद भी किताब को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने के लिए, पक्का करें कि आपने किताब के लिए दूसरी कीमत भी उपलब्ध कराई हो, जो खत्म होने की तारीख के तुरंत बाद लागू हो जाए.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4253689635059705015
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false