Google Play पर उपलब्ध किताबों के लिए, मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा

अहम जानकारी:

  • Google Play के पार्टनर कुछ देशों/इलाकों में ई-बुक और ऑडियो बुक बेच सकते हैं. यहां बताई गई सुविधाएं हर देश/इलाके में उपलब्ध नहीं हैं.
  • पहले से ऑर्डर करने की सुविधा का इस्तेमाल करके, खरीदार आपकी किताब को ऑर्डर तो कर सकते हैं, लेकिन उसे रिलीज़ की तारीख से पहले पढ़ नहीं सकते. आपकी किताब पहले से ऑर्डर करने वाले खरीदारों से, रिलीज़ की तारीख के दिन पैसे ले लिए जाते हैं और फिर वे उसे पढ़ सकते हैं.
  • कानूनी शर्तों की वजह से Google, भारत में पहले से ऑर्डर करने की सुविधा नहीं दे सकता. आपकी किताब, भारत में Google Play Store में बिक्री के दिन उपलब्ध होगी.
  • किसी भी फ़ाइल को अपलोड करने से पहले, पक्का करें कि आपका कॉन्टेंट Google के दिशा-निर्देशों का पालन करता हो. अगर आपको Google Play पर अपनी किताबें बेचनी हैं, तो Google Play पर किताबों के पब्लिशर के लिए बनी हमारी कॉन्टेंट नीतियां देखें.
  • यह ज़रूरी नहीं है कि महीने के हिसाब से उपलब्ध बिक्री की रिपोर्ट में ऐसी जानकारी उपलब्ध हो जो हर महीने मिलने वाले पेमेंट की जानकारी से मेल खाए. पेमेंट से मेल खाने वाली वित्तीय रिपोर्ट के लिए, Google Play पर आय की रिपोर्ट पर जाएं.

खरीदारी की मुद्रा

Google Play पर मौजूद किताबों के लिए दी गई कीमतों को, खरीदने वाले लोग अपनी स्थानीय मुद्रा, डॉलर या यूरो में देख सकते हैं. किसी देश के लिए, कीमतों की मुद्रा तय करने का यह फ़ैसला 'Google Play स्टोर' अपने हिसाब से करता है. अगर पार्टनर खरीदारी मुद्रा में मूल्य नहीं दे सकते हैं, तो वे अपने खाते के भुगतान केंद्र में मुद्रा बदलने की सुविधा चालू कर सकते हैं. (जुलाई 2014 के बाद बनाए गए खातों में डिफ़ॉल्ट तौर पर मुद्रा बदलने की सुविधा चालू होती है.) इसकी मदद से Google, पार्टनर की मूल मुद्रा में दी गई कीमतों को अपने-आप दूसरी मुद्राओं में बदल देगा.

बदली गई कीमत

किताब की कीमतों के लिए, मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा को भुगतान केंद्र में चालू या बंद किया जा सकता है. अगर मुद्रा काे बदलने की सुविधा चालू हो, तो पार्टनर एक से ज़्यादा आधार मुद्राओं में कीमत मुहैया करा सकते हैं. साथ ही, हर एक आधार मुद्रा को बदलने के लिए टारगेट सेल्स क्षेत्र तय कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, कोई पार्टनर सभी यूरोपीय देशों के मूल्यों को आधार मूल्य से यूरो में बदलना और सभी उत्तरी अमेरिकी देशों के मूल्यों को आधार मूल्य से यू.एस. डॉलर में बदलना चुन सकता है. ONIX के साथ, मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा का इस्तेमाल करने लिए, नियम और उदाहरण, दूसरी मुद्रा में बदली गई कीमतों को स्प्रेडशीट की मदद से कॉन्फ़िगर करने का तरीका या 'पार्टनर केंद्र' में कीमतें सेट करने का तरीका देखें.

बदला गया मूल्य सिर्फ़ उन ही बिक्री क्षेत्रों की किताबों पर लागू होंगे जहां पार्टनर ने स्थानीय मुद्रा में कीमत नहीं दिए हैं. ONIX या स्प्रेडशीट की मदद से सीधे स्थानीय मुद्रा में कीमतें देने से एक से दूसरी मुद्रा में बदली गई कीमतें हट जाएंगी.

दूसरी मुद्रा में बदली गई कीमतों का इस्तेमाल उन देशों में नहीं किया जाना चाहिए जहां किताब की कीमत कानून के तहत तय होती है. अगर किसी देश में किताब की कीमत पहले से तय है, तो आपको स्थानीय मुद्रा के हिसाब से ही वह कीमत चुकानी हाेगी.

मुद्रा काे बदलने की सुविधा एक ऑप्ट-इन टूल है. पार्टनर किसी भी समय मुद्रा काे बदलने की सुविधा को बंद कर सकते हैं. हालांकि, इस सुविधा को बंद करने से, दूसरी मुद्रा में बदलकर दिखाई गई सभी कीमतें हट जाएंगी. ऐसा करने पर उन देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध किताबें तब तक के लिए हटा दी जाएंगी, जब तक कि पार्टनर उनकी कीमतें स्थानीय मुद्रा में नहीं दिखाते.

तय कीमत वाले प्रमोशन कोड के लिए, मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा

तय कीमत वाले प्रमोशन कोड बनाने के लिए, पार्टनर को अपने खाते के भुगतान केंद्र में मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा चालू करनी होगी. तय कीमत वाले प्रचारों के लिए, पार्टनर एक ऐसी मुद्रा में कीमत डालते हैं जो एक्सचेंज रेट के हिसाब से उपयोगकर्ता की मुद्रा में अपने-आप बदल जाती है.

उदाहरण के लिए:

किसी किताब के लिए पार्टनर की तय की गई कीमत यूएस डॉलर: 5.99 डॉलर
प्रोमो कोड के साथ पार्टनर की तय की गई कीमत: 4.99 डॉलर
उदाहरण के लिए यूरो एक्सचेंज रेट: 0.89

प्रोमो कोड के साथ अमेरिका में रहने वाले उपयोगकर्ता के लिए खरीदारी की कीमत: 4.99 डॉलर
प्रमोशन कोड के साथ जर्मन में रहने वाले उपयोगकर्ता के लिए खरीदारी की कीमत: €4.44 EUR (प्रमोशन कोड के साथ कीमत को एक्सचेंज रेट से गुणा किया जाता है)

ONIX के साथ मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा का इस्तेमाल करना

ONIX के साथ मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए कृपया इन नियमों को ध्यान में रखें:
  • अगर नीचे दी गई सभी शर्तें पूरी होती हैं, तो हम एक देश में एक ही कीमत रखेंगे:
    • इस देश में उस किताब काे बेचा जा सकता हाे.
    • वह देश आपूर्ति विवरण के आपूर्ति-देशों में शामिल है (ONIX कोड j138). अगर सप्लाई की जानकारी में, इन देशों में उपलब्ध होगा वाला सेक्शन खाली है, तो हम यह मानकर चलते हैं कि किताब पूरे WORLD में उपलब्ध हो सकेगा.
    • वह देश सूची मूल्य के देशों (ONIX कोड b251) या क्षेत्र (ONIX कोड j303) में शामिल है. अगर दोनों खाली हैं, तो हम WORLD मान लेते हैं.
  • अगर आपके पास किसी देश के लिए परस्पर-विरोधी मूल्य हैं, तो हम स्थानीय मुद्रा के मूल्य का उपयोग करेंगे; अगर कोई भी मौजूद नहीं है, तो हम डिफ़ॉल्ट आधार मुद्रा के मूल्य का उपयोग करेंगे.
  • अगर आप एक से ज़्यादा प्रकार के मूल्य देते हैं, तो हम आरआरपी (सुझाया गया खुदरा मूल्य) मूल्य की प्राथमिकता के साथ, आपके दिए जाने वाले किसी भी मूल्य से बदल सकते हैं. दूसरी मुद्रा में बदली गई कीमतों का प्रकार हमेशा 01 (जिस देश में दूसरी मुद्रा में बदली गई कीमतों का इस्तेमाल किया जा रहा है, अगर वहां कीमत में टैक्स शामिल किया जाता है) या 02 (जिस देश में दूसरी मुद्रा में बदली गई कीमतों का इस्तेमाल किया जा रहा है, अगर वहां कीमत में टैक्स शामिल नहीं किया जाता है) होता है. अगर आपको किसी देश के लिए 01 या 02 से अलग कीमत का उपयोग करना है, तो आपको वह मूल्य स्थानीय मुद्रा में देना होगा.

उदाहरण (विस्तार करने के लिए क्लिक करें)

उदाहरण A

किसी खास किताब की दुनिया भर में बिक्री के लिए, आप उसकी अमेरिकी डॉलर वाली कीमत काे बदलने के लिए मुद्रा बदलने की सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं. आप मुद्रा बदलने की सुविधा चालू करते हैं और अपनी डिफ़ॉल्ट मुद्रा के रूप में अमेरिकी डॉलर डालते हैं. आप इस किताब को दुनिया भर में कहीं भी बेच सकते हैं.

नीचे कुछ कॉन्फ़िगरेशन के नमूने दिए गए हैं, जिससे दुनिया भर में बिक्री के लिए अमेरिकी डॉलर में कीमत तय की जाती है. हमने ऐसे "गलत" कॉन्फ़िगरेशन भी सूचीबद्ध किए हैं जो मान्य ONIX हैं, लेकिन वे इच्छित लक्ष्य प्राप्त नहीं करेंगे.

Correct ONIX Configuration 1

ONIX 2.1
<Price>
  <PriceTypeCode>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
  <CountryCode>CA</CountryCode>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
</Price>
ONIX 3
<Price>
  <PriceType>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
  <Territory>
    <CountriesIncluded>CA</CountriesIncluded>
  </Territory>
</Price>
<Price>
  <PriceType>01</PriceType> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
</Price>

वजह: मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा के लिए, CAD (कैनेडियन डॉलर) में दी गई कीमत का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, क्योंकि यह सिर्फ़ CA में लागू होता है, न कि WORLD के लिए. अगर कोई किताब किसी इलाके या देश के बजाय दुनिया भर में उपलब्ध कराई जाएगी, तो लोग डॉलर में भी कीमत चुकाकर, किताब का आनंद उठा सकते हैं, क्योंकि पूरी दुनिया में लेन-देन के लिए डॉलर का इस्तेमाल किया जाता है.

Correct ONIX Configuration 2

ONIX 2.1
<Price>
  <PriceTypeCode>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
  <CountryCode>CA</CountryCode>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <Territory>WORLD</Territory>
</Price>
ONIX 3
<Price>
  <PriceType>41</PriceType>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
  <Territory>
    <CountriesIncluded>CA</CountriesIncluded>
  </Territory>
</Price>
<Price>
  <PriceType>01</PriceType>
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <Territory>
    <RegionsIncluded>WORLD</CountriesIncluded>
  </Territory>
</Price>

वजह: क्योंकि आपके पास इस किताब को दुनिया भर में कहीं भी खरीदने का अधिकार है, इसलिए मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा के लिए, डॉलर में दी गई कीमत का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि डॉलर कुछ देश या इलाकों की बजाय पूरे WORLD में लेन-देन के लिए इस्तेमाल होता है. साथ ही, CA में रहने वाले लोग सिर्फ़ CAD में ही कीमत चुकाकर इस किताब का आनंद उठा सकते हैं.

Correct ONIX Configuration 3

ONIX 2.1
<Price>
  <PriceTypeCode>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
  <CountryCode>CA</CountryCode>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <Territory>ROW</Territory>
</Price>
ONIX 3
<Price>
  <PriceType>41</PriceType>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
  <Territory>
    <CountriesIncluded>CA</CountriesIncluded>
  </Territory>
</Price>
<Price>
  <PriceType>01</PriceType>
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <Territory>
    <RegionsIncluded>ROW</RegionsIncluded>
  </Territory>
</Price>

वजह: मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा के लिए, डॉलर में दी गई कीमत का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि कैनेडियन डॉलर का इस्तेमाल CA के लिए प्रतिबंधित है. साथ ही, डॉलर में दी गई कीमत का इस्तेमाल WORLD -CA की वजह से ROW के लिए सेट है.

Correct ONIX Configuration 4

ONIX 2.1
<Price>
  <PriceTypeCode>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
</Price>
ONIX 3
<Price>
  <PriceType>41</PriceType>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
</Price>
<Price>
  <PriceType>01</PriceType>
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
</Price>

स्पष्टीकरण: किसी भी मूल्य से कोई क्षेत्र जुड़ा नहीं है, इसलिए कन्वर्ज़न के लिए USD मूल्य का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह आपकी डिफ़ॉल्ट आधार मुद्रा है.

Incorrect ONIX Configuration 1

ONIX 2.1
<Price>
  <PriceTypeCode>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
  <CountryCode>CA</CountryCode>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <CountryCode>US</CountryCode>
</Price>
ONIX 3
<Price>
  <PriceType>41</PriceType>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
  <Territory>
    <CountriesIncluded>CA</CountriesIncluded>
  </Territory>
</Price>
<Price>
  <PriceType>01</PriceType> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <Territory>
    <CountriesIncluded>US</CountriesIncluded>
  </Territory>
</Price>

वजह: दोनों मूल्यों से एक खास मान जुड़ा है जो WORLD नहीं है, इसलिए किसी भी मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

Incorrect ONIX Configuration 2

ONIX 2.1
<Price>
  <PriceTypeCode>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <CountryCode>US</CountryCode>
</Price>
ONIX 3
<Price>
  <PriceType>41</PriceType>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <Territory>
    <CountriesIncluded>US</CountriesIncluded>
  </Territory>
</Price>

स्पष्टीकरण: कन्वर्ज़न के लिए CAD मूल्य का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि USD मूल्य के साथ खास देश जुड़ा है.

Incorrect ONIX Configuration 3

ONIX 2.1
<Price>
  <PriceTypeCode>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>GBP</CurrencyCode>
</Price>
ONIX 3
<Price>
  <PriceType>41</PriceType>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>CAD</CurrencyCode>
</Price>
<Price>
  <PriceType>01</PriceType> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>GBP</CurrencyCode>
</Price>

स्पष्टीकरण: किसी भी मूल्य के लिए कोई देश नहीं है, लेकिन कोई भी मूल्य आपकी डिफ़ॉल्ट आधार मुद्रा भी नहीं है. हम मुद्रा को नहीं बदलेंगे, क्योंकि हम नहीं जानते कि इस समस्या को कैसे दूर करें.

उदाहरण B

आप दुनिया भर में बिक्री के लिए, अपने अमेरिकी डॉलर वाली कीमत को बदलने के लिए मुद्रा बदलकर कीमत दिखाने की सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं. इसके लिए एक अपवाद है: बिक्री के लिए अपने पाउंड मूल्य को रुपये में बदलना. आप मुद्रा बदलने की सुविधा चालू करते हैं और अपनी डिफ़ॉल्ट मुद्रा के रूप में अमेरिकी डॉलर डालते हैं. आप इस किताब को दुनिया भर में कहीं भी बेच सकते हैं.

नीचे कॉन्फ़िगरेशन का एक नमूना दिया गया है जिससे दुनिया भर में बिक्री के लिए अमेरिकी डॉलर वाली कीमत और ब्रिटिश पाउंड वाली कीमत की जगह भारतीय रुपये में बिक्री तय हाेती है. हमने ऐसे "गलत" कॉन्फ़िगरेशन भी दिए हैं, जो मान्य ONIX हैं, लेकिन वे मनचाही कीमत नहीं तय करेंगे.

Correct ONIX Configuration

ONIX 2.1
<Price>
  <PriceTypeCode>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>GBP</CurrencyCode>
  <CountryCode>GB</CountryCode>
  <CountryCode>IN</CountryCode>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <Territory>ROW</Territory>
</Price>
ONIX 3
<Price>
  <PriceType>41</PriceType>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>GBP</CurrencyCode>
  <Territory>
    <CountriesIncluded>GB IN</CountriesIncluded>
  </Territory>
</Price>
<Price>
  <PriceType>01</PriceType> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <Territory>
    <RegionsIncluded>ROW</RegionsIncluded>
  </Territory>
</Price>

वजह: पाउंड में दी गई कीमत का इस्तेमाल रुपये किया जाता है क्योंकि IN सिर्फ़ कुछ देशों में है और डॉलर ROW का इस्तेमाल करता है, जिसका मतलब है कि डॉलर में दी गई कीमत का इस्तेमाल WORLD -GB -IN के लिए होता है.

Incorrect ONIX Configuration 1

ONIX 2.1
<Price>
  <PriceTypeCode>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>GBP</CurrencyCode>
  <CountryCode>GB</CountryCode>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <CountryCode>US</CountryCode>
</Price>
ONIX 3
<Price>
  <PriceTypeCode>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>GBP</CurrencyCode>
  <Territory>
    <CountriesIncluded>GB</CountriesIncluded>
  </Territory>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
  <Territory>
    <CountriesIncluded>US</CountriesIncluded>
  </Territory>
</Price>

वजह: कीमत बदलने के लिए किसी भी मूल्य की सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, क्योंकि दोनों में खास देश बताया गया है जो WORLD नहीं है.

Incorrect ONIX Configuration 2

ONIX 2.1
<Price>
  <PriceTypeCode>41</PriceTypeCode>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>GBP</CurrencyCode>
  <CountryCode>GB</CountryCode>
  <CountryCode>IN</CountryCode>
</Price>
<Price>
  <PriceTypeCode>01</PriceTypeCode> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
</Price>
ONIX 3
<Price>
  <PriceType>41</PriceType>
  <PriceAmount>8.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>GBP</CurrencyCode>
  <Territory>
    <CountriesIncluded>GB IN</CountriesIncluded>
  </Territory>
</Price>
<Price>
  <PriceType>01</PriceType> 
  <PriceAmount>6.99</PriceAmount>
  <CurrencyCode>USD</CurrencyCode>
</Price>

वजह: डॉलर का इस्तेमाल हर देश करता है, इसलिए हम डॉलर को WORLD मूल्य मानते हैं. USD डिफ़ॉल्ट आधार मुद्रा है, इसलिए USD मूल्य को INR में बदल दिया जाएगा.

आय मुद्रा जिसमें पैसे भेजे गए हैं

पार्टनर के बिक्री के लिए क्षेत्र चालू करने के बाद, पार्टनर को अपनी खाता सेटिंग में यह भी बताना चाहिए कि वह उस क्षेत्र में पैसे कैसे लेना चाहता है. इसमें वह बैक खाता शामिल है जिसमें पेआउट लिया जाना है. पार्टनर को एक ऐसा स्थानीय कारोबार पता और स्थानीय बैंक खाता उपलब्ध कराना होगा जो ऐसे क्षेत्र में होना चाहिए जहां भुगतान किया जा सके. Google, पार्टनर को ऐसे किसी भी क्षेत्र की स्थानीय मुद्रा में भुगतान कर सकता है जहां उसके पास पार्टनर का स्थानीय कारोबार पता और बैंक खाता है. इसमें नीचे दिए गए अपवाद शामिल नहीं हैं. अगर चुना गया बैंक खाता बिक्री वाले इलाके में न हाेकर किसी अलग देश में है, तो नीचे दी गई जगहाें को छोड़कर, पार्टनर को बैंक खाते की स्थानीय मुद्रा में पैसे नहीं चुकाए जाएंगे.

कुछ देशों में Google, बैंक खातों में वायर ट्रांसफ़र के ज़रिए अमेरिकी डॉलर में रकम जमा करता है. यह देखने के लिए कि क्या आपका देश वायर ट्रांसफ़र से भुगतान स्वीकार करता है, कृपया उन देशों की सूची देखें जहां वायर ट्रांसफ़र से पैसे लिए जा सकते हैं.

बदली गई कीमतों पर बिक्री की जाने वाली किताबों से होने वाली कमाई में आय का हिस्से का हिसाब बदली गई कीमत के मुताबिक किया जाएगा, न कि आधार मूल्य पर.

मुद्रा बदलने की दरें

मुद्रा बदलने की सुविधा चालू हाेने के दौरान, विदेशी मुद्रा बदलने की उपलब्ध दर के हिसाब से कीमताें काे बदला जाएगा. Google, अपने-आप हर तिमाही में एक बार विदेशी मुद्रा बदलने की उन दरों को रीफ़्रेश करेगा, जिससे दूसरी मुद्रा में कीमतें बदली जाती हैं. कीमतें इन दरों के हिसाब से तब तक बनी रहेंगी जब तक:

  • पार्टनर भुगतान केंद्र पर जाकर मैन्युअल तरीके से विदेशी मुद्रा बदलने की दर को रीफ़्रेश नहीं करता.
  • पार्टनर स्थानीय मुद्रा में कीमत सेट करके, दूसरी मुद्रा में बदली हुई कीमतों को नहीं बदलता.
  • Google अगली तिमाही में विदेशी मुद्रा बदलने की दर को रीफ़्रेश नहीं कर देता.

जब भी कभी खरीदारी की मुद्रा या पेआउट की मुद्रा अलग होती है, तो पार्टनर से मिलने वाले भुगतान की कीमत को बदलने के लिए, Google खरीदारी के समय की मौजूदा मुद्रा बदलने की दर का इस्तेमाल करेगा. इस दर को नियमित तौर पर दिन भर अपडेट किया जाता है.

काेई रिफ़ंड भी उस मुद्रा काे ध्यान में रखकर किया जाएगा, जिस मुद्रा में खरीदारी की गई थी. इसका हिसाब खरीदारी के समय लागू मुद्रा बदलने की दर के अनुसार लगाया जाएगा.

फ़ीस और नुकसान का खतरा

'मुद्रा में बदलाव करने वाले टूल' का इस्तेमाल करके पार्टनर, टूल का इस्तेमाल करने से जुड़े सभी खतराें और नुकसानाें को स्वीकार करता है. पार्टनर यह स्वीकार करता है और इससे सहमत है कि वह लेन-देन प्रोसेस किए जाते समय मुद्रा बदलने की दरों में बदलाव से हाेने वाले नुकसानाें काे झेलेगा. इसके अलावा, उनके तय किए गए बैंक खाते में फ़ंड भेजते समय हाेने वाले नुकसानाें काे भी झेलेगा. पार्टनर यह भी स्वीकार करता है और इससे सहमत है कि वह कीमताें में बदलाव के दौरान, मुद्रा बदलने की दरों के बदलने से हाेने वाले या मुद्रा बदलने की पुरानी दरों से हाेने वाले नुकसान काे झेलेगा. बदलने वाले मूल्यों के लिए बदलते दरों को रीफ़्रेश करना पार्टनर की ज़िम्मेदारी है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7754507787377701183
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false