Sound adjustments

1. बोलकर सुनाने की सुविधा और उच्चारण से अहम जानकारी

आवाज़ अडजस्ट करने से पहले, इन सब चीज़ों का ध्यान रखें:

  • नैरेटर का लहजा: कुछ शब्दों का उच्चारण, नैरेटर के लहजे के हिसाब से अलग-अलग तरीके से किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, “किंग लूइस” अमेरिका की अंग्रेज़ी में “किंग लुइस” और ब्रिटिश इंग्लिश में “किंग लूई” जैसा लगता है.
  • नैरेटर की भाषा: ऑडियो बुक बनाने के लिए, बेहतर होगा कि उसी भाषा में नैरेटर का इस्तेमाल करें जो भाषा आपकी ई-बुक में इस्तेमाल की गई है. अगर किसी ऐसे नैरेटर का इस्तेमाल किया जाता है जो ई-बुक की भाषा से मेल नहीं खाता, तो इस वजह से शब्दों का गलत उच्चारण हो सकता है.
  • होमोग्राफ़: “read,” “minute,” और “present” जैसे कुछ शब्दों के एक से ज़्यादा उच्चारण होते हैं. फ़ोनेटिक स्पेलिंग दिखाने के लिए, एडिटर में जाकर ऑडियो टेक्स्ट में अपने मुताबिक बदलाव किया जा सकता है.
  • आम तौर पर इस्तेमाल नहीं होने वाले शब्दों के संक्षिप्त नाम: ऐसे शब्दों को लिखें, जैसे:
    • नाम: विलियम को संक्षिप्त रूप से Wm. के तौर पर लिखें.
    • बाइबल के उपदेश: यशायाह 3:9 को यशायाह के अध्याय 3 के उपदेश 9 के तौर पर लिखें.
    • माप की इकाइयां: सवा मन भार के लिए Cwt या शिलिंग के लिए s का चिह्न लिखें.
  • विराम चिह्न: सही विराम चिह्न की मदद से वाक्य बेहतर बनता है.
  • खास वर्ण: खास वर्णों की जगह पर चिह्न का नाम लिखना ज़रूरी है. उदाहरण के लिए, अगर शब्दों को बोला जाना है, तो "डैश" या "ब्लैंक" के चिह्न का नाम लिखें.
  • फ़ोनेटिक शब्द: ज़ोर देने के लिए फ़ोनेटिक रूप से लिखे गए शब्द. जैसे, "Awweessoommee!" की जगह उसकी सही वर्तनी या सही उच्चारण लिखना ज़रूरी है.
    ध्यान दें: उच्चारण में बदलाव करते समय, शब्द पर अतिरिक्त ज़ोर नहीं दिया जा सकता.
  • लाइन ब्रेक: किताब में जिन जगहों पर लाइन ब्रेक का इस्तेमाल किया जाता है वहां कॉन्टेंट को ठहराव के साथ बोलकर सुनाया जाता है. अगर आप चाहें, तो ये ठहराव मैन्युअल तरीके से भी जोड़े जा सकते हैं.

किसी ऑडियो की झलक सुनने के लिए, नीचे दिए चलाएं बटन पर क्लिक करें. सिर्फ़ किसी खास सेक्शन को चलाने के लिए, उस टेक्स्ट को हाइलाइट किया जा सकता है जिसे आपको सुनना है. इसके बाद, चलाएं पर क्लिक करें. ऑडियो की आवाज़ को अडजस्ट करने के लिए, नीचे दिए गए मॉड्यूल में से किसी एक सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17025309055178596551
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false