सीरीज़ बनाने के बारे में जानकारी

अहम जानकारी:

  • कुछ सुविधाएं, शायद आपके देश में उपलब्ध न हों.
Google Play पर, सीरीज़ का पेज एक खास पेज होता है. इसमें, ऐसी किताबों का ग्रुप होता है जिन्हें क्रम से पढ़ा या सुना जाना चाहिए. सीरीज़ पेज बन जाने के बाद, उस सीरीज़ को बंडल प्रमोशन में शामिल किया जा सकता है.

Google Play पर सीरीज़ बनाना

'सीरीज़ कैटलॉग' का इस्तेमाल करना (इसका सुझाव दिया जाता है)
  1. Partner Center में जाकर, सीरीज़ कैटलॉग चुनें.
  2. सबसे ऊपर दाएं कोने में मौजूद, + सीरीज़ जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
  3. टेक्स्ट बॉक्स में सीरीज़ का नाम डालें.
  4. किताब का टाइप बताएं.
    • किताब के टाइप के तौर पर, ई-बुक और ऑडियो बुक में से किसी एक को चुना जा सकता है.
  5. टेक्स्ट बॉक्स में सीरीज़ का ब्यौरा डालें.
    • ऐसा करना ज़रूरी नहीं है, फिर भी इसका सुझाव दिया जाता है. यह जानकारी, Play Store पर लोगों को दिखती है.
  6. बनाएं पर क्लिक करें.
  7. सीरीज़ वाले नए पेज पर, + टाइटल जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
    • पहले से मौजूद कोई टाइटल जोड़ना
      1. वह किताब चुनें जिसे आपको सीरीज़ में जोड़ना है.
      2. किताब के लिए सीरीज़ के टाइप को चुनें.
      3. किताब का सीरीज़ नंबर जोड़ें.
        • सीरीज़ नंबर दशमलव वाली संख्या नहीं होनी चाहिए. इसमें क्रम से आने वाला कोई अंक छूटना नहीं चाहिए और न ही किसी अंक को दोहराया जाना चाहिए.
      4. सेव करें पर क्लिक करें.
    • कोई नई किताब जोड़ना
      1. मेन्यू में, + नया टाइटल जोड़ें चुनें.
      2. नई किताब बनाने के निर्देशों का पालन करें.
अहम जानकारी: यह सुविधा क्रम में लगाई गई सिर्फ़ उन सीरीज़ के लिए उपलब्ध है जिन्हें किसी खास क्रम में पढ़ा जाता है. साथ ही, हर टाइटल का एक सीरीज़ में एक नंबर होता है.
'किताब का कैटलॉग' इस्तेमाल करना
  1. Partner Center में जाकर, किताब का कैटलॉग चुनें.
  2. वह किताब चुनें जिसे आपको अपनी नई सीरीज़ में शामिल करना है.
  3. "किताब की जानकारी" सेक्शन में, पेज के सबसे ऊपर, सीरीज़ टैब पर क्लिक करें.
  4. किताब को किसी सीरीज़ में जोड़ें.
    • किसी मौजूदा सीरीज़ में जोड़ना
      1. मौजूदा सीरीज़ में, + जोड़ें पर क्लिक करें.
      2. टेक्स्ट बॉक्स में सीरीज़ का नाम डालें. 
      3. मेन्यू से कोई विकल्प चुनें. 
      4. किताब के लिए सीरीज़ का टाइप चुनें इसके बाद सेव करें.
      5. किताब का सीरीज़ में नंबर डालें.
      6. सेव करें पर क्लिक करें.
    • नई सीरीज़ बनाना
      1. + नई सीरीज़ बनाएं पर क्लिक करें.
      2. सीरीज़ का नाम डालें.
      3. किताब का टाइप बताएं.
        • किताब के टाइप के तौर पर, ई-बुक और ऑडियो बुक में से किसी एक को चुना जा सकता है.
      4. सीरीज़ का टाइप बताएं.
        • सीरीज़ के टाइप के तौर पर किताब, कॉमिक, और लाइट नॉवेल में से किसी एक को चुना जा सकता है.
      5. टेक्स्ट बॉक्स में सीरीज़ का ब्यौरा डालें.
        • ऐसा करना ज़रूरी नहीं है, फिर भी इसका सुझाव दिया जाता है. यह जानकारी, Play Store पर लोगों को दिखती है.
      6. बनाएं पर क्लिक करें.
      7. नई सीरीज़ वाले पेज पर, + किताब जोड़ें बटन पर क्लिक करें.
        • पहले से मौजूद कोई टाइटल जोड़ना
          1. वह किताब चुनें जिसे आपको सीरीज़ में जोड़ना है.
          2. किताब के लिए सीरीज़ के टाइप को चुनें.
          3. किताब का सीरीज़ नंबर जोड़ें.
            • सीरीज़ नंबर दशमलव वाली संख्या नहीं होनी चाहिए. इसमें क्रम से आने वाला कोई अंक छूटना नहीं चाहिए और न ही किसी अंक को दोहराया जाना चाहिए.
          4. सेव करें पर क्लिक करें.
        • कोई नया टाइटल जोड़ना
          1. मेन्यू में, + नया टाइटल जोड़ें चुनें.
          2. नई किताब बनाने के निर्देशों का पालन करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

  • अगर किताब सेट अप करते समय, आपने सीरीज़ की जानकारी दे दी है, तो हो सकता है कि डेटा, टेक्स्ट बॉक्स में अपने-आप भर जाए. अगर ज़रूरत हो, तो अपने-आप भरे गए डेटा में बदलाव किया जा सकता है.
  • यह सुविधा क्रम में लगाई गई सिर्फ़ उन सीरीज़ के लिए उपलब्ध है जिन्हें किसी खास क्रम में पढ़ा जाता है. साथ ही, हर टाइटल का सीरीज़ में एक नंबर होता है.

किसी सीरीज़ को बंद करना

'सीरीज़ कैटलॉग' का इस्तेमाल करना (इसका सुझाव दिया जाता है)
  1. Partner Center में जाकर, सीरीज़ कैटलॉग चुनें.
  2. आपको जो सीरीज़ बंद करनी है उसके आगे, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद बंद करें पर क्लिक करें.
सीरीज़ वाला पेज इस्तेमाल करना
  1. Partner Center में जाकर, सीरीज़ कैटलॉग चुनें.
  2. वह सीरीज़ चुनें जिसे आपको बंद करना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें बटन पर क्लिक करें.

सीरीज़ का मेटाडेटा सबमिट करना

सीरीज़ का नाम

उस सीरीज़ का नाम जो आपको बनानी है.

  • अपने कैटलॉग में किसी किताब पर क्लिक करने के बाद, "सीरीज़" सेक्शन के "किताब की जानकारी" टैब में "सीरीज़ का नाम" फ़ील्ड देखा जा सकता है.
  • अंग्रेज़ी के बड़े अक्षरों (कैपिटल लेटर), स्पेस, और दूसरे विराम चिह्नों के साथ सीरीज़ के पूरे नाम को उसकी सभी किताबों से मेल खाना ज़रूरी है.
सलाह: ONIX का इस्तेमाल करने पर, <TitleElement> को 02 में से <TitleElementLevel> के साथ जोड़कर, सीरीज़ का नाम माना जाता है. ONIX के बारे में ज़्यादा जानें.
सीरीज़ का नंबर
  • हर किताब का सीरीज़ नंबर एक पूर्ण संख्या होनी चाहिए. यह सीरीज़ नंबर अरेबिक अंकों में होना चाहिए.
  • हर किताब का नंबर ऐसा होना चाहिए जिसमें न तो किसी अंक की जगह छूटी होनी चाहिए और न ही कोई अंक दोहराया जाना चाहिए.
सलाह: किताबों के खास प्रकार में शामिल, बिना क्रम वाली किताबों के लिए एक अपवाद मौजूद है.
शैली
अपने कैटलॉग में किसी किताब पर क्लिक करने के बाद, "किताब की जानकारी" टैब में सबसे ऊपर शैली वाले विकल्प को चुनकर अपनी मनपसंद शैलियां जोड़ी जा सकती हैं.

अगर आपकी सीरीज़ की किताबें कॉमिक्स, ग्राफ़िक नॉवेल, मंगा या लाइट नॉवेल हैं, तो उन सभी किताबों में, नीचे बताई गई शैलियों में से सही शैली जोड़ें. Google Play इस जानकारी का इस्तेमाल, उपयोगकर्ताओं को सबसे सही जानकारी देने के लिए करता है.

साथ ही, किताब की जानकारी में, अपनी किताब की सही भाषा के बारे में जानकारी ज़रूर दें.

किताबों के खास प्रकार

अपने ग्राहकों और Google Play को यह समझने में मदद करें कि किताबें आपस में किस तरह जुड़ी हुई हैं. इसके लिए, किताब के नाम में ऐसे शब्द शामिल करें जो इसके खास प्रकार को दिखाते हों:

  • बॉक्स सेट
  • बंडल
  • संग्रह
  • स्पेशल एडिशन

बंडल और बॉक्स सेट के लिए, एक साथ कई किताबें खरीदने पर छूट देने वाले ऑफ़र बनाए जा सकते हैं. इन ऑफ़र में, एक ही नाम वाली किताबों को एक बंडल में रखा जाता है. किसी सीरीज़ की किताबों के लिए, एक साथ कई किताबें खरीदने पर छूट देने वाले ऑफ़र बनाने का तरीका जानें. एक साथ कई किताबें खरीदने पर छूट देने वाले ऑफ़र:

  • बेहतर उपयोगकर्ता अनुभव
  • पब्लिशर के लिए प्रमोशन के ज़्यादा विकल्प

Google Play किसी सीरीज़ में किताबें कैसे दिखाता है

Google Play, किताब की शैली के हिसाब से, सीरीज़ का पेज दिखाने का तरीका ऑप्टिमाइज़ करता है. 

अगर आपकी किताब कॉमिक, ग्राफ़िक नॉवेल, मंगा या लाइट नॉवेल शैली में है, तो Google Play यह जानकारी दिखाता है:

  • किताब का सबटाइटल
  • सीरीज़ का नाम
  • सीरीज़ का नंबर

अगर आपकी किताब की शैली ऊपर दी गई शैलियों में शामिल नहीं है, तो Google Play यह जानकारी दिखाता है:

  • किताब का नाम
  • सीरीज़ का नाम
  • सीरीज़ का नंबर

सीरीज़ का मेटाडेटा अपडेट करना

पहला विकल्प: सीरीज़ कैटलॉग वाले पेज पर जाकर, मेटाडेटा अपेडट करना (इसका सुझाव दिया जाता है)
  1. Partner Center में जाकर, सीरीज़ कैटलॉग चुनें.
  2. सीरीज़ खोजें या स्क्रोल करके उस पर जाएं.
  3. सीरीज़ चुनें.
  4. सीरीज़ की जानकारी में बदलाव करें बटन चुनें.
दूसरा विकल्प: 'किताब का कैटलॉग' पेज पर जाकर, मेटाडेटा अपडेट करना
  1. Partner Center में जाकर, किताब का कैटलॉग पर क्लिक करें.
  2. आपको जिस सीरीज़ में बदलाव करना है उसकी किसी किताब को चुनें.
  3. पेज के सबसे ऊपर, “किताब की जानकारी” में जाकर, सीरीज़ पर क्लिक करें.
  4. सीरीज़ की ज़्यादा जानकारी वाला पेज देखें पर क्लिक करें.
  5. सीरीज़ के मेटाडेटा में बदलाव करें.

सलाह: अगर किए गए बदलाव Google Play में 48 घंटों के अंदर नहीं दिखते हैं, तो हमारी ग्राहक सहायता टीम से संपर्क करें.

किसी सीरीज़ में किताब जोड़ना

आपके पास किसी नई या मौजूदा सीरीज़ में किताबें जोड़ने का विकल्प होता है.

पहला विकल्प: सीरीज़ कैटलॉग वाले पेज पर जाकर, किताब जोड़ना (इसका सुझाव दिया जाता है)
  1. Partner Center में जाकर, सीरीज़ कैटलॉग चुनें.
  2. सीरीज़ खोजें.
  3. सीरीज़ चुनें.
  4. "सीरीज़ के टाइटल" सेक्शन में, टाइटल जोड़ें पर क्लिक करें.

पहले से मौजूद कोई टाइटल जोड़ना

  1. वह किताब चुनें जिसे सीरीज़ में जोड़ना है.
  2. किताब के लिए सीरीज़ के टाइप को चुनें.
  3. किताब के लिए सीरीज़ नंबर जोड़ें.
    • सीरीज़ नंबर के लिए बिना दश्मलव वाली कोई संख्या डालें. इसमें क्रम से आने वाला कोई अंक छूटना नहीं चाहिए और न ही किसी अंक को दोहराया जाना चाहिए.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

नया टाइटल जोड़ना

  1. मेन्यू में, + नई किताब जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. नई किताब बनाने के निर्देशों का पालन करें.
दूसरा विकल्प: किताब की ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर जाकर, किसी टाइटल को जोड़ना
  1. Partner Center में जाकर, किताब का कैटलॉग पर क्लिक करें.
  2. वह किताब चुनें जिसे सीरीज़ में जोड़ना है.
  3. पेज के सबसे ऊपर, “किताब की जानकारी” में जाकर, सीरीज़ पर क्लिक करें.
  4. सीरीज़ में कोई किताब जोड़ें.

किसी किताब को नई सीरीज़ में जोड़ना

  1. सीरीज़ का नाम और नंबर, उनके बगल में दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में डालें.
    • सीरीज़ नंबर के लिए बिना दश्मलव वाली कोई संख्या डालें. इसमें क्रम से आने वाला कोई अंक छूटना नहीं चाहिए और न ही किसी अंक को दोहराया जाना चाहिए.
  2. सेव करें पर क्लिक करें.

ज़रूरी जानकारी: अगर आपने किताब जोड़ते समय सीरीज़ की जानकारी दी है, तो हो सकता है कि उसका मेटा डेटा अपने-आप भर जाए. आपके पास इस मेटाडेटा को अपडेट करने या उसे मिटाने का विकल्प भी होता है.

किसी मौजूदा सीरीज़ में किताब जोड़ना

  1. मौजूदा सीरीज़ में जोड़ें पर क्लिक करें.
  2. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, वह सीरीज़ चुनें जिसमें आपको किताब जोड़नी है.
  3. किताब के लिए सीरीज़ के टाइप को चुनें.
  4. किताब के लिए सीरीज़ नंबर जोड़ें.
    • सीरीज़ नंबर के लिए बिना दश्मलव वाली कोई संख्या डालें. इसमें क्रम से आने वाला कोई अंक छूटना नहीं चाहिए और न ही किसी अंक को दोहराया जाना चाहिए.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
तीसरा विकल्प: 'किताब का कैटलॉग' पेज पर जाकर, किसी किताब को जोड़ना
  1. Partner Center में जाकर, किताब का कैटलॉग पर क्लिक करें.
  2. सीरीज़ खोजें.
  3. सीरीज़ चुनें.
  4. सीरीज़ पेज पर जाने के लिए, उस फ़िल्टर पर क्लिक करें जिसमें सीरीज़ का नाम शामिल हो.
  5. “सीरीज़ के टाइटल” सेक्शन में, किताब जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. वह किताब खोजें जिसे सीरीज़ में जोड़ना है.
  7. जिस किताब को सीरीज़ में जोड़ना है उसे चुनें.
  8. किताब के लिए सीरीज़ के टाइप को चुनें.
  9. किताब के लिए सीरीज़ नंबर जोड़ें.
    • सीरीज़ नंबर के लिए बिना दश्मलव वाली कोई संख्या डालें. इसमें क्रम से आने वाला कोई अंक छूटना नहीं चाहिए और न ही किसी अंक को दोहराया जाना चाहिए.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी:

किसी सीरीज़ में मौजूद टाइटल का क्रम बदलने के लिए:

  1. सीरीज़ पेज पर जाकर, “सीरीज़ के टाइटल” सेक्शन तक स्क्रोल करें.
  2. क्रम बदलने के लिए, टाइटल को खींचें और छोड़ें.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8049738551118229158
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false