Google Play पर किताबें बेचने का तरीका

हम आपके कॉन्टेंट को ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाते हैं और उसे आसानी से मैनेज करने की सुविधा देते हैं. आपके पास अपनी किताब को Google Play पर और अन्य खुदरा दुकानदारों की मदद से बेचने का विकल्प होता है. Google Play पर किताबें बेचने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता. आपको हर किताब की बिक्री से हुई आय का ज़्यादातर हिस्सा मिलेगा. आपकी ओर से किताब के लिए दी गई कीमत के हिसाब से ही, आपकी आय का हिस्सा तय होता है.

कॉन्टेंट की सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: Google Play के पार्टनर कुछ खास देशों/इलाकों में ही ई-बुक बेच सकते हैं. ये सुविधाएं हर जगह उपलब्ध नहीं हैं. फ़िलहाल, कुछ पार्टनर ही Google Play पर ऑडियो बुक बेच सकते हैं.

पब्लिशर और लेखक अपनी किताब कैसे बेच सकते हैं

आपको किताबों की फ़ाइलें अपलोड करनी होंगी

किताबें सबमिट करने के लिए, Google Books Partner Program में हिस्सा लें. फ़ाइलों को .pdf या .epub फ़ॉर्मैट में अपलोड किया जा सकता है. अगर आपने दोनों फ़ॉर्मैट में फ़ाइलें अपलोड की हैं, तो लोगों को किताब पढ़ने के दो विकल्प मिलेंगे. किताब को या तो PDF फ़ाइल के मूल लेआउट में पढ़ा जा सकेगा या फिर ईपीयूबी फ़ाइल के टेक्स्ट के तौर पर.

आपको किताब के लिए सेटिंग चुननी होगी

Google Play Books Partner Center में जाकर, किताबें और बिक्री की सेटिंग मैनेज करें. वे देश चुनें जहां आपको किताबें बेचनी हैं. यह भी चुनें कि डिजिटल राइट मैनेजमेंट (डीआरएम) लागू होना चाहिए या नहीं. साथ ही, किताबों की कीमतें भी डालें. Google को अपनी सूझ-बूझ के मुताबिक कीमत तय करने का अधिकार है. इसमें, वे मामले शामिल नहीं हैं जिनमें Google आपके एजेंट के तौर पर काम करता है या जिनमें Google के लिए किताब को उस कीमत पर बेचना ज़रूरी है जो पब्लिशर ने सेट की है. हालांकि, आपकी तय की गई कीमत के हिसाब से, हम हर बिक्री पर आपको आय का हिस्सा देंगे.

किताबों की बिक्री, उन्हें लोगों तक पहुंचाने, और होस्टिंग का काम Google मैनेज करता है

आपकी किताबों को Google Play पर बेचा जाता है. यह डिजिटल अनुभव देने वाली एक ऐसी सुविधा है जिससे आपकी किताबें दुनिया भर के कई प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हो जाती हैं. आपकी किताब का कुछ प्रतिशत हिस्सा, Google Books पर झलक के तौर पर दिखेगा. किताब की ज़्यादा जानकारी वाली झलक और बिक्री की रिपोर्ट को डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही, हर बिक्री से हुई आय का ज़्यादातर हिस्सा आपको मिलता है.

सलाह: Google Play पर, किताब को बिक्री के लिए उपलब्ध कराने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारी सिलसिलेवार तरीके से बनाई गई चेकलिस्ट देखें.

खरीदार, आपकी किताब को कैसे खरीद और पढ़ सकते हैं

लोग आपकी किताबों को, Google Play Store पर ब्राउज़ करके या Google Books पर किताब की झलक में दिए गए लिंक की मदद से ढूंढ सकते हैं. किताब खरीदने के बाद, उसे वेब ब्राउज़र पर या Google Play Books ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके पढ़ा जा सकता है. इसे पढ़ने के लिए उपलब्ध ई-रीडर पर भी ट्रांसफ़र किया जा सकता है. Google Play Books पर रीडर के अनुभव के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2534431191254585008
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
82437
false
false