अपने ब्लॉग की सेटिंग मैनेज करना

वेब पर Blogger का इस्तेमाल करने पर आप ब्लॉग की सेटिंग प्रबंधित कर सकते हैं. नीचे दी गई सामग्री अलग-अलग तरह की ब्लॉग सेटिंग की जानकारी देती है. आप ब्लॉग को पसंद के मुताबिक बनाने के तरीके भी जान सकते हैं.

बुनियादी सेटिंग

शीर्षक

आपके ब्लॉग का शीर्षक.

जानकारी

आपके ब्लॉग की जानकारी.

ब्लॉग की भाषा

आपके ब्लॉग की भाषा.

वयस्कों के लिए कॉन्टेंट

यह सेटिंग आपके ब्लॉग में वयस्कों के लिए कॉन्टेंट होने की जानकारी देती है. इसमें नग्नता या सेक्शुअल ऐक्ट वाली इमेज या वीडियो भी शामिल हैं. इसे चुनने पर आपके ब्लॉग के दर्शकों को एक चेतावनी मैसेज दिखेगा. अगर फिर भी वे आपके ब्लॉग पर जाना चाहते हैं, तो उनसे पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा.

Google Analytics प्रॉपर्टी आईडी

Google Analytics को अपने ब्लॉग से जोड़ें. इसकी मदद से, आप यह जान सकेंगे कि आपकी साइट पर आने वाले लोग, साइट से किस तरह इंटरैक्ट करते हैं. अपने ब्लॉग को ट्रैक करने के लिए, उसमें अपना 'Google Analytics वेब प्रॉपर्टी आईडी' (उदाहरण के लिए, <code;ua-123456-1< code="">) जोड़ें. यह सेटिंग कुछ खास डाइनैमिक व्यू और लेआउट थीम के लिए है. अगर आपके ब्लॉग में क्लासिक थीम का इस्तेमाल किया गया है, तो आपको उसे अपनी सामान्य थीम में मैन्युअल तरीके से जोड़ना होगा.</code;ua-123456-1<>

फ़ेविकॉन

पसंद के मुताबिक फ़ेविकॉन अपलोड करें.

निजता

Blogger पर है

लोगों को अपने ब्लॉग को Blogger.com या दूसरे ब्लॉग से लिंक करने की अनुमति दें.

सर्च इंजन पर दिखता है

सर्च इंजन को अपना ब्लॉग खोजने की अनुमति दें.

प्रकाशन

ब्लॉग का पता

ब्लॉग का पता या यूआरएल चुनें.

ज़रूरी जानकारी: चुना गया उप डोमेन उपलब्ध होना चाहिए.

कस्टम डोमेन

आपने जो यूआरएल रजिस्टर किया है उसे अपने ब्लॉग पर दिखाएं. ब्लॉग, खुले डोमेन (उदाहरण के लिए: yourdomain.com) पर होस्ट नहीं किए जा सकते. हालांकि, उनमें कोई टॉप लेवल डोमेन (www.yourdomain.com) या सबडोमेन (blog.yourdomain.com) शामिल होना चाहिए. पहले, आपको अपने डोमेन को सही तरह से रजिस्टर करना होगा.

  • किसी अन्य डोमेन पर रीडायरेक्ट करना
    इस विकल्प की मदद से, किसी को "खुले" डोमेन से कस्टम डोमेन पर रीडायरेक्ट किया जा सकता है (उदाहरण के लिए, "example.com" से "www.example.com" पर रीडायरेक्ट करना).
  • फ़ॉलबैक उप डोमेन
    आप कस्टम डोमेन को अपने ब्लॉग से जोड़ने के लिए, CNAME का इस्तेमाल कर सकते हैं. CNAME बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

एचटीटीपीएस

एचटीटीपीएस की उपलब्धता

यह सेटिंग सिर्फ़ कस्टम डोमेन के लिए उपलब्ध है, क्योंकि Blogspot के पते हमेशा एचटीटीपीएस से शुरू होते हैं. अगर एचटीटीपीएस पर रीडायरेक्ट करने की सुविधा चालू है, तो:

  • आपके ब्लॉग पर आने वाले लोग हमेशा https://<your-blog>.blogspot.com पर जाएंगे.

अगर एचटीटीपीएस पर रीडायरेक्ट करने की सुविधा बंद है, तो:

  • http://<your-blog>.blogspot.com पर आने वाले लोगों को एचटीटीपी वाला पेज दिखाया जाएगा. एचटीटीपी एक ऐसा कनेक्शन है जिसे एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) नहीं किया जाता है.

  • https://<your-blog>.blogspot.com पर आने वाले लोगों को एचटीटीपीएस वाला पेज दिखाया जाएगा. एचटीटीपीएस एक ऐसा कनेक्शन है जिसे एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है. अपने ब्लॉग के एचटीटीपीएस के बारे में ज़्यादा जानें.

एचटीटीपीएस पर रीडायरेक्ट करना

अगर आप एचटीटीपीएस पर रीडायरेक्ट करने की सुविधा चालू करते हैं, तो ब्लॉग पर आने वाले लोग हमेशा इसके सुरक्षित वर्शन https://<your-blog>.blogspot.com पर ही पहुंचेंगे.

अनुमतियां

ब्लॉग के एडमिन और लेखक

ब्लॉग के एडमिन और लेखकों की सूची दिखाता है. आप यहां उनकी सदस्यता बदल या रद्द भी कर सकते हैं.

लेखक बनने के ऐसे न्योते जिन्हें अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है

इसमें ऐसे उपयोगकर्ताओं के नाम दिखेंगे जिन्होंने लेखक बनने का न्योता अभी तक स्वीकार नहीं किया है.

लेखक बनने का न्योता ज़्यादा लोगों को भेजना

ब्लॉग में लेखक को जोड़ने के लिए, उस व्यक्ति का ईमेल पता डालें जिसे आप जोड़ना चाहते हैं. न्योता स्वीकार करने के बाद, उन्हें लेखक के तौर पर शामिल कर लिया जाएगा. आप ब्लॉग में ज़्यादा से ज़्यादा 100 सदस्य (लेखक, एडमिन या पढ़ने वाले) जोड़ सकते हैं.
ज़रूरी जानकारी: ब्लॉग को मैनेज और पोस्ट करने के लिए Google खाता होना ज़रूरी है.

पढ़ने का ऐक्सेस

आपका ब्लॉग डिफ़ॉल्ट रूप से सभी को दिखाई देता है. कोई भी व्यक्ति इसे ऑनलाइन पढ़ सकता है. यह तय करने के लिए कि आपका ब्लॉग कौन देख सकता है, "पढ़ने का ऐक्सेस" वाले सेक्शन में जाएं. यहां सार्वजनिक, लेखकों के लिए निजी या पढ़ने वाले कुछ खास लोगों को चुनें.

पढ़ने वाले कुछ खास लोगों के लिए

ब्लॉग को पढ़ने वालों की सूची दिखाता है.

चुनिंदा लोगों को ब्लॉग पढ़ने के लिए भेजे गए ऐसे न्योते जिन्हें अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है

इसमें ऐसे लोगों के नाम दिखेंगे जिन्होंने ब्लॉग पढ़ने का न्योता अभी तक स्वीकार नहीं किया है.

ब्लॉग पढ़ने के लिए ज़्यादा लोगों को न्योता भेजना

उस व्यक्ति का ईमेल पता डालें जिसे आप ब्लॉग पढ़ाना चाहते हैं.

पोस्ट

मुख्य पेज पर दिखाई जाने वाली ज़्यादा से ज़्यादा पोस्ट

यह चुनें कि आप अपने मुख्य पेज पर ज़्यादा से ज़्यादा कितने पोस्ट दिखाना चाहते हैं.

पोस्ट टेंप्लेट (ज़रूरी नहीं)

पोस्ट टेंप्लेट, पोस्ट एडिटर को टेक्स्ट या कोड के साथ फ़ॉर्मैट करते हैं. ये आपको नई पोस्ट बनाते समय हर बार दिखेंगे. पोस्ट टेंप्लेट के बारे में ज़्यादा जानें.

इमेज लाइटबॉक्स

अगर आप यह सुविधा चुनते हैं, तो क्लिक करने पर इमेज ब्लॉग में सबसे ऊपर, ओवरले में खुलेगी. अगर आपकी पोस्ट में एक से ज़्यादा इमेज हैं, तो वे स्क्रीन पर सबसे नीचे थंबनेल के रूप में दिखेंगी.

टिप्पणियां

टिप्पणियां दिखने की जगह

  • एम्बेड की गई: उपयोगकर्ताओं को पोस्ट पर ही टिप्पणी का जवाब देने की सुविधा मिल जाती है.
  • पूरा पेज और पॉप-अप विंडो: उपयोगकर्ताओं को टिप्पणी करने के लिए, एक नए पेज पर पहुंचाया जाता है.

अहम जानकारी: जब आप "छिपाएं" चुनते हैं, तो पहले से मौजूद टिप्पणियां मिटती नहीं हैं. आप किसी अन्य विकल्प को चुनकर, टिप्पणियों को किसी भी समय दिखा सकते हैं.

कौन टिप्पणी कर सकता है?

आप मैनेज कर सकते हैं कि Blogger में आपकी ब्लॉग पोस्ट पर कौन टिप्पणी कर सकता है. "कौन टिप्पणी कर सकता है" में, चुनें:

  • कोई भी (वे लोग भी जो नाम नहीं बताना चाहते)
  • Google खाते वाले उपयोगकर्ता
  • सिर्फ़ इस ब्लॉग के सदस्य

टिप्पणियों को मॉडरेट करना

टिप्पणियां प्रकाशित होने से पहले उनकी समीक्षा करें. टिप्पणियों की समीक्षा करने के लिए, टिप्पणियों वाले सेक्शन पर जाएं. टिप्पणियों को मॉडरेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.

  • इससे पुरानी पोस्ट के लिए
    अगर आपने टिप्पणियों को मॉडरेट करने वाले सेक्शन में "कभी-कभी" चुना है, तो सिर्फ़ उस समयसीमा में की गई टिप्पणियां ही इस सेक्शन में जाएंगी.
  • मॉडरेट करने का अनुरोध इस पते पर ईमेल करें
    आपके ब्लॉग पर किसी नई टिप्पणी के आने पर आपको ईमेल से सूचना मिलेगी.​

कैप्चा डालने पर ही टिप्पणी करने की अनुमति

अगर कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर टिप्पणी करना चाहेगा, तो उसे शब्द से पुष्टि करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. अनचाही टिप्पणियों से बचने का तरीका जानें. ब्लॉग के लेखकों को टिप्पणियां करने के लिए, शब्द से पुष्टि नहीं करनी होगी.

ज़रूरी जानकारी: हो सकता है कि इस सेटिंग के बंद होने पर भी, कुछ टिप्पणी करने वालों को टिप्पणी पोस्ट करने से पहले, कोड डालने के लिए कहा जाए.

टिप्पणी पर खास मैसेज देने की सुविधा

यह मैसेज, टिप्पणी बॉक्स के नीचे दिखता है.

ईमेल

ईमेल का इस्तेमाल करके पोस्ट करना

ईमेल को Mail2Blogger के नाम से भी जाना जाता है. इस पते का इस्तेमाल करके टेक्स्ट और इमेज को सीधे अपने ब्लॉग पर पोस्ट करें.

टिप्पणी की सूचना का ईमेल

अगर कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर टिप्पणी करता है, तो हम इन पतों पर सूचना देंगे.

टिप्पणी की सूचना के ईमेल से जुड़े ऐसे न्योते जिन्हें अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है

इसमें ऐसे उपयोगकर्ताओं के नाम दिखेंगे जिन्होंने टिप्पणी की सूचना के ईमेल से जुड़ा न्योता अभी तक स्वीकार नहीं किया है.

टिप्पणी की सूचना के ईमेल से जुड़ा न्योता ज़्यादा लोगों को भेजना

आप ज़्यादा से ज़्यादा 10 ईमेल पते डाल सकते हैं. इन्हें कॉमा लगाकर एक-दूसरे से अलग किया जाता है.

ईमेल यहां पोस्ट करें

आप जब भी नई पोस्ट प्रकाशित करेंगे, तब इन पतों पर एक ईमेल भेजा जाएगा.

पोस्ट की सूचना के ईमेल से जुड़ा ऐसे न्योते जिन्हें अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है

इसमें ऐसे उपयोगकर्ताओं के नाम दिखेंगे जिन्होंने पोस्ट की सूचना के ईमेल से जुड़ा न्योता अभी तक स्वीकार नहीं किया है.

पोस्ट की सूचना से जुड़े न्योते ज़्यादा लोगों को भेजना

आप ज़्यादा से ज़्यादा 10 ईमेल पते डाल सकते हैं. इन्हें कॉमा लगाकर एक-दूसरे से अलग किया जाता है.

फ़ॉर्मैट करना

समय क्षेत्र

अपना समय क्षेत्र सेट करें.

तारीख के हेडर का फ़ॉर्मैट

आपके पोस्ट के ऊपर तारीख इस तरह दिखेगी.

टाइमस्टैंप का फ़ॉर्मैट

पोस्ट का टाइमस्टैंप इस तरह दिखेगा.

टिप्पणी के लिए टाइमस्टैंप फ़ॉर्मैट

टिप्पणी का टाइमस्टैंप इस तरह दिखेगा.

मेटा टैग

खोज जानकारी चालू करना

ब्लॉग की खोज जानकारी सेट करें. आपका ब्लॉग जिस बारे में है उसकी खास जानकारी लिखें. इससे उपयोगकर्ताओं को खोज के नतीजों में आपका ब्लॉग चुनने में मदद मिलेगी. ब्लॉग के ब्यौरे के बारे में ज़्यादा जानें.

गड़बड़ियां और रीडायरेक्ट

पसंद के मुताबिक बनाया गया 404 पेज

ब्लॉग का '404 पेज नहीं मिला' मैसेज सेट करें. आम तौर पर दिखने वाले मैसेज के बजाय, 404 पेज पर दिखाने के लिए एक नया मैसेज डालें.

पसंद के मुताबिक रीडायरेक्ट

ब्लॉग के पसंद के मुताबिक रीडायरेक्ट सेट करें. आपके ब्लॉग के पेजों पर ले जाने वाले यूआरएल के लिए पसंद के मुताबिक रीडायरेक्ट जोड़ें.

  • यहां पर
    मिटाया गया यूआरएल जोड़ें. अगर मूल लेख मिटा दिया गया है, तो हमेशा के लिए को चुनें.
  • यहां पर
    जिस यूआरएल पर आप ले जाना चाहते हैं उसे जोड़ें.

क्रॉलर और इंडेक्स की सेटिंग

पसंद के मुताबिक robots.txt चालू करें

अपने ब्लॉग की पसंद के मुताबिक robots.txt सामग्री सेट करें. डिफ़ॉल्ट robots.txt सामग्री के बजाय सर्च इंजन के लिए इस टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जाएगा. robots.txt सामग्री के बारे में ज़्यादा जानें.

पसंद के मुताबिक रोबोट हेडर टैग चालू करना

ब्लॉग के पसंद के मुताबिक रोबोट हेडर टैग को सेट करें. इन फ़्लैग का इस्तेमाल सर्च इंजन को दिए जाने वाले रोबोट हेडर टैग को सेट करने के लिए किया जाता है. रोबोट हेडर टैग के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Search Console

Google Search Console से लिंक करें.

कमाई करना

पसंद के मुताबिक ads.txt चालू करें

ब्लॉग में पसंद के मुताबिक ads.txt कॉन्टेंट सेट करें. ads.txt फ़ाइल की मदद से, आप अपनी डिजिटल विज्ञापन इन्वेंट्री के रीसेलर की खास तौर पर पहचान कर सकते हैं और उन्हें अनुमति दे सकते हैं. पसंद के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

ब्लॉग मैनेज करना

कॉन्टेंट इंपोर्ट करें

आप पोस्ट और टिप्पणियों की .एक्सएमएल फ़ाइलों को अपने ब्लॉग में इंपोर्ट कर सकते हैं.

कॉन्टेंट का बैक अप लेना

ब्लॉग का बैक अप लेने पर, आपको पोस्ट और टिप्पणियों की एक .एक्सएमएल फ़ाइल मिलती है.

आपके ब्लॉग के वीडियो

आप ब्लॉग के वीडियो मिटा या डाउनलोड कर सकते हैं.

अपना ब्लॉग हटाना

अगर आप किसी ब्लॉग को मिटाते हैं, तो उसे सिर्फ़ तय समय के अंदर ही पहले जैसा कर सकते हैं. अगर आप किसी ब्लॉग को हमेशा के लिए मिटाते हैं, तो उसकी सारी जानकारी, पोस्ट, और पेज मिटा दिए जाएंगे. आप फिर उन्हें पहले जैसा नहीं कर पाएंगे.

ज़रूरी जानकारी: मिटाए गए ब्लॉग 90 दिनों के अंदर वापस लाए जा सकते हैं. इसके बाद, वे हमेशा के लिए हटा दिए जाएंगे. आपने अभी जिस Google खाते से लॉग इन किया है उसका इस्तेमाल करके, इस पते पर एक अन्य ब्लॉग बनाया जा सकता है. अपना ब्लॉग मिटाने से पहले आप उसे एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

साइट फ़ीड

ब्लॉग फ़ीड को अनुमति देना

  • पूरा: आपकी पोस्ट का पूरा कॉन्टेंट शेयर करता है.
  • जंप ब्रेक तक: आपके जंप ब्रेक से पहले का पूरा पोस्ट कॉन्टेंट दिखाता है. जंप ब्रेक के बारे में ज़्यादा जानें.
  • कम: तकरीबन शुरुआती 400 वर्ण दिखाए जाते हैं.
  • कुछ नहीं: अगर आप "कुछ नहीं" चुनते हैं, तो आपके ब्लॉग का एक्सएमएल फ़ीड बंद हो जाएगा.
  • पसंद के मुताबिक: ब्लॉग पोस्ट, टिप्पणी फ़ीड या हर पोस्ट के टिप्पणी फ़ीड के लिए बेहतर विकल्प सेट करें.
    • ब्लॉग पोस्ट फ़ीड
      चुनें कि आप अपने पोस्ट का कितना कॉन्टेंट शेयर करना चाहते हैं.
    • ब्लॉग टिप्पणी फ़ीड
      चुनें कि आप अपनी टिप्पणियों का कितना कॉन्टेंट शेयर करना चाहते हैं.
    • हर पोस्ट के लिए टिप्पणी फ़ीड
      चुनें कि आप हर पोस्ट पर की गई टिप्पणियों का कितना कॉन्टेंट शेयर करना चाहते हैं.

पोस्ट फ़ीड का दूसरा वेबलिंक

अगर आपने पोस्ट फ़ीड को FeedBurner से बर्न कर दिया है या अपने फ़ीड को प्रोसेस करने के लिए किसी दूसरी सेवा का इस्तेमाल किया है, तो यहां फ़ीड का पूरा यूआरएल डालें. Blogger सभी पोस्ट फ़ीड ट्रैफ़िक को इस पते पर रीडायरेक्ट कर देगा. अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं, तो यह जगह खाली रखें.

पोस्ट फ़ीड फ़ुटर

यह आपकी पोस्ट फ़ीड में हर पोस्ट के बाद दिखेगा. अगर आप विज्ञापन या तीसरे पक्ष के किसी अन्य फ़ीड ऐड-ऑन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप कोड को यहां डाल सकते हैं. आपको "ब्लॉग फ़ीड को अनुमति दें" को भी पूरा पर सेट करना होगा.

शीर्षक और अटैचमेंट के लिंक

इससे पोस्ट एडिटर में शीर्षक लिंक और अटैचमेंट लिंक विकल्प जुड़ जाते हैं.

  • शीर्षक लिंक की मदद से आप अपने पोस्ट के शीर्षक के लिए एक कस्टम यूआरएल सेट कर सकते हैं.
  • अटैचमेंट लिंक का इस्तेमाल आपकी पोस्ट में आरएसएस और ऐटम जैसे में चलाई जा सकने वाली फ़ीड पॉडकास्ट, MP3, और अन्य कॉन्टेंट बनाने के लिए किया जाता है.

सामान्य

Blogger ड्राफ़्ट का इस्तेमाल करना

Blogger ड्राफ़्ट, Blogger का बीटा वर्शन है. नई सुविधाओं को ब्लॉगर उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने से पहले उन्हें टेस्ट करने के लिए इसे चालू करें.

उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल

अपनी उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल को मैनेज करने के लिए, "उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल" लिंक पर क्लिक करें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3014081371938664828
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74
false
false