Blogger के साथ Analytics का इस्तेमाल करना

आप Analytics का इस्तेमाल करके ब्लॉग पढ़ने वाले लोगों की जगह की जानकारी के बारे में जान सकते हैं. साथ ही, आप यह भी पता लगा सकते हैं कि वे किस स्रोत से ब्लॉग पर आते हैं और क्या पढ़ते हैं. Analytics के बारे में ज़्यादा जानें.

पहला चरण: Analytics के लिए साइन अप करना

  1. Analytics खाते में साइन अप करें.
  2. अपना Analytics "G-" आईडी ढूंढें.

दूसरा चरण: Blogger में Analytics ट्रैकिंग जोड़ना

ज़रूरी जानकारी: Analytics में आपका डेटा दिखने में 24 घंटे तक लग सकते हैं.

  1. Blogger में साइन इन करें.
  2. आपको जिस ब्लॉग की जांच करनी है उस पर क्लिक करें.
  3. मेन्यू में जाकर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. "बुनियादी" में जाकर, Google Analytics मेज़रमेंट पर क्लिक करें.
  5. अपना Analytics "G-" आईडी डालें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
12851798548625069253
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
74