आप अपनी ब्लॉग पोस्ट में फ़ोटो, वीडियो, और अन्य इमेज जोड़ सकते हैं. जब आप अपने ब्लॉग में इमेज जोड़ते हैं, तो वे Google Album Archive में सेव हो जाती हैं.
Blogger की कॉपीराइट नीति के मुताबिक, आप इस तरह का काॅन्टेंट नहीं जोड़ सकते:
- किसी व्यक्ति का होस्ट किया गया कॉन्टेंट, जिसे जोड़ने के लिए उसकी सहमति न मिली हो.
- कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट, जिसे जोड़ने की अनुमति न ली गई हो.
- ऐसा कॉन्टेंट जो Blogger के कॉन्टेंट की नीति का उल्लंघन करता हो.
ब्लॉग पोस्ट में इमेज जोड़ना
Blogger पर अपलोड की गई इमेज, वेब के हिसाब से कंप्रेस और ऑप्टिमाइज़ की जा सकती हैं. इस वजह से, ब्लॉग पढ़ने वाले लोगों का कम डेटा खर्च होता है और कॉन्टेंट लोड होने में कम समय लगता है. ये इमेज आपके Google स्टोरेज कोटे में शामिल नहीं होती हैं. फ़िलहाल, ऐसा कोई तरीका नहीं है जिसका इस्तेमाल करके Blogger पर बड़े साइज़ वाली इमेज, ओरिजनल क्वालिटी में सेव की जा सकें.
अपनी ब्लॉग पोस्ट में कोई इमेज जोड़ने के लिए:
- Blogger में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
- उस पोस्ट पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं या नई पोस्ट बनाएं.
- सबसे ऊपर, इमेज जोड़ें पर क्लिक करें.
- चुनें कि आप कहां से इमेज अपलोड करना चाहते हैं.
- एक या एक से ज़्यादा इमेज चुनें और जोड़ें पर क्लिक करें.
- इमेज जोड़ने के बाद उसका साइज़, कैप्शन या अलाइनमेंट बदलने के लिए, इमेज पर क्लिक करें.
इमेज प्रबंधित करना
ओवरले में इमेज को खोलने से रोकनालाइटबॉक्स की मदद से, आपके ब्लॉग में मौजूद इमेज अपने-आप एक बड़े ओवरले में खुलती हैं. अगर आप लाइटबॉक्स में इमेज नहीं खोलना चाहते हैं, तो:
- Blogger में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
- "पोस्ट" में जाकर, इमेज लाइटबॉक्स को बंद करें.
अपनी ब्लॉग पोस्ट में कोई वीडियो जोड़ना
- Blogger में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
- उस पोस्ट पर क्लिक करें जिसमें आप वीडियो जोड़ना चाहते हैं.
-
सबसे ऊपर, वीडियो जोड़ें पर क्लिक करें.
-
आप अपने कंप्यूटर से वीडियो अपलोड कर सकते हैं या YouTube से कोई वीडियो चुन सकते हैं.
-
- वीडियो चुनें और जोड़ें पर क्लिक करें.
वीडियो प्रबंधित करना
- अगर आप किसी ब्लॉग के मालिक हैं: आप अपने ब्लॉग पर अपलोड किए गए सभी वीडियो देख सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं, और उन्हें मिटा सकते हैं.
- अगर आप किसी ब्लॉग के लेखक हैं: आप अपने ब्लॉग पर अपलोड किए गए वीडियो को देख सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं, और मिटा सकते हैं.
किसी वीडियो को डाउनलोड करने या मिटाने के लिए:
- Blogger में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर बाईं ओर, कोई ब्लॉग चुनें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, सेटिंग पर क्लिक करें.
- "ब्लॉग प्रबंधित करें" में जाकर, आपके ब्लॉग के वीडियो पर क्लिक करें.
- अपनी वीडियो लाइब्रेरी से कोई वीडियो चुनें.
- उसे मिटाने के लिए: मिटाएं पर क्लिक करें.
- उसे डाउनलोड करने के लिए: डाउनलोड करें पर क्लिक करें.
इमेज और वीडियो से जुड़ी समस्याएं ठीक करना
अगर आपको अपने ब्लॉग पर इमेज या वीडियो अपलोड करने में समस्याएं आ रही हैं, तो यह तरीका आज़माएं:
- कैश मेमोरी और कुकी मिटाएं.
- पॉप-अप ब्लॉकर को बंद करें या ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर, Blogger.com के पॉप-अप को अनुमति दें.
- अपने ब्राउज़र पर इंस्टॉल किए गए सभी प्लग इन बंद करें.
- पक्का करें कि आपने अपने ब्राउज़र का नया वर्शन इंस्टॉल कर लिया हो.