अनुवादक मोड इस्तेमाल करके, बातचीत का अनुवाद पाना

अगर आपकी बातचीत किसी ऐसे व्यक्ति के साथ हो रही है जो आपकी भाषा नहीं बोलता, तो इस बातचीत का अनुवाद करने के लिए Google Assistant की मदद ली जा सकती है।

किन भाषाओं के लिए, अनुवादक मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है यह आपके डिवाइस पर निर्भर करता है। अनुवादक मोड का इस्तेमाल शुरू करने के बाद, Google Assistant से और भी भाषाओं में अनुवाद करने के लिए कहा जा सकता है।

इन डिवाइसों का इस्तेमाल किया जा सकता है

  • सभी Google Home स्पीकर
  • वे स्पीकर जिनमें Google Assistant पहले से मौजूद हो
  • सभी स्मार्ट डिसप्ले
  • स्मार्ट घड़ियाँ
  • मोबाइल फ़ोन और टैबलेट

वे भाषाएँ जिनमें अनुवाद किया जा सकता है

अनुवादक मोड की भाषाएँ: फ़ोन और टैबलेट के लिए

Google Assistant को, इनमें से किसी भी भाषा में अनुवाद करने के लिए कहा जा सकता है:

  • ऐरबिक
  • बांग्ला
  • बल्गेरियन
  • बर्मीज़
  • कैंबोडियन (इसे ख्मेर भी कहा जाता है)
  • कैटलैन
  • चेक
  • डैनिश
  • डच
  • अंग्रेज़ी
  • एस्तोनियन
  • फ़िलिपीनो (टैगालॉग)
  • फ़िनिश
  • फ़्रेंच
  • जर्मन
  • ग्रीक
  • गुजराती
  • हिन्दी
  • हंगेरियन
  • इंडोनेशियन
  • इटैलियन
  • जैपनीज़
  • जावानीज़
  • कन्नड़
  • कोरियन
  • लैटवियन
  • मलयालम
  • मराठी
  • नेपाली
  • मैंडरिन
  • नॉर्वेजियन
  • पोलिश
  • पॉर्चगीज़
  • रोमेनियन
  • रशियन
  • सर्बियन
  • सिंहला
  • स्लोवाक
  • स्पैनिश
  • सूडानी
  • स्वीडिश
  • तमिल
  • तेलुगु
  • थाई
  • टर्किश
  • यूक्रेनियन
  • उर्दू
  • वियतनामीज़
अनुवादक मोड की भाषाएँ: स्पीकर, स्मार्ट डिसप्ले, और स्मार्ट घड़ियों के लिए

Google Assistant को, इनमें से किसी भी भाषा में अनुवाद करने के लिए कहा जा सकता है:

  • ऐरबिक
  • बल्गेरियन
  • कैटलैन
  • चेक
  • डैनिश
  • डच
  • अंग्रेज़ी
  • फ़िलिपीनो (टैगालॉग)
  • फ़िनिश
  • फ़्रेंच
  • जर्मन
  • ग्रीक
  • हिन्दी
  • हंगेरियन
  • इंडोनेशियन
  • इटैलियन
  • जैपनीज़
  • कोरियन
  • मैंडरिन
  • नॉर्वेजियन
  • पोलिश
  • पॉर्चगीज़
  • रोमेनियन
  • रशियन
  • सर्बियन
  • स्लोवाक
  • स्पैनिश
  • स्वीडिश
  • थाई
  • टर्किश
  • यूक्रेनियन
  • वियतनामीज़

बातचीत का अनुवाद करना

  1. "Ok Google..." कहें
  2. कोई निर्देश दें, जैसे:
    • "...मेरे लिए, इटैलियन में अनुवाद करो"
    • "...पोलिश से डच में अनुवाद करो"
    • "...चाइनीज़ में अनुवाद करो"
    • "...अनुवादक मोड चालू करो"
  3. अगर आपने अनुवाद के लिए भाषाओं को नहीं चुना है, तो पहले अपनी पसंद की भाषाएँ चुनें।
  4. अनुवाद के संकेत वाली आवाज़ सुनाई देने पर, चुनी गई किसी भी भाषा में बोलना शुरू करें। अनुवादक मोड पर आपको मैन्युअल रूप से एक भाषा से दूसरी भाषा में जाने की ज़रूरत नहीं होती।

स्मार्ट डिसप्ले पर आपको बातचीत का अनुवाद दिखाई और सुनाई देगा।

अनुवादक मोड का इस्तेमाल बंद करने के लिए, ऐसा कहें:

  • "बंद करो"
  • "छोड़ो"
  • "बाहर निकलो"

स्मार्ट डिसप्ले पर, बाएँ से दाएँ स्वाइप करके भी अनुवादक मोड को बंद किया जा सकता है।

अनुवादक मोड की समस्याएँ ठीक करना

अनुवादक मोड चालू नहीं हो रहा है

पहला चरण: देखें कि आप अनुवाद करने के लिए क्या निर्देश दे रहे हैं

पक्का करें कि अनुवादक मोड का इस्तेमाल करने के लिए ऊपर दिए गए निर्देशों में से कोई एक निर्देश दिया जा रहा हो

इन निर्देशों से अनुवादक मोड चालू नहीं होगा:

  • [language] बोलो।
  • क्या तुम [language] बोल सकती हो?
  • [language] में अनुवाद करो।

दूसरा चरण: देख लें कि आपके डिवाइस में अनुवादक मोड उपलब्ध है या नहीं

अनुवादक मोड, ऐसे कुछ स्पीकर के साथ काम नहीं करता जिन्हें Google ने नहीं बनाया है। डिवाइस बनाने वाली कंपनी से पता करें कि अनुवादक मोड आपके डिवाइस पर काम करता है या नहीं।

अनुवादक आपको नहीं समझ पा रहा है

पहला तरीक़ा: अनुवाद के संकेत वाली आवाज़ का इंतज़ार करें

हर बोले गए अनुवाद के बाद आपको एक आवाज़ सुनाई देगी। आवाज़ का संकेत मिलने से पहले बोलने पर हो सकता है कि आपका डिवाइस पूरी बात न सुन पाए।

दूसरा तरीक़ा: पक्का करें कि आपका डिवाइस आपको सुने

अपने डिवाइस के नज़दीक ही रहें और ध्यान रखें कि आपके आस-पास कोई और बातचीत न कर रहा हो।

अनुवादक आपकी कही बात का अनुवाद नहीं कर रहा

पहला तरीक़ा: साफ़-साफ़ बोलें

साफ़-साफ़ बोलें और ध्यान रखें कि आपके आस-पास कोई और बातचीत न कर रहा हो, ताकि आपका डिवाइस समझ सके कि आप किस भाषा में बात कर रहे हैं।

दूसरा तरीक़ा: सही उच्चारण करें

अगर आप ऐसी दो भाषाओं के बीच अनुवाद करना चाहते हैं जिनमें एक जैसे शब्द हों, तो शायद आपके डिवाइस को पता न चल सके कि आप किस भाषा में बात कर रहे हैं।

उदाहरण के लिए, अगर आप "bueno" का स्पैनिश से अंग्रेज़ी में अनुवाद करना चाहते हैं, लेकिन अंग्रेज़ी शैली में उच्चारण करते हैं, तो शायद आपका डिवाइस इसके बजाय अंग्रेज़ी से स्पैनिश में अनुवाद करे। इस स्थिति में आपको स्पैनिश शब्द - "bueno" सुनाई देगा - न कि अंग्रेज़ी का शब्द "good" जो आप सुनना चाहते थे।

अनुवादक मोड बंद नहीं हो रहा

अंग्रेज़ी या जिस भाषा में आप अनुवाद कर रहे हैं उसका इस्तेमाल करके, अनुवादक मोड को बंद करने के लिए ऊपर दिए गए निर्देशों में से कोई निर्देश आज़माकर देखें।

अगर आपका डिवाइस अनुवादक मोड को बंद करने के बजाय आपके निर्देश का अनुवाद कर रहा है, तो कोई दूसरा निर्देश दें।

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8881633772228007783
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false